एक्सप्लोरर

Corona Vaccine: सिर्फ तीन दिन में सिर झुकाने पर क्यों मजबूर हुआ 200 साल तक राज करने वाला 'बादशाह'?

यूनान के प्राचीनतम शहर एथेंस में जन्मे मशहूर दार्शनिक सुकरात ने सदियों पहले कहा था- "इस दुनिया में सम्मान के साथ जीने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है कि आप वो बनो, जो दूसरों को दिखाते हो." जिन अंग्रेजों ने तकरीबन दो सौ साल तक भारत पर राज किया, उसे हमारी सरकार ने अपने सिर्फ एक कदम से ही ये अहसास करा दिया कि अब ये भारत वो नहीं रहा, जो हर फरमान मानने के लिए खामोशी से तैयार हो जाए. अब ये 75 बरस का ऐसा जवान देश बन चुका है जो बोलने से पहले सोचता तो जरूर है लेकिन अगर एक बार कुछ बोल दिया, तो फिर उसे करके भी दिखाता है. यही किसी देश के आत्मसम्मान की सबसे बड़ी पहचान भी होती है. कोरोना वैक्सीन के मसले पर भारत ने ब्रिटेन के प्रति जो सख्त रुख अपनाया, उसके कारण ही इतने सालों में पहली बार ब्रितानी हुकूमत को भारत के आगे झुकना पड़ा. कहने को ये बात बहुत मामूली लग सकती है लेकिन अगर इसकी गहराई में जाएं तो कूटनीतिक लिहाज से भारत के लिए इसे एक बड़ी जीत के तौर पर ही देखा जाना चाहिए.

वैसे सच तो ये भी है कि अगर भारत ने भीगी बिल्ली बने रहने वाला ही रुख अपनाए रखा होता, तो कोई वजह ही नहीं थी कि ब्रिटेन इस मामले पर इतनी आसानी से झुक जाता. दरअसल, ब्रिटेन को ये अहसास ही नहीं था कि वैक्सीन को लेकर उसने भारत के लिए जो भेदभाव वाली नीति बनाई है, उसका इतना करारा जवाब भी उसे मिल सकता है. जवाब मिलने के बाद उसका वही हाल हुआ, जो अखाड़े की मिट्टी में कुश्ती लड़कर हार गए किसी तगड़े पहलवान का होता है. ब्रिटेन ने अब नरम रवैया अपनाते हुए अपने क्वारंटीन नियमों में बदलाव किया है. जिन भारतीयों को कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज लगी होगी, उन्हें अब क्वारंटीन नहीं रहना होगा. इसके अलावा, जिस वैक्सीन को ब्रिटिश सरकार ने मंजूरी दी है, उसकी दोनों डोज लेने वाले भारतीयों को भी क्वारंटीन में रहने की जरूरत नहीं होगी. ये नियम 11 अक्टूबर से वहां लागू हो जाएंगे, जो भारत से जाने वाले यात्रियों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है.

भारत में ब्रिटेन के राजदूत एलेक्स ऐलिस ने ट्वीट कर ब्रिटेन द्वारा यात्रा नियमों में किए गए बदलाव की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, ''भारत से ब्रिटेन जाने वाले भारतीयों के लिए कोई भी क्वारंटीन नियम लागू नहीं होगा. उन्हें कोविशील्ड या फिर यूके-अप्रूव्ड वैक्सीन लगी होनी चाहिए. यह नियम 11 अक्टूबर से लागू होंगे.'' इसके साथ ही ब्रिटेन सरकार ने भारत सरकार का धन्यवाद भी किया है. एलेक्स ने कहा, ''पिछले महीने से सहयोग के लिए भारत सरकार को धन्यवाद.''

हालांकि लोकतंत्र होने के बावजूद अभी भी राजशाही की खुमारी में मस्त ब्रिटेन की तरफ से ही ये सारा बवाल पैदा किया गया. उसने पहले तो भारत में निर्मित किसी भी वैक्सीन को मानने से ही इनकार कर दिया था. भारत की तरफ से सख्ती दिखाने के बाद इतना असर हुआ कि उसने कोविशील्ड टीके को अपनी अंतर्राष्ट्रीय ट्रेवल एडवाइजरी में मंजूरी दे दी लेकिन उसकी धूर्तता की हद देखिये कि इन टीकों की दोनों खुराक ले चुके भारत से वहां पहुंचने वाले लोगों पर उसने 10 दिन तक क्वारंटीन होने की पाबंदी को तब भी बरकरार रखा. ये तो ठीक ऐसा फैसला हुआ कि हम आपकी बात तो मान रहे हैं लेकिन फिर भी भारत से आने वाले लोगों को 10 दिन तक तो हमारी गुलामी झेलनी ही होगी.

