BLOG: विराट कोहली से पूछी जाएगी मोईन अली से गेंदबाजी ना कराने की वजह
शुक्रवार को विराट कोहली की किस्मत तो बदली लेकिन उनकी टीम की नहीं. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में आरसीबी को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
शुक्रवार को विराट कोहली की किस्मत तो बदली लेकिन उनकी टीम की नहीं. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में आरसीबी को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 205 रनों का लक्ष्य दिया था. ये लक्ष्य कोलकाता की टीम 19.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने 13 गेंदों पर 48 रन बनाए. इसमें 7 छक्के शामिल थे.
कोलकाता को जीत के लिए आखिरी दो ओवरों में 30 रनों की जरूरत थी. ऐसे मुश्किल लक्ष्य में एक बार फिर रसेल की विस्फोटक पारी काम आई. उन्होंने टिम सउदी के एक ओवर में ही 29 रन बटोरे. टिम सउदी के इस ओवर में आंद्रे रसेल ने 4 छक्के और 1 चौका लगाया. ये टिम सउदी का इस सीजन में पहला मैच था और वो पारी का 19वां ओवर फेंकने आए थे. इसके बाद आखिरी ओवर में जीत हासिल करना महज औपचारिकता रह गई थी. 2019 सीजन में ये पहला मौका था जब आरसीबी ने 200 रनों का स्कोर पार किया था. बावजूद इसके जीत उनसे दूर ही रही. इस हार के बाद कप्तान विराट कोहली से सबसे बड़ा सवाल यही किया जाएगा कि उन्होंने मोईन अली से एक भी ओवर गेंदबाजी क्यों नहीं करवाई.
मोईन अली से गेंदबाजी क्यों नहीं कराई
विराट कोहली की टीम में बतौर स्पिनर यजुवेंद्र चहल, मोईन अली और पवन नेगी शामिल थे. चहल ने 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट लिया. नेगी ने 3.1 ओवर में सिर्फ 21 रन ही खर्च किए. उन्होंने क्रिस लिन और रॉबिन उथप्पा का कीमती विकेट भी लिया. कोलकाता की तरफ से भी पीयूष चावला, कुलदीप यादव और सुनील नारायण ने किफायती गेंदबाजी की थी. नारायण ने 4 ओवर में 30, कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 31 और पीयूष चावला ने 32 रन दिए थे.