लगातार जारी है देशभक्ति की फिल्मों का सिलसिला
सन 2019 की ही बात करें तो जनवरी के महीने में ही ‘उरी’ के अलावा मणिकर्णिका-झांसी की रानी, बटालियन 609, वो जो था एक मसीहा मौलाना आज़ाद और 72 आवर्स देशभक्ति पर बनीं कुल 5 फिल्में एक ही महीने में प्रदर्शित हुईं.
हमारी फिल्मों में देश भक्ति एक ऐसा फॉर्मूला रहा है जो लगभग हमेशा हिट रहा है. यही कारण है कि भारतीय सिनेमा के सौ से अधिक बरसों के इतिहास में देशभक्ति पर बनी अनेक हिट सुपर हिट फिल्में देखने को मिलती रही हैं. देशभक्ति की ऐसी यादगार फिल्मों में शहीद, आनंदमठ, जागृति, हकीकत, उपकार, हिंदुस्तान की कसम, क्रान्ति से लेकर रोजा, माचिस, बार्डर, रंग दे बसंती और गदर तक बहुत सी फिल्में हैं. हाल ही के बरसों में तो देशभक्ति की फिल्मों का नए नए अंदाज़ में बनने का सिलसिला और भी ज़ोर शोर से चल निकला है.
पिछले वर्ष ही देशभक्ति के रंग में रंगी कई फिल्में आयीं, जिनमें सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी ‘उरी’ ने तो 244 करोड़ रुपए का विशुद्द कारोबार करके सभी को चौंका दिया. निर्माता रोनी स्क्रूवाला और निर्देशक आदित्य धर की ‘उरी’ से अभिनेता विकी कौशल भी स्टार बन गए. साथ ही इससे देशभक्ति पर फिल्म बनाने वाले फ़िल्मकारों मे भी एक नया जोश जाग गया. जिसके नतीजे इसससाल आने वाली कई फिल्मों में देखने को मिलेंगे.
सन 2019 की ही बात करें तो जनवरी के महीने में ही ‘उरी’ के अलावा मणिकर्णिका-झांसी की रानी, बटालियन 609, वो जो था एक मसीहा मौलाना आज़ाद और 72 आवर्स देशभक्ति पर बनीं कुल 5 फिल्में एक ही महीने में प्रदर्शित हुईं.
बाद में भी बाटला हाउस और केसरी जैसी कुछ और फिल्में भी इसी विषय पर आयीं. जिनमें निर्माता भूषण कुमार, निर्देशक निखिल आडवाणी और अभिनेता जॉन अब्राहम की ‘बाटला हाउस’ ने 97 करोड़ रुपए का नेट बिजनेस किया. जबकि धर्मा प्रॉडक्शन और अक्षय कुमार की केसरी ने करीब 153 करोड़ रुपए का. ‘मणिकर्णिका’ को प्रशंसा तो बहुत मिली हालांकि कमाई उतनी नहीं हुई. जबकि गत वर्ष आई अन्य उपरोक्त फिल्मों बॉक्स ऑफिस पर तो बेहद सुस्त रहीं.
इस साल ‘तानाजी’ से हुई बड़ी शुरुआत इधर इस साल की बात करें तो सन 2020 में 10 जनवरी को प्रदर्शित साल की पहली बड़ी फिल्म ‘तानाजी’ ने 200 करोड़ रुपए से भी अधिक का नेट कलेक्शन करके एक बार फिर दिखा दिया है कि यदि देशभक्ति को लेकर अच्छी फिल्में बनें तो सफलता मिलती ही है. निर्माता अजय देवगन और भूषण कुमार की ‘तानाजी’ का निर्देशन ओम राऊत का है॰ फिल्म के हीरो अजय देवगन ने 17 वीं शताब्दी की मराठा सेना के जाबांज तानाजी मालसुरे की भूमिका को शानदार ढंग से करके दिखा दिया कि वह ऐसी फिल्मों में खूब जमते हैं. शायद तभी अब वह ऐसी फिल्मों में ज्यादा दिलचस्पी लेने लगे हैं जो देश प्रेम के इर्द गिर्द ही घूमती हैं.