ब्रिटेन का ये अड़ियल रुख तब भी जारी रहा, जबकि उनकी विदेश मंत्री लिज ट्रूस ने 21 सितंबर को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की थी और उस बातचीत में जयशंकर ने साफ इशारा कर दिया था कि अगर ये भेदभाव जारी रहा तो फिर भारत भी उसी हिसाब से जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फैसला आपका है, चाहें तो मानें, अन्यथा जो परेशानी हमारे नागरिकों को हो रही है, वही सब ब्रिटेन से भारत आने वाले लोगों को भी झेलनी होगी. तब लीज के पास भी कोई चारा नहीं था, सो वे आश्वासन देकर लौट गईं. लेकिन ब्रिटेन पहुंचकर वे अपनी सरकार के बनाए इस नए कानून में कोई बदलाव नहीं करवा सकीं. नतीजा ये हुआ कि भारत से ब्रिटेन जाने वाले लोगों के प्रति वहां की सरकार ने अपना रवैया जरा भी नहीं बदला और वैक्सीन की दो डोज ले चुके यात्रियों को वहां तब भी 10 दिन के लिए क्वारंटीन होना पड़ रहा था.

अब चूंकि अंग्रेज झूठी शान में रहते हुए अपने अहंकार को ही सबसे बड़ा हथियार मानते हैं तो इस पर चोट करना भी जरूरी था. भारत ने 'जैसे को तैसा' वाली अपनी प्राचीन नीति पर अमल किया और ब्रिटेन के खिलाफ जवाबी कदम उठाते हुए भारत की यात्रा करने वाले ब्रिटिश नागरिकों के लिए भी कोविड-19 को लेकर सख्ती बरतने का फैसला कर लिया. इसके मुताबिक 4 अक्टूबर से भारत आने वाले सभी ब्रिटिश नागरिकों को, चाहे उनकी वैक्सीन की स्थिति जो भी हो, इनका पालन करना अनिवार्य बना दिया गया. ब्रिटिश नागरिकों को भारत यात्रा के लिए प्रस्थान से 72 घंटे पहले तक की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट साथ रखने के अलावा भारत में उनके आगमन के बाद हवाईअड्डे पर ही उनकी कोविड-19 आरटीपीसीआर जांच को भो जरूरी कर दिया गया. इतना ही नहीं, भारत आगमन के बाद 8वें दिन उन्हें कोविड-19 आरटीपीसीआर जांच दोबारा करवाने की शर्त भी जोड़ दी गई. साथ ही सरकार ने बड़ा फैसला ये लिया कि वैक्सीन की दोनों डोज लगे होने के बावजूद ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों को 10 दिनों के लिए होम क्वारंटीन या उनके गंतव्य स्थान पर हर हाल में क्वारंटीन में ही रहना होगा.

दरअसल,ब्रिटेन में भले ही चुनाव होते हैं और सरकार भी लोगों के वोटों के दम पर ही चुनकर आती है लेकिन वहां राजशाही का अंत अभी भी नहीं हो पाया है. यही वो जड़ है, जो वहां पैदा होने वाले हर बच्चे के दिमाग में डाल दी जाती है कि भारत वो देश है, जिस पर हमने दो सौ साल तक राज किया था. ये एक तरह का 'सुपिरियरटी कॉम्लेक्स' है, जिस पर अगर हमारी सरकार ने अपना हथौड़ा नहीं चलाया होता, तो ब्रिटेन को न अपनी हैसियत पता लग पाती और न ही हमारी ताकत का अहसास हो पाता. दो सौ साल तक गुलामी की जिंदगी जीने वाला मुल्क अगर महज तीन दिन में ही अपने बादशाह को सिर झुकाने पर मजबूर कर दे तो इसे आप अपनी फतह नहीं तो और क्या मानेंगे?

नोट- उपरोक्त दिए गए विचार व आंकड़े लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. ये जरूरी नहीं कि एबीपी न्यूज ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

और देखें

ओपिनियन

Advertisement
Advertisement
Sat Apr 12, 6:09 am
नई दिल्ली
27.8°
बारिश: 0 mm    ह्यूमिडिटी: 56%   हवा: SSW 12 km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 3 आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर को भी मार गिराया
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 3 आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर को भी मार गिराया
कुल्लू में टूटा पुल, सीमेंट से लदे ट्रक का भार सह नहीं पाया, NH-305 पर यातायात बंद
कुल्लू में टूटा पुल, सीमेंट से लदे ट्रक का भार सह नहीं पाया, NH-305 पर यातायात बंद
चारू असोपा के पैसों की तंगी के दावों को Ex हसबैंड राजीव सेन ने बताया झूठा, सुष्मिता सेन के भाई बोले- 'वो क्रूज ट्रिप का खर्चा उठा सकती है'
'वो प्रॉपर्टी खरीद रही है,' चारू असोपा के पैसों की तंगी के दावों को एक्स हसबैंड ने बताया झूठा
PSL 2025: पीएसले के पहले मुकाबले में इस्लामाबाद ने लाहौर को रौंदा, ये रहा मैच का टर्निंग पॉइंट
PSL 2025 के पहले मुकाबले में इस्लामाबाद ने लाहौर को रौंदा, ये रहा मैच का टर्निंग पॉइंट
ABP Premium

वीडियोज

Kanhiya Kumar Exclusive: क्या कांग्रेस का नया CM चेहरा होंगे कन्हैया कुमार, देखिए विस्फोटक इंटरव्यूMumbai Attack: मुंबई अटैक की साजिश में तहव्वुर राणा और हेडली की बातचीत का खुलासाJammu Kashmir : किशतवाड़ा में सुरक्षाबलों ने दो आंतकियों को मार गिराया | ABP NEWSWest Bengal: वक्फ कानून के विरोध में प्रदर्शन हुआ हिंसक, 118 गिरफ्तार | ABP News

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 3 आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर को भी मार गिराया
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 3 आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर को भी मार गिराया
कुल्लू में टूटा पुल, सीमेंट से लदे ट्रक का भार सह नहीं पाया, NH-305 पर यातायात बंद
कुल्लू में टूटा पुल, सीमेंट से लदे ट्रक का भार सह नहीं पाया, NH-305 पर यातायात बंद
चारू असोपा के पैसों की तंगी के दावों को Ex हसबैंड राजीव सेन ने बताया झूठा, सुष्मिता सेन के भाई बोले- 'वो क्रूज ट्रिप का खर्चा उठा सकती है'
'वो प्रॉपर्टी खरीद रही है,' चारू असोपा के पैसों की तंगी के दावों को एक्स हसबैंड ने बताया झूठा
PSL 2025: पीएसले के पहले मुकाबले में इस्लामाबाद ने लाहौर को रौंदा, ये रहा मैच का टर्निंग पॉइंट
PSL 2025 के पहले मुकाबले में इस्लामाबाद ने लाहौर को रौंदा, ये रहा मैच का टर्निंग पॉइंट
पुतिन से मिले ट्रंप के दूत, सीजफायर को लेकर बताया प्लान; US राष्ट्रपति ने दिया कड़ा मैसेज
पुतिन से मिले ट्रंप के दूत, सीजफायर को लेकर बताया प्लान; US राष्ट्रपति ने दिया कड़ा मैसेज
जेल में कैदियों को कैसे हो जाता है HIV, जानें ऐसा होने के बाद क्या मिलती हैं सुविधाएं
जेल में कैदियों को कैसे हो जाता है HIV, जानें ऐसा होने के बाद क्या मिलती हैं सुविधाएं
जेएनयू छात्र संघ चुनाव की तारीखों का ऐलान, 25 अप्रैल को मतदान और 28 को आएंगे नतीजे
जेएनयू छात्र संघ चुनाव की तारीखों का ऐलान, 25 अप्रैल को मतदान और 28 को आएंगे नतीजे
इंसान नहीं रोबोट चलाते हैं जापान का ये होटल, हर भाषा में करते हैं बात
इंसान नहीं रोबोट चलाते हैं जापान का ये होटल, हर भाषा में करते हैं बात
Embed widget