एक्सप्लोरर

दिल्ली के मेयर चुनाव ने दिखा दिया राजनीति का सबसे बेशर्म चेहरा?

देश की राजधानी दिल्ली में मेयर के चुनाव के लिए बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के बीच हुई मारपीट का जो नजारा देखने को मिला है, वह राजनीति के गिरते स्तर का सबसे शर्मनाक सबूत है, जो लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है. दिल्ली नगर निगम के सदन की कार्यवाही के ऐसे दृश्य ने लोगों को ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि ये चुने हुए पार्षद हैं या फिर किसी गली-मुहल्ले के छुटभैये मवाली हैं!

तीन घंटे तक हुए इस हंगामे ने मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को तो अगले तीन महीने के लिए टाल दिया है, लेकिन दोनों दलों के बीच शुरू हुई आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति ने कुछ बुनियादी सवाल खड़े कर दिए हैं, जो सदन के नियमों से जुड़े हुए हैं. इसमें बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि दिल्ली के उप राज्यपाल वी के सक्सेना ने 10 मनोनीत पार्षद