राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हार का सामना करना पड़ा. ये आरसीबी की लगातार चौथी हार है. प्वाइंट टेबल में वो आखिरी पायदान पर है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इकलौती टीम है जिसे इस सीजन में अब तक एक भी जीत नहीं नसीब हुई है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य रखा था. जो राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. राजस्थान के लिए जोस बटलर ने शानदार 59 रन बनाए.
इन चार मैचों में लगातार हार की बड़ी वजह विराट कोहली की फॉर्म भी है. अब तक खेले गए चार मैचों में उन्होंने सिर्फ 78 रन बनाए हैं. बंगलुरू की टीम बल्लेबाजी में पूरी तरह विराट कोहली और एबी डिविलियर्स पर ही निर्भर करती है. चिंता की बात ये है कि स्पिनर्स के खिलाफ विराट कोहली की असहजता खुलकर सामने आ रही है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी विराट कोहली का विकेट स्पिनर श्रेयस गोपाल ने लिया. 25 साल के श्रेयस गोपाल की गुगली को विराट कोहली बिल्कुल ही नहीं समझ पाए. वो कवर ड्राइव करने की कोशिश कर रहे थे और क्लीन बोल्ड हुए.
आउट होने से पहले विराट कोहली ने 25 गेंद पर 23 रन बनाए. आईपीएल के इस सीजन में ये दूसरा मौका है जब विराट कोहली स्पिन गेंदबाज के खिलाफ अपना विकेट गंवाकर लौटे हों. इससे पहले सीजन के पहले मैच में विराट कोहली को हरभजन सिंह ने आउट किया था. उस मैच में विराट कोहली ने सिर्फ 6 रन बनाकर हरभजन सिंह की गेंद पर रवींद्र जडेजा को कैच थमा दिया था.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया सीरीज में भी दिखी थी कमजोरी
ऐसा नहीं कि स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ विराट कोहली की ये परेशानी नई हो. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी-20 और वनडे सीरीज में भी विराट कोहली स्पिन गेंदबाज के खिलाफ असहज थे. एडम जैंपा ने टी-20 और वनडे मैचों में मिलाकर तीन बार विराट कोहली का विकेट लिया था. इसमें भी एक बार विराट कोहली बोल्ड हुए थे. किसी भी बल्लेबाज के लिए बोल्ड होना सबसे ज्यादा फिक्र की बात होती है. इससे पता चलता है कि बल्लेबाज गेंद की लाइन को सही तरीके से ‘जज’ नहीं कर पा रहा.
वो बल्लेबाज अगर विराट कोहली हों तो फिक्र और बढ़ जाती है. ये बताने की जरूरत ही नहीं है कि विराट कोहली का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इस वक्त क्या कद है. एडम जैंपा उनके सामने अनुभव के मामले में कुछ भी नहीं हैं. लेकिन तकनीकों के सहारे बड़े से बड़े बल्लेबाज की तकनीक को देखकर गेंदबाज रणनीति बना ही लेते हैं. जो काम इस वक्त दुनिया भर के स्पिनर्स विराट कोहली के खिलाफ करते हैं.
विरोधी टीमों में नोटिस हुई है विराट की ये कमजोरी
भारतीय टीम का पिछले साल का इंग्लैंड दौरा याद कीजिए. वनडे सीरीज के तीनों मैच में विराट कोहली को स्पिन गेंदबाजों ने आउट किया था. इसमें से दो दफा आदिल रशीद को ये कामयाबी मिली थी. इसी बात से प्रेरित होकर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट से दूरी रखने वाले आदिल रशीद को टेस्ट टीम में भी जगह दी थी. आदिल रशीद ने टेस्ट मैचों में भी विराट कोहली को काफी परेशान किया था. पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली का विकेट उन्होंने ही झटका था. हालांकि तब तक विराट कोहली अपना शतक बना चुके थे.
तीसरे टेस्ट मैच में आदिल रशीद ने जब विराट कोहली को आउट किया तो वो 97 रन पर खेल रहे थे. महज 3 रन से विराट कोहली अपने शतर से चूक गए थे. आप और इतिहास खंगालेंगे तो और भी ऐसे किस्से मिलेंगे जब स्पिन गेंदबाजों ने विराट कोहली को अच्छा खासा परेशान किया हो. अभी ये बात चिंता को और ज्यादा इसलिए बढ़ा रही है क्योंकि आईपीएल के बाद टीम इंडिया को विश्व कप खेलना है. इंग्लैंड की पिचें उस मौसम में स्पिन गेंदबाजों के लिए अनुकूल होंगी. ऐसे में अगर टीम इंडिया का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज कमजोर पड़ा तो मुसीबत बढती चली जाएगी.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BLOG: स्पिनर्स के आगे लगातार घुटने क्यों टेक रहे हैं विराट कोहली
शिवेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ खेल पत्रकार
Updated at:
03 Apr 2019 03:55 PM (IST)
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हार का सामना करना पड़ा. ये आरसीबी की लगातार चौथी हार है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -