एक्सप्लोरर
Advertisement
BLOG: एक जैसे क्यों लगते हैं फिल्मों में सलमान और क्रिकेट में डीविलियर्स?
आप फिल्मइंडस्ट्री के ‘खानों’ के बारे में बात कीजिए. कोई कहेगा कि आमिर खान बहुत ‘इंटेंस’ अभिनेता हैं. कोई कहेगा कि शाहरूख का रोमांटिक सीन्स में जवाब नहीं.
आप फिल्मइंडस्ट्री के ‘खानों’ के बारे में बात कीजिए. कोई कहेगा कि आमिर खान बहुत ‘इंटेंस’ अभिनेता हैं. कोई कहेगा कि शाहरूख का रोमांटिक सीन्स में जवाब नहीं. किसी को आमिर खान की फिल्मों का ‘सब्जेक्ट’ पसंद है तो कोई शाहरूख खान के ‘औरा’ यानी आभामंडल का दीवाना है. लेकिन इन सबसे अलग इमेज है सलमान खान की. उन्हें फिल्मी दुनिया ‘भाई’ बुलाती है. फिल्म का सब्जेक्ट कुछ भी हो, सलमान खान अपने नाम पर चलते हैं. उनके डांस स्टेप्स तहलका मचाते हैं. वो फिल्म इंडस्ट्री में कईयों की दुकान ‘बना’ और ‘बिगाड़’ चुके हैं. सलमान का होना फिल्म के हिट होने की गारंटी है.
कुछ ऐसा ही हाल क्रिकेट में एबी डीविलियर्स का है. आप विराट कोहली के फैन हो सकते हैं. क्रिस गेल या शेन वॉटसन की बल्लेबाजी का लुत्फ उठा सकते हैं. खिलाड़ियों की तकनीक पर बात कर सकते हैं. मैच में उनके तनाव लेने या देने की क्षमता पर बात कर सकते हैं. लेकिन क्रिकेट की हर बहस उस दिन बेमानी लगने लगती है जिस दिन एबी डीविलियर्स का बल्ला चलता है.
एब्राहम बेंजामिन डी विलियर्स यूं तो एबी के नाम से मशहूर हैं लेकिन जब इनका बल्ला चलता है कि क्रिकेट की सारी ‘एबीसीडी’ दिखाई देने लगती है. शनिवार को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ एबी डीविलियर्स ने यही कारनामा किया है. ये भी जानना जरूरी है कि एक वक्त पर एबी खुद भी दिल्ली की टीम का हिस्सा हुआ करते थे.
बाकी बल्लेबाजों से क्यों अलग हैं एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स ने शनिवार को 39 गेंद पर 90 रन बनाए. उनकी इस पारी में 10 चौके और 5 छक्के शामिल हैं. एबी डीविलियर्स ने ऑफ साइड में 30 जबकि ऑन साइड में 60 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में मिड ऑफ, कवर के मुकाबले ऑन साइड में स्क्वायर लेग की दिशा में जमकर रन बरसाए. स्कवायर लेग पर उन्होंने 45 रन बटोरे. उनका सबसे ‘इफेक्टिव’ शॉट रहा फ्लिक, जिससे उन्होंने 3 चौके लगाए. साथ ही उन्होंने अपने सबसे ‘इफेक्टिव शॉट’ का इस्तेमाल कई बार स्ट्राइक रोटेट करने के लिए किया.
विराट कोहली पारी के ग्यारहवें ओवर में आउट हो गए थे. इसके बाद उन्होंने तसल्ली से एबी डीविलियर्स की बल्लेबाजी देखी. इधर डीविलियर्स के बल्ले से शॉट निकलते थे और उधर विराट कोहली का चेहरा खिल जाता था. ये एबी डीविलियर्स की शानदार बल्लेबाजी ही है जिसकी बदौलत उन्होंने अपनी पहचान 360 डिग्री वाले बल्लेबाज की बनाई है. उनके बारे में कहा जाता है कि वो मैदान के किसी भी हिस्से में मनचाहा शॉट लगा सकते हैं. इसीलिए उन्हें मौजूदा दौर के सबसे आक्रामक और मैच विनर बल्लेबाजों में गिना जाता है.
आईपीएल में शानदार हैं एबी डीविलियर्स के रिकॉर्ड
एबी डीविलियर्स ने अब तक दो टीमों की तरफ से आईपीएल खेला है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से पहले वो दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का ही हिस्सा थे. शुरूआती तीन सीजन के बाद उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 1.1 मिलियन डॉलर की कीमत में खरीदा था. तब से लेकर अब तक वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का अहम हिस्सा हैं. अपने आईपीएल करियर में एबी डीविलियर्स ने अब तक 134 मैच खेले हैं. इन 134 मैचों में उनके नाम 3685 रन हैं. इसमें 3 शतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं. नॉट आउट 133 रनों का स्कोर उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उनका स्ट्राइक रेट करीब 150 का है.
स्ट्राइक रेट और एवरेज दोनों मामले में वो टीम के कप्तान विराट कोहली से बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं. इस आईपीएल सीजन में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में वो शनिवार की पारी के बाद टॉप-5 बल्लेबाजों में शुमार हो चुके हैं. इस आईपीएल में उन्होंने अब तक 5 मैचों में 212 रन बनाए हैं. उनका एवरेज 53 रनों का है और स्ट्राइक रेट करीब 174 की. ये तय है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का आईपीएल में भविष्य मिस्टर 360 की बल्लेबाजी पर ही टिका हुआ है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, Blog और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Blog
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
क्रिकेट
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion