(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
संविधान की शपथ: बंगले को लेकर आमने सामने आ गए है मोदी सरकार और गांधी परिवार
बंगला विवाद को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच नूरा कुश्ती शुरु हो गई है. कांग्रेस कह रही हैं कि मोदी सरकार ने सिर्फ वाहवाही लूटने के लिए , मोदी की इमेज चमकाने के लिए झूठी खबर फैलाई. जबकि बीजेपी प्रियंका गांधी को खुली चुनौती दे रही है की अगर सच सामने लाना हैं तो प्रियंका ट्वीट कर कह दे हम उस कांग्रेसी नेता का नाम सार्वजनिक कर देंगे.
प्रियंका गांधी वाड्रा के दिल्ली वाले 35 लोधी एस्टेट के सरकारी बंगले को खाली कराने का मुद्दा आज सियासी तौर पर खूब गर्माया . दरअसल प्रियंका ने मोदी सरकार से बंगले में रहने की मोहलत बढ़ाने वाली एक खबर को फेक न्यूज़ बताते हुए ट्विटर पर लिखा कि उन्होंने तो ऐसी कोई गुज़ारिश की ही नही है और वो तय वक्त में ही बंगला खाली कर देंगी .
इसी पर मोदी सरकार में मंत्री हरदीप सिंह पुरी से लेकर समृति ईरानी तक ने प्रियंका गांधी को आइना दिखाया . सोशल मीडिया पर प्रियंका के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कैसे कांग्रेस के बड़े नेता प्रियंका के लिए सिफाऱिशे कर बंगले मे रहने की जुगत लगा रहे है. हरदीप पुरी ने लिखा, ''तथ्य अपने लिए खुद बोलते हैं. 4 जुलाई की दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर मुझे एक ताकतवर कांग्रेसी नेता का फोन आया था. मुझसे रिक्वेस्ट की गई कि 35, लोधी एस्टेट किसी और कांग्रेस सांसद को अलॉट कर दिया जाए ताकि प्रियंका वाड्रा रह सकें. हर चीज को सेंशनलाइज मत कीजिए.''
इसी मुद्दे पर अब बीजेपी कांग्रेस में नूरा कुश्ती शुरु हो गई है . कांग्रेस कह रही हैं कि मोदी सरकार ने सिर्फ वाहवाही लूटने के लिए , मोदी की इमेज चमकाने के लिए झूठी खबर फैलाई . जबकि बीजेपी प्रियंका गांधी को खुली चुनौती दे रही है की अगर सच सामने लाना हैं तो प्रियंका ट्वीट कर कह दे हम उस कांग्रेसी नेता का नाम सार्वजनिक कर देंगे .
दरअसल मोदी सरकार ने 30 जून को प्रियंका गांधी को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस भेज दिया था . 1 अगस्त तक प्रियंका को बंगला खाली करना था . इसका आधार बताया गया था कि क्योंकि अब प्रियंका गांधी एसपीजी की सुरक्षा में नही हैं ( नवंबर 2019 से प्रियंका को अब जेड सिक्युरिटी है ) इसीलिए बंगले का आवंटन रद्द किया गया है .
आज इसी सियासी मुद्दे पर संविधान की शपथ में मैने सवाल किया कि जो कदम नियमानुसार उठाया जा रहा है उस पर सवाल क्यों ? बंगले पर बवाल क्यों ? आज की चर्चा के बाद मेरी राय बहुत साफ है. बंगले पर बवाल थमना चाहिए.. बेहतर यही है जिसने प्रियंका के लिए पैरवी की बीजेपी उस कांग्रेसी नेता का नाम बताए.
यहां देखें संविधान की शपथ का पूरा वीडियो