एक्सप्लोरर
Advertisement
कार की लॉन्चिंग के लिए कंपनियों ने अपनाया वर्चुअल लॉन्च इवेंट का तरीका, डिजिटल भविष्य की तरफ नया कदम
कोरोना संकट के कारण कार निर्माताओं के सामने डिजिटल तरीकों को अपनाना एकमात्र उपाय था और इसने ऑटो इंडस्ट्री को एक डिजिटल भविष्य की ओर देखने के लिए भी प्रोत्साहित किया.
कोविड-19 के बाद बनी स्थितियों के कारण सभी लोग इस समय 'न्यू नॉर्मल' जीवन के साथ सामंजस्य बिठाने की कोशिश कर रहे हैं. ये साफ है कि अब हमें इस 'न्यू नॉर्मल' जीवन को जीने की आदत डालनी होगी, चाहे हम इसे पसंद करें या न करें. कोविड-19 या कोरोना वायरस महामारी ने दुनिया को इस तरह से बदला है कि हमें भी अपने कामकाज करने के तरीकों को बदलना पड़ रहा है. इसी के चलते मेरे जैसे ऑटो जर्नलिस्ट को भी बहुत से बदलावों को अपनाना पड़ा है. ये कहना बिलकुल गलत नहीं है कि ऑटो जर्नलिस्ट का काम दुनिया के सबसे बेहतरीन जॉब में से एक है और इसके चलते काफी सारी ट्रैवलिंग भी होती है. ये बिलकुल साफ है कि सड़कों पर गाड़ी चलाने और बहुत सारी ट्रैवलिंग के काम पिछले कुछ समय से थमे हुए थे. एक ऑटो जर्नलिस्ट होने के चलते मुझे कार लॉन्चिंग की कवरेज करनी होती है लेकिन इस बार की डिजिटल कार लॉन्चिंग को कवर करना बेहद अलग अनुभव रहा.
ऑटो लॉन्चिंग के ज्यादातर इवेंट दिल्ली या मुंबई में होते हैं क्योंकि ये जगहें देश की ऑटो इंडस्ट्री की हब हैं. ज्यादातर ऑटो लॉन्चिंग इवेंट एक दिन का कार्यक्रम होते हैं और इनके लिए एक ऑटो जर्नलिस्ट को सुबह फ्लाइट लेकर जाना होता है और उसी दिन शाम को लौट कर आ जाना होता है. मैंने भी करीब इसी साल फरवरी में कुल 12-13 फ्लाइट लीं और इवेंट में हिस्सा लिया. हालांकि ये सब मार्च से बिलकुल बदल गया और इसी के साथ कार निर्माताओं को भी अपने शेड्यूल बदलने पड़े जिनकी कई कारों की लॉन्चिंग निर्धारित थीं. अब कोरोना संकट के कारण डिजिटल तरीकों को अपनाना एकमात्र उपाय था और इसने ऑटो इंडस्ट्री को एक डिजिटल भविष्य की ओर देखने के लिए प्रोत्साहित किया.
डिजिटल का मतलब पूरी तरह सुविधा से है. आपको न तो मोबाइल खरीदने के लिए दुकान पर जाने की जरूरत होती है और न ही कार के लॉन्चिंग इवेंट के लिए कुछ खास इंतजाम करने होते हैं. हाल ही में ऐसे डिजिटल कार लॉन्च इवेंट को अटेंड करना पूरी तरह से अद्वितीय अनुभव था. मर्सिडीज-बेंज ने हाल ही में अपनी दो कारों को डिजिटल तरीके से लॉन्च किया और इसी तरह स्कोडा अपनी तीन नई कारों को डिजिटल माध्यम पर सामने लाई. मर्सिडीज के डिजिटल लॉन्च के लिए मुझे एक लिंक दिया गया था जहां मुझे अपनी जरूरी जानकारी भरनी थी और इसके बाद वहां लाइव वेबकास्ट का लिंक दिखाई देने लगा.
इस डिजिटल कार लॉन्च की मूल जगह से बेहद दूर होते हुए भी ये इवेंट मेरे लिए खास था क्योंकि इसमें अपने घर के आरामदायक माहौल में होते हुए भी मेरे पास इसकी सारी डिटेल्स मेरे पास चुटकियों में पहुंच गई और ये बिलकुल एक सटीक कार लॉन्च की तरह महसूस हुआ. सिर्फ इसमें कार लॉन्चिंग की परंपरागत चहलपहल नहीं थी और कार को खुद देखने का अनुभव नहीं था लेकिन ये अहसास पूरी तरह अलग था. ये एक अलग ही नजरिया था और कार लॉन्चिंग की डिजिटल कवरिंग ने पूरी तरह अलग अनुभव दिया. ये भी साफ है कि ये तरीके अब बिलकुल आम हो जाएंगे. किसी कार की लॉन्चिंग इवेंट में बहुत सारा खर्चा आता है और अब कोरोना वायरस के असर को देखते हुए इस खर्चे को बचाना काफी अच्छा आइडिया है. इसके अलावा इसका एक और फायदा ये भी है कि डिजिटल कवरेज और डिजिटल लॉन्च के जरिए कई अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कार की ब्रान्डिंग की जा सकती है जो शानदार लगता है.
मुझे इस कार लॉन्च के लिए सफर करने की जरूरत नहीं थी और न ही ट्रेफिक का सामना करना पड़ा जिसकी वजह से डिजिटल कार लॉन्च काफी आकर्षक हो गया. हालांकि एक जर्नलिस्ट के तौर पर मैंने वास्तविक एक्शन को मिस किया. हालांकि अब ऐसा लगता है कि अब 'न्यू नॉर्मल' की आदत डालनी ही होगी.
(उपरोक्त दिए गए विचार व आंकड़े लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. ये जरूरी नहीं कि एबीपी न्यूज ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, Blog और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Blog
आनंद कुमार
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
मूवी रिव्यू
क्रिकेट
विनोद बंसल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, VHPवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion