एक्सप्लोरर

चीन को रास नहीं आ रही भारत-अमेरिका जुगलबंदी, लेकिन वैश्विक राजनीति को साधने बनी रहेगी भारत-रूस की दोस्ती

पिछले हफ्ते भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के स्टेट-विजिट पर थे. यह दौरा काफी सफल रहा और भारत-अमेरिका के बीच कई तरह के समझौते भी इस दौरान हुए. भारत और अमेरिका की बढ़ती नजदीकियों से भारत के पड़ोंसी लेकिन दुश्मन देशों की आंखों में किरकिरी पड़ गयी है. इस दौरे के ऊपर चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने एक लेख छापा है, जिसमें भारत को अमेरिका से दूर रहने की सलाह दी गयी है. उधर पाकिस्तान ने तो छाती कूटते हुए अमेरिका को ही धमकी दे दी है कि वह भी जवाबी कार्रवाई कर सकता है. हालांकि, पाक ने यह नहीं बताया है कि वह जवाबी कार्रवाई में क्या करेगा? 

चीन चाहता है भारत को अलग करना

चीन की मूल पॉलिसी है भारत को अलग-थलग करना. तो, जब रूस की भारत से नजदीकी होती है, तब भी वह रूस को समझाने लगता है. जब अमेरिका से भारत के रिश्ते अच्छे बनते हैं, तो भी उसको परेशानी होती है. ये बहुत लंबे समय से चला आ रहा है. चीन नहीं चाहता है कि भारत बड़ी इकोनॉमी बने, जो भारत फास्टेस्ट बढ़नेवाली अर्थव्यवस्था है, इसमें काफी संभावनाएं हैं, वह चीन को ठीक नहीं लगता.

चीन को यह भी लगता है कि यहां मानव संसाधन है, तकनीक विशारद लोग हैं, प्रजातंत्र है, कानून का शासन है औऱ यही चीजें भारत को आगे ले भी जा रही हैं, इन सभी चीजों से उनको खतरा लगता है. उनको हमेशा ये लगता है कि भारत आगे न बढ़े, वह हमेशा इसे रोकने की कोशिश करता है. चीन की परेशानी यह है कि जो सॉफिस्टिकेटेड टेक्नोलॉजी देने पर भारत-अमेरिका में सहमति हुई है, जो चिप्स भारत में बनेंगे, तेजस में लगनेवाले, काफी विकसित तकनीक वाली जो बात है, उनसे भारत को फायदा होने वाला है. सामरिक भी, तकनीकी भी. चीन ने काफी कोशिश खुद की है कि उसके रिश्ते अमेरिका से ठीक बने रहें. वह भारत से सशंकित तो रहता ही है. 

भारत बड़ी अनूठी स्थिति में

भारत इस वक्त बड़ी यूनिक स्थिति में हैं. दुनिया इस वक्त दो भागों में स्पष्ट तौर पर बंटी हुई है. एक तरफ अमेरिका और पश्चिमी यूरोप के देश हैं, दूसरी तरफ ब्रिक्स नेशन हैं. भारत जिधर चला जाएगा, उधर का पलड़ा भारी हो जाएगा. अमेरिका और उसके साथी चाहते हैं कि भारत उनके साथ जुड़े. कभी कहते हैं कि नाटो प्लस का सदस्य बन जाओ, कभी कहते हैं कि AUKAUS में आ जाओ, जो ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अमेरिका का गठजोड़ है, इंडो-पैसिफिक में, जबकि चीन इस सबसे ठीक उल्टा चाहता है. वह कभी नहीं चाहता कि भारत इन सबमें पड़े. अमेरिका में 40 लाख भारतवंशी हैं, 1 लाख लोग हैं जो भारतीय पासपोर्ट पर हैं, लेकिन लंबे समय से वहां काम कर रहे हैं, 2 लाख भारतीय विद्यार्थी हैं, तो हमारे प्रधानमंत्री मानते हैं कि दोनों देश नेचुरल साझीदार हैं, क्योंकि दोनों के यहां डेमोक्रेसी है, हित मिलते हैं, यहां शक्ति का संकेंद्रण नहीं है, फ्री मीडिया है, न्यायालय है, वगैरह.

हालांकि, भारत के अमेरिका के साथ कई मतभेद भी हैं. हमारी अपनी चाहते हैं. हम किसी भी देश से मिलिट्री अलायंस नहीं चाहते हैं. हम अपने हिसाब से चलना चाहते हैं. विदेश नीति का जहां तक सवाल है, तो हम आतंकवाद से पीड़ित हैं, इसका रिकॉग्निशन चाहते हैं, हम तकनीक चाहते हैं, हम दक्षिण चीन सागर, हिंद-प्रशांत क्षेत्र या ईस्ट चाइना सी, जहां से 6 ट्रिलियन का व्यापार होता है, भारत मानता है कि यह इंटरनेशनल जलमार्ग है, इसे मुक्त होना चाहिए. चीन इस पर अड़ंगे डालता है, तो अमेरिका का हित यहां हमसे जुड़ा है. वह चीन को काबू में रखना चाहता है, हालांकि, भारत सत्ता-परिवर्तन में, काबू करने में विश्वास नहीं रखता है. 

भारत जिस तरफ भी रहेगा, उधर का पलड़ा भारी होगा. यही ब्रिक्स नेशन वाला गुट भी चाहता है. दूसरी तरफ जो क्वाड वाला है. तो, भारत की पॉलिसी है कि वह अपने हित में काम करे. भारत की पॉलिसी है कि विश्वगुरु बने, तो सबके साथ अच्छे संबंध रखता है और जो विकासशील देश हैं, जिनको ग्लोबल साउथ कहते हैं, उनके मुद्दे भी उठाता है. उन मुद्दों को भारत न केवल उठाए, बल्कि उनका एक संगठन बनने की भी जरूरत है. जैसा, कभी गुट-निरपेक्ष आंदोलन होता था. उन देशों के संगठन में अधिकांशतः बात हो आर्थिक सहयोग की. ये देश बहुत पीछे हो गए हैं. पहले ब्रिटिश या फ्रेंच उपनिवेशवाद ने इनको लूटा, अब ये आजाद तो हो गए हैं, लेकिन बढ़ नहीं पा रहे हैं. भारत ने इनके हितों का हमेशा समर्थन किया है और समय आ गया है कि भारत अपनी पहलकदमी से एक संगठन बनाए. 

भारत रह सकता है निरपेक्ष 

भारत हमेशा से बीच में रहा है और आगे भी रह सकता है. हम रूस को नहीं छोड़ सकते हैं. बहुत लंबे समय से हमारी दोस्ती है. हमारी नीति है विविधता लाने की. हम अलग-अलग देशों से सामान खरीदते हैं, लेकिन हम अपनी सुरक्षा के लिए इस्तेमाल करते हैं, किसी आतंक के लिए नहीं. इसको कहते हैं 'बैलेंसिग एक्ट'. भारत ने ये लंबे समय से किया है और मोदीजी भी इसी को बढ़ा रहे हैं. हमारे ईरान से भी संबंध हैं, इजरायल से भी, अरबों से भी ठीक संबंध हैं. उनके जो आपसी मामले हैं, उनसे हमारा लेनादेना नहीं है. इसी के चलते भारत एक ताकतवर देश की तरह उभर रहा है. हमारे नए और पुराने सहयोगी पहले से हैं ही. अमेरिका भी है, रूस भी है, पश्चिमी देश भी हैं. हमारी जो नीति है, उसमें हम हथियार के लिए उन पर निर्भर नहीं होते. हम अब को-प्रोडक्शन, मेकिंग इन इंडिया वगैरह के सहारे काम कर रहे हैं. हम पांच-सात वर्षों में शायद आत्मनिर्भर हो जाएंगे.

वैसे भी, स्पेयर पार्ट्स वगैरह हम कई साल के लिए रखते हैं, तो ऐसा नहीं है कि अगर किसी ने हमें छोड़ दिया तो हम फंस जाएंगे. रूस के हथियार सस्ते होते हैं, हम रुपए में भुगतान कर सकते हैं. उनके हथियार यूक्रेन जंग में काफी सफल रहे हैं, इसलिए अमेरिकियों ने पहले यूक्रेन को आर्टिलरी दी, फिर टैंक दिए, अब प्लेन दे रहे हैं. रूस ने तो उतनी जमीन पर कब्जा कर लिया है, जो उनको चाहिए. जहां सबसे विकसित इलाका है, फैक्ट्री है, मिलिट्री बेस हैं. ये सोवियत यूनियन के समय ही विकसित हुआ औऱ यहां रूसी मूल के लोग भी रहते हैं. मैं जंग का समर्थन नहीं कर रहा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि रूस से हमारे संबंध नहीं होने चाहिए. हम रूस से अगर डील कर रहे हैं, तो अमेरिका से उसको काउंटर कर रहे हैं. अमेरिका कोई बहुत बड़ी दरियादिली नहीं दिखा रहा है, रणनीतिक समझौता है, उनको भी हमारी जरूरत है. 

[नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. ये जरूरी नहीं कि एबीपी न्यूज़ ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.]

और देखें

ओपिनियन

Advertisement
Advertisement
Sun Apr 06, 9:20 am
नई दिल्ली
38.6°
बारिश: 0 mm    ह्यूमिडिटी: 17%   हवा: SW 8.8 km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

चीन ने तैयार कर ली ऐसी मिसाइल, जो 2500 KM तक एयरक्राफ्ट कैरियर्स को कर सकती है तबाह! अमेरिका-भारत की बढ़ गई टेंशन
चीन ने तैयार कर ली ऐसी मिसाइल, जो 2500 KM तक एयरक्राफ्ट कैरियर्स को कर सकती है तबाह! अमेरिका-भारत की बढ़ गई टेंशन
कांग्रेस का सवाल, दिल्ली में 70 साल के 4 लाख बुजुर्ग, कितनों को मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ? 
कांग्रेस का सवाल, दिल्ली में 70 साल के 4 लाख बुजुर्ग, कितनों को मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ? 
सिकंदर खेर को नहीं मिला सौतेले पिता Anupam Kher का साथ? बोले- उनके पास समय नहीं था
सिकंदर खेर को नहीं मिला सौतेले पिता अनुपम खेर का साथ? बोले- उनके पास समय नहीं था
SRH vs GT Pitch Report: रनों की होगी बरसात या गेंदबाज बरपाएंगे कहर? देखें राजीव गांधी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
SRH vs GT मैच में कैसा रहेगा राजीव गांधी स्टेडियम की पिच का मिजाज, यहां देखें डिटेल जानकारी
ABP Premium

वीडियोज

PM MODI TAMIL NADU VISIT: रामनवमी के मौके पर PM मोदी का तमिलनाडु को तोहफाMAKE IN INDIA CONCLAVE: ग्राहकों के साथ कैसे बनाया जाता है ये खास रिश्ता, एक्सपर्ट्स से जानिए | ABP NEWSपंबन ब्रिज की क्या है खासियत,देखिए ये ABP न्यूज की रिपोर्टRamnavmi 2025: रामलला का दिव्य, भव्य और अलौकिक सूर्य तिलक, मस्तक पर पड़ी सूर्य की किरणें

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
चीन ने तैयार कर ली ऐसी मिसाइल, जो 2500 KM तक एयरक्राफ्ट कैरियर्स को कर सकती है तबाह! अमेरिका-भारत की बढ़ गई टेंशन
चीन ने तैयार कर ली ऐसी मिसाइल, जो 2500 KM तक एयरक्राफ्ट कैरियर्स को कर सकती है तबाह! अमेरिका-भारत की बढ़ गई टेंशन
कांग्रेस का सवाल, दिल्ली में 70 साल के 4 लाख बुजुर्ग, कितनों को मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ? 
कांग्रेस का सवाल, दिल्ली में 70 साल के 4 लाख बुजुर्ग, कितनों को मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ? 
सिकंदर खेर को नहीं मिला सौतेले पिता Anupam Kher का साथ? बोले- उनके पास समय नहीं था
सिकंदर खेर को नहीं मिला सौतेले पिता अनुपम खेर का साथ? बोले- उनके पास समय नहीं था
SRH vs GT Pitch Report: रनों की होगी बरसात या गेंदबाज बरपाएंगे कहर? देखें राजीव गांधी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
SRH vs GT मैच में कैसा रहेगा राजीव गांधी स्टेडियम की पिच का मिजाज, यहां देखें डिटेल जानकारी
दिल्ली-यूपी में पड़ेगी आग बरसाने वाली गर्मी! 42 डिग्री पहुंचेगा तापमान, आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली-यूपी में पड़ेगी आग बरसाने वाली गर्मी! 42 डिग्री पहुंचेगा तापमान, आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम?
ट्रेन में थर्ड एसी से भी सस्ता होता है इस एयरकंडीशंड स्लीपर कोच का किराया, जानें इसमें सीट कैसे करते हैं बुक?
ट्रेन में थर्ड एसी से भी सस्ता होता है इस एयरकंडीशंड स्लीपर कोच का किराया, जानें इसमें सीट कैसे करते हैं बुक?
सावधान! ये 3 विटामिन सप्लीमेंट्स खतरे में डाल सकती है आपकी सेहत
सावधान! ये 3 विटामिन सप्लीमेंट्स खतरे में डाल सकती है आपकी सेहत
आबू धाबी में मिली 50 हजार रुपये महीने की नौकरी, भारत में कितनी होगी ये सैलरी? जानिए आसान भाषा में पूरा हिसाब
आबू धाबी में मिली 50 हजार रुपये महीने की नौकरी, भारत में कितनी होगी ये सैलरी? जानिए आसान भाषा में पूरा हिसाब
Embed widget

We use cookies to improve your experience, analyze traffic, and personalize content. By clicking "Allow All Cookies", you agree to our use of cookies.