2020 में देश प्रेम की 10 बड़ी फिल्में
कुछ बरस पहले देश प्रेम पर बनी फिल्मों का सिलसिला कुछ थम सा गया था. तब स्थिति यह थी कि मुश्किल से 26 जनवरी या 15 अगस्त पर ही ऐसी कोई फिल्म आती थी. लेकिन अब फ़िल्मकारों द्वारा इस विषय में उत्साह ऐसा है कि इस एक बरस में ही 10 ऐसी बड़ी फिल्में प्रदर्शित होंगी, जो देशभक्ति का संदेश देंगी. अजय देवगन की ‘तानाजी’ और ‘भुज’ के अलावा जो ऐसी फिल्में हैं उनमें एक और फिल्म ‘शहीद चंद्रशेखर आज़ाद’ तो 24 जनवरी को ही रिलीज हुई है॰ हालांकि यह फिल्म काफी कम स्क्रीन पर लगी है. निर्माता निर्देशक राजेश मित्तल की इस फिल्म में अनिल धवन, अनिल नागरथ, अरुण माथुर और ऋषभ राज जैसे कलाकार हैं.
फिर 13 मार्च को ‘गुंजन सक्सेना –द कारगिल गर्ल’ प्रदर्शित होगी॰ निर्माता करण जोहर की यह फिल्म भारतीय वायु सेना की पहली महिला पायलट गुंजन सक्सेना की जिंदगी पर है. गुंजन कारगिल युद्द के समय 1999 में कारगिल में थीं. इस युद्द के दौरान अपने साहस का अद्दभुत परिचय देने के कारण गुंजन ‘कारगिल गर्ल’ के रूप में मशहूर हो गयी थीं. फिल्म में श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर गुंजन का रोल कर रही हैं. यदि यह फिल्म सफल हुई तो जाहन्वी के करियर के लिए भी यह मील का पत्थर साबित होगी.
मार्च में ही 27 तारीख को एक और अहम फिल्म ‘सूर्यवंशी’ आ रही है. इसमें अक्षय कुमार, कटरीना कैफ प्रमुख भूमका में हैं॰ साथ ही अजय देवगन और रणवीर सिंह का भी इसमें केमिओ है. धर्मा प्रॉडक्शन और रिलायंस एंटरटेंमेंट की ‘सूर्यवंशी’ का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं. अक्षय फिल्म में एटीएस चीफ वीर सूर्यवंशी के किरदार में हैं. जो उन आतंकवादियों का खात्मा करेंगे जो देश को बर्बाद करने का जाल बुन रहे हैं. देश प्रेम की भावना को सातवें आसमान पर ले जाने वाली एक फिल्म ‘83’ भी 10 अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही है. यूं यह मूलतः एक स्पोर्ट्स फिल्म है जो पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव की जिंदगी पर ज्यादा फोकस करेगी॰ लेकिन फिल्म का आधार 1983 का कपिल देव की कप्तानी में लड़ा वह एतिहासिक क्रिकेट मैच है, जिसमें भारत ने विश्व कप जीतकर विश्व भर में अपनी विजय पताका फहरा दी थी. इस मैच को देखते हुए तो देश प्रेम का भाव सभी भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के रोम रोम में उभर रहा था. इस जीत के बाद तो भारत का गौरव और भी बढ़ गया था.
रणवीर सिंह फिल्म '83' में कपिल देव की भूमिका में हैं॰ जबकि रणवीर की रियल लाइफ पत्नी और हाल ही में 'छपाक' फिल्म और जेएनयू प्रकरण से विवादों में रही दीपिका पादुकोण, फिल्म में कपिल की पत्नी रोमी देव का रोल कर रही हैं. फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है और निर्माता रिलायंस एंटरटेनमेंट और नाड़ियाडवाला ग्रांडसंस हैं.
बंधक बना लिए यात्रियों की एक सत्य कथा पर बनी फिल्म 'अटैक' भी इस साल स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर प्रदर्शित हो रही है. जिसका मुक़ाबला 'भुज' से होगा॰ इस फिल्म में जॉन अब्राहम प्रमुख भूमिका में होने के साथ फिल्म के सह निर्माता भी हैं॰. लेखक निर्देशक लक्षय राज आनंद की 'अटैक' में जेकलीन फर्नांडीज़ और रकुल प्रीत सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
जॉन अब्राहम 'अटैक' के साथ देशभक्ति की एक और फिल्म 'सत्यमेव जयते-2' में भी अपने अभिनय का एक और प्रदर्शन करेंगे. दो अक्तूबर को रिलीज हो रही यह फिल्म 2018 में आई 'सत्यमेव जयंते' का सीकवेल है. निर्माता भूषण कुमार की इस फिल्म में जॉन के साथ भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार भी अहम भूमिका में हैं. दिव्या अपनी पिछली फिल्म 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो' के 16 साल बाद किसी फिल्म में मुख्य भूमिका में अपनी वापसी कर रही हैं. दो अक्तूबर को ही एक और फिल्म 'सरदार उधमसिंह' भी दर्शकों के दिलों में देश प्रेम का जज़्बा में कपिल की पत्नी रोमी देव का रोल कर रही हैं. फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है और निर्माता रिलायंस एंटरटेनमेंट और नाड़ियाडवाला ग्रांडसंस हैं.
बंधक बना लिए यात्रियों की एक सत्य कथा पर बनी फिल्म 'अटैक' भी इस साल स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर प्रदर्शित हो रही है. जिसका मुक़ाबला 'भुज' से होगा. इस फिल्म में जॉन अब्राहम प्रमुख भूमिका में होने के साथ फिल्म के सह निर्माता भी हैं॰ लेखक निर्देशक लक्षय राज आनंद की 'अटैक' में जेकलीन फर्नांडीज़ और रकुल प्रीत सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
जॉन अब्राहम 'अटैक' के साथ देशभक्ति की एक और फिल्म 'सत्यमेव जयते-2' में भी अपने अभिनय का एक और प्रदर्शन करेंगे. दो अक्तूबर को रिलीज हो रही यह फिल्म 2018 में आई 'सत्यमेव जयंते' का सीकवेल है॰ निर्माता भूषण कुमार की इस फिल्म में जॉन के साथ भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार भी अहम भूमिका में हैं. दिव्या अपनी पिछली फिल्म 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो' के 16 साल बाद किसी फिल्म में मुख्य भूमिका में अपनी वापसी कर रही हैं. दो अक्तूबर को ही एक और फिल्म 'सरदार उधमसिंह' भी दर्शकों के दिलों में देश प्रेम का जज़्बा जगाने के साथ महावीर क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह की याद कराएगी. यह फिल्म उन महान शहीद क्रांतिकारी उधम सिंह की बायोपिक है, जिन्होंने जलियांवाला बाग जैसी क्रूर नरसंहार का बदला लेने के लिए जनरल डायर की हत्या कर दी थी. वायाकॉम 18 द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार ने किया है. जबकि फिल्म के नायक हैं विकी कौशल, जो फिल्म का बड़ा आकर्षण भी हैं.
साल के करीब करीब अंत में पहुँचते हुए 13 नवंबर को रिलीज होने वाली फिल्म 'पृथ्वीराज' में भी देश प्रेम के कई रंग देखने को मिलेंगे. यह फिल्म एतिहासिक राजा और महान योद्दा पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी से प्रेरित बायोपिक है, जिसमें अक्षय कुमार शीर्षक भूमिका में हैं. यशराज फिल्म्स की 'पृथ्वीराज' का निर्देशन चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने किया है. जबकि मिस वर्ल्ड 2017 हरियाणा की मानुषी छिल्लर अपनी संयोगिता की भूमिका से,बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं. यह देखना दिलचस्प रहेगा कि इन फिल्मों को दर्शको का कैसा प्रसाद मिलता है. उसी से आने वाले दिनों में देशभक्ति की फिल्मों के सिलसिले के नए रास्ते तय होंगे.
लेखक से ट्विटर पर जुड़ने के लिए क्लिक करें- https://twitter.com/pradeepsardana और फेसबुक पर जुड़ने के लिए क्लिक करें- https://www.facebook.com/pradeep.sardana.1
(नोट- उपरोक्त दिए गए विचार व आंकड़े लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. ये जरूरी नहीं कि एबीपी न्यूज ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.)