BLOG: जब एबी डीविलियर्स चलते हैं तो वाकई मैदान में तूफान आता है
रनों की बारिश, मैदान में तूफान जैसी बातें अब सिर्फ उपमाएं नहीं रही. एबी डीविलियर्स की बल्लेबाजी देखकर ये उपमाएं और तुलनाएं सौ फीसदी सही लगने लगती हैं.
रनों की बारिश, मैदान में तूफान जैसी बातें अब सिर्फ उपमाएं नहीं रही. एबी डीविलियर्स की बल्लेबाजी देखकर ये उपमाएं और तुलनाएं सौ फीसदी सही लगने लगती हैं. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में बुद्धवार को एबी डीविलियर्स ने एक बार फिर इसी अंदाज में बल्लेबाजी की. 44 गेंद पर 82 रनों की उनकी पारी की बदौलत आरसीबी एक बार फिर 200 रनों के पार पहुंचा. जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब 185 रन ही जोड़ पाई. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ये मैच 17 रनों से जीता. इस सीजन में पहले 6 मैच लगातार हारने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर जीत की हैट्रिक भी लगाई.
पिछले तीनों मैच आरसीबी ने आखिरी ओवर में जीते हैं. जिसमें उन्होंने आखिरी ओवर में 24, 26 और 27 रन को डिफेंड किया है. दिलचस्प बात ये भी है कि पिछले तीन मैचों में मिली जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम एक बार फिर प्लेऑफ की रेस में दौड़ने को तैयार है. हालांकि शुरूआती दौर में वो इतना पिछड़ चुकी है कि उसका प्लेऑफ में पहुंचना किसी करिश्मे जैसा ही होगा. चलिए वापस लौटते हैं एबी डीविलियर्स की बल्लेबाजी पर. इस सीजन में एबी डीविलियर्स अब अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने अब तक 10 मैचों में 414 रन बनाए हैं. इसमें 5 अर्धशतक शामिल है. एबी डीविलियर्स का स्ट्राइक रेट 158.01 का है.
एबी के ये आंकड़े जानना है जरूरी
डीविलियर्स को अपने घरेलू मैदान से कुछ ज्यादा ही प्यार है. बंगलुरू में खेली गई पिछली 8 पारियों में उन्होंने छठी बार पचास से ज्यादा का स्कोर बनाया है. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के आखिरी पांच ओवरों में उनकी धुंआधार बल्लेबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 80 रन बनाए. इसमें 46 रन डीविलियर्स के थे. वो भी सिर्फ 15 गेंद पर. उनकी इसी तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत आईपीएल के इतिहास में आखिरी दो ओवर में सबसे ज्यादा रन बनने का रिकॉर्ड भी टूटा.