एक्सप्लोरर
Advertisement
BLOG: ‘डेथ ओवर’ की दिक्कत क्यों नहीं छोड़ रही विराट कोहली का पीछा
मुंबई इंडियंस के खिलाफ नो-बॉल तो खैर विराट कोहली को भारी पड़ी ही वो आखिरी 30 रन भी भारी पड़े जो आखिरी के दो ओवरों में पड़े.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ नो-बॉल तो खैर विराट कोहली को भारी पड़ी ही वो आखिरी 30 रन भी भारी पड़े जो आखिरी के दो ओवरों में पड़े. यजुवेंद्र चहल के शानदार स्पेल के बाद मुंबई इंडियंस की टीम के रनों की रफ्तार पर लगाम लग गई थी. चहल के ओवर के साथ ही आरसीबी ने जब 16वें ओवर की गेंदबाजी खत्म की तब मुंबई इंडियंस के स्कोरबोर्ड पर 145 रन थे और उनके पांच विकेट आउट हो चुके थे. 16वें ओवर में चहल ने सिर्फ 6 रन दिए थे. इसके बाद 17वें ओवर में उमेश यादव ने सिर्फ 2 रन दिए. यानि 17 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर था 147 रन.
इसके बाद अगले तीन ओवर में आरसीबी के गेंदबाजों ने 40 रन लुटा दिए. मोहम्मद सिराज ने 18वें ओवर में 10 रन दिए. नवदीप सैनी ने 19वें ओवर में 15 रन दिए. मोहम्मद सिराज ने आखिरी ओवर में फिर 15 रन दिए. आखिरी के तीन ओवरों में मुंबई की तरफ से हार्दिक पांड्या ने जबरदस्त बल्लेबाजी की. उन्होंने सिर्फ 14 गेंद पर 32 रन बनाए. इसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल हैं. 188 रनों का ये लक्ष्य विराट कोहली की टीम पर भारी पड़ा और उनकी टीम 6 रन से मैच हार गई. इसके साथ ही एक बार फिर ये बहस सामने आई कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ‘डेथ ओवर’ में इतनी गलतियां कैसे कर जाती है. पिछले सीजन से पीछा नहीं छोड़ रहा ‘डेथ ओवर’ का भूत पिछले सीजन यानि 2018 के कुछ लीग मैचों को आपको याद दिलाते हैं. विराट कोहली की आरसीबी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में 175 रन डिफेंड कर रही थी और 17वें और 18वें ओवर में 14-14 रन दे दिए थे. इसके अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में आरसीबी ने 206 रनों का लक्ष्य दिया था. 200 रनों के पार का स्कोर किसी भी पिच पर ‘चेज’ करना आसान नहीं होता. लेकिन 18वें ओवर में कोरे एंडरसन ने 15 रन दिए. 19वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने 14 रन दिए. इसके बाद भी आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे. आखिरी ओवर एंडरसन ने किया और चौथी ही गेंद पर धोनी ने छक्का लगाकर चेन्नई को जीत दिला दी. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 15वें ओवर के खत्म होने तक राजस्थान का स्कोर 129 रन पर तीन विकेट था. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजों ने 16वें ओवर में 13 रन, 17वें ओवर में 15 रन, 18वें ओवर में 16 रन और 19वें ओवर में 17 रन दे दिए. हद तो तब हो गई थी जब 20वें ओवर में उमेश यादव ने 27 रन दे दिए. यानि आखिरी के पांच ओवरों में विराट कोहली के गेंदबाजों ने 85 रन लुटाए थे. बंगलुरू के गेंदबाजों की कुछ ऐसी ही स्थिति मुंबई के बल्लेबाजों ने पिछले सीजन में भी की थी. मुंबई इंडियंस के खिलाफ लीग मैच में 16 ओवर के खत्म होने तक स्कोर 153 रन पर चार विकेट था. लेकिन 17वें ओवर में 13 रन, 18वें ओवर में 11 रन, 19वें ओवर में 15 रन और आखिरी ओवर में 21 रन लुटाकर बंगलुरू के गेंदबाजों ने मुंबई के स्कोर को 213 रन तक पहुंचा दिया. आखिरी चार ओवरो में 60 रन किसी भी टीम पर भारी पड़ते हैं. ये सभी मैच आरसीबी की टीम हार गई.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, Blog और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
प्रफुल्ल सारडाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion