BLOG: 2018 की इकलौती टीम जो अब तक एक भी मैच नहीं हारी
आईपीएल में सभी टीमें 14-14 लीग मैच खेलती हैं. इस लिहाज से देखा जाए तो सभी टीमें अपने कोटे के लगभग एक चौथाई मैच खेल चुकी हैं. दिलचस्प बात ये है कि इसमें सनराइजर्स हैदराबाद इकलौती टीम है जिसे कोई हरा नहीं पाया है.
आईपीएल में सभी टीमें 14-14 लीग मैच खेलती हैं. इस लिहाज से देखा जाए तो सभी टीमें अपने कोटे के लगभग एक चौथाई मैच खेल चुकी हैं. दिलचस्प बात ये है कि इसमें सनराइजर्स हैदराबाद इकलौती टीम है जिसे कोई हरा नहीं पाया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस को अपने घरेलू मैदान पर हराया. इसके बाद उसने कोलकाता नाइट राइडर्स को उसी के घर में जाकर मात दी. आज सनराइजर्स हैदराबाद को मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैदान में उतरना है.
किंग्स इलेवन पंजाब भी इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. अब तक खेले गए 3 मैचों में 2 मैच उसने जीते हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आज का मैच इसलिए अहम है क्योंकि अगर आज का मैच वो जीत लेती हैं तो फिर टॉप-4 में पहुंचने के लिए उसका दावा सबसे मजबूत हो जाएगा. यूं तो आईपीएल में आखिरी मैच तक उलटफेर होता रहता है, लेकिन अगर 14 में से 4 मैच कोई टीम लगातार जीत जाए तो फिर उसके टॉप-4 में रहने की संभावना 90 फीसदी से ज्यादा ही होती है. अमूमन टॉप 4 में पहुंचने के लिए टीमों को 8 मैच जीतने होते हैं. आज की जीत हैदराबाद के लिए समीकरण बिल्कुल सीधे कर देगी, उसे अगले 10 मैचों में अगर पांच भी जीत लिए तो उसका टॉप-4 में रहना तय होगा.
अब तक हैदराबाद ने कनविंसिग जीत दर्ज की है हैदराबाद ने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट के बड़े अंतर से हराया था. वो भी सिर्फ 15.5 ओवर में. हैदराबाद के गेंदबाजों ने राजस्थान रॉयल्स को सिर्फ 125 रन ही बनाने दिए थे. दूसरे मैच में मुकाबला बड़ा रोमांचक था. मुंबई इंडियंस के खिलाफ उसे आखिरी गेंद पर जीत मिली थी. तीसरे मैच में हैदराबाद ने फिर बड़ी जीत दर्ज की. इस बार उसने कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से हराया था. मैच में अभी 1 ओवर का खेल बाकी भी था.
वॉर्नर की गैरमौजूदगी के बावजूद चमकते सितारे डेविड वॉर्नर पर लगे प्रतिबंध की वजह से वो इस सीजन में टीम के साथ नहीं हैं. वॉर्नर पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गेंद के साथ छेड़छाड़ के बाद एक साल का बैन लग गया था. वॉर्नर हैदराबाद की टीम के स्टार खिलाड़ी रहे हैं. इस बात का डर था कि डेविड वॉर्नर के ना होने का असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ेगा, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में भी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. टीम के स्पिनर शाकिब-अल-हसन और राशिद खान कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. राशिद खान ने मुंबई के खिलाफ मैच में 18 डॉट गेंदें फेंकी थी. जिसकी वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच भी दिया गया था. अब तक खेले गए 3 मैचों में उन्होंने सिर्फ 67 रन दिए हैं. सीजन में वो अब तक के सबसे इकॉनमिकल गेंदबाज साबित हुए हैं. वो सीजन में इकलौते गेंदबाज हैं जिनकी इकॉनमी 6 से भी कम की है. राशिद ने अब तक खेले मैचों में 5.58 की इकॉनमी से रन दिए हैं. उनके स्पिन जोड़ीदार शाकिब-अल-हसन अं
तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लंबा अनुभव रखते हैं जो सनराइजर्स हैदराबाद के काम आ रहा है. उन्होंने अब तक 3 मैचों में 5 विकेट लिए हैं. सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में वो टॉप-10 में शामिल हैं.तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में भुवनेश्वर कुमार हैं. भुवनेश्वर कुमार आईपीएल की ही देन हैं. अब वो अपना तजुर्बा वापस आईपीएल में अपनी टीम को दे रहे हैं. शिखर धवन भी बतौर बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने अब तक 3 मैचों मंद 130 रन बनाए हैं. सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में वो टॉप-10 में शामिल हैं. मनीष पांडे और दीपक हुडा के तौर पर हैदराबाद की टीम में दो ऐसे बल्लेबाज हैं जो जरूरत पड़ने पर बड़े शॉट्स लगा सकते हैं.
पिछले दो सीजन में भी चमकी थी टीम सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 2016 और 2017 में भी शानदार प्रदर्शन कर चुकी है. 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर खिताब जीता था. डेविड वॉर्नर तक टीम के कप्तान हुआ करते थे. सनराइजर्स हैदराबाद ने बैंगलोर को 209 रनों का लक्ष्य दिया था. बैंगलोर की टीम 200 रन ही बना पाई थी. पिछले सीजन में भी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉप-4 में जगह बनाई थी. उसने चौथी पायदान पर टूर्नामेंट ‘फिनिश’ किया था.