देश के चीफ जस्टिस को आख़िर क्यों देनी पड़ी पुलिस को ये नसीहत ?
![देश के चीफ जस्टिस को आख़िर क्यों देनी पड़ी पुलिस को ये नसीहत ? Chief Justice of India CJI NV Ramana on human rights and police stations देश के चीफ जस्टिस को आख़िर क्यों देनी पड़ी पुलिस को ये नसीहत ?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/09/a140c1fd850b5cd04bf93526e7d9ee6f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आज़ादी के 75 वें साल में प्रवेश कर रहे हमारे देश में आज भी 99 फीसदी लोग पुलिस की वर्दी देखकर उसे अपना 'दोस्त' नहीं समझते बल्कि उससे ख़ौफ़ खाते हैं औऱ दूर रहने में ही अपनी खैरियत मानते हैं. समाज में पुलिस अगर अपना मानवीय चेहरा अब तक पेश नहीं कर पाई है, तो उसकी बड़ी वजह यह है कि पुलिस स्टेशन के स्तर पर उसने अपनी जो इमेज बनाई है, वो वर्दी पहने हुए किसी संगठित गिरोह से कम नहीं है. यही कारण है कि एक सभ्य इंसान तकलीफें झेलने के बावजूद आज भी थाने जाने से बचता है क्योंकि उसे इंसाफ़ मिलने की उम्मीद कम और दूसरे लफड़ों में फंसाये जाने की आशंका ज्यादा रहती है. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना ने खाकी वर्दी में छुपे इस चेहरे की कड़वी हक़ीक़त को उजागर करने का साहस किया है.
इसकी जितनी तारीफ़ की जाये, कम है लेकिन केंद्र समेत तमाम राज्य सरकारों को इससे सबक लेना चाहिए क्योंकि ये उन सबके मुंह पर एक तमाचा है. न्यायपालिका के सर्वोच्च पद पर बैठे माननीय न्यायाधीश अक्सर अपने कोर्ट रुम में गलतियों के लिये तो सरकारों को फटकार लगाते ही हैं लेकिन अवसर मिलने पर वे कोर्ट से बाहर किसी समारोह में भी सरकारों को आईना दिखाने से डरते नहीं और उनका यही बर्ताव आम लोगों के बीच भरोसा पैदा करता है और इंसाफ मिलने की उम्मीद भी जगाता है.
मुख्य न्यायाधीश रमन्ना रविवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में वैसे तो नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी के ऐप को जारी करने के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे लेकिन उन्होंने उस मंच का उपयोग जनता के दुख-दर्द का सच बयान करने के लिए किया.
रमन्ना ने कहा कि "पुलिस स्टेशन मानवाधिकारों और मानवीय सम्मान के लिए सबसे बड़ा ख़तरा हैं. जबकि मानवाधिकार सबसे पवित्र होते हैं लेकिन वहीं पर इनका सबसे अधिक हनन होता है. संवैधानिक गारंटी के बावजूद पुलिस हिरासत में अब भी उत्पीड़न और मौत हो रही हैं."
मंत्रियों से लेकर आला पुलिस अफसर लाख दावे करते रहें कि अब थानों में किसी के साथ थर्ड डिग्री का बर्ताव नहीं होता लेकिन रमन्ना ने इसे झुठलाते हुए ये भी कहा कि "हाल की रिपोर्टों को देखा जाए तो आम व्यक्ति छोड़िए, विशेषाधिकार प्राप्त लोग भी थर्ड डिग्री व्यवहार से बच नहीं पाते हैं.''
उन्होंने कहा कि पुलिस हिरासत में आए व्यक्ति के पास तुरंत क़ानूनी सहायता उपलब्ध नहीं होती है और हिरासत के पहले घंटे ही आमतौर पर ये तय करते हैं कि अभियुक्त का क्या होगा. पुलिस के अत्याचार को रोकने और उस पर नज़र रखने के लिए लोगों को उनके संवैधानिक अधिकार व मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध कराने पर जोर देते हुए जस्टिस रमन्ना ने ये भी कहा कि इसके लिए देश भर के थानों व जेलों में होर्डिंग,बोर्ड लगाया जाना जरुरी है.
यह भी सच है कि आज देश में इंसाफ पाने की कवायद इतनी महंगी हो चुकी है कि वह एक गरीब इंसान की पहुंच से बाहर है जिसके चलते न्यायपालिका के प्रति उसका भरोसा ही ख़त्म होता जा रहा है.यह काबिले तारीफ है कि देश के चीफ जस्टिस ने इसे महसूस किया और अपने साथी जजों के साथ पूरी न्यायिक बिरादरी का ध्यान इस ओर दिलाया है.
उन्होंने कहा, ''यदि न्यायपालिका नागरिकों का भरोसा हासिल करना चाहती है तो हमें हर किसी को ये महसूस कराना होगा कि हम मौजूद हैं. सबसे लंबे समय से, वंचित आबादी न्याय व्यवस्था के दायरे के बाहर रह रही है.'' जस्टिस रमन्ना ने स्वीकार किया कि महंगा और देर से मिलने वाला न्याय गऱीब लोगों को क़ानून की शरण में जाने से हतोत्साहित करता है.
उन्होंने कहा कि न्याय व्यवस्था के सामने यही सबसे बड़ी चुनौती भी है. यदि न्यायपालिका को ग़रीबों और वंचितों का भरोसा जीतना है तो उसे साबित करना होगा कि वह उन लोगों के लिए मौजूद है.इंसाफ तक सबकी पहुंच हो,इसके लिये कमजोर वर्ग और रसूखदार लोगों के बीच के फ़र्क को ख़त्म करना होगा.
ये भी सौ फीसदी सच है कि समाज कानून के शासन से ही चलता है और इसके लिये जस्टिस रमन्ना ने उस खाई को पाटने की जरुरत बताई है,जो विशेष अधिकार प्राप्त लोगों और गरीब के बीच बनी हुई है.लेकिन बड़ा सवाल ये है कि कानून के निर्माताओं को मुख्य न्यायाधीश की कही बातें क्या पसंद आयेगी?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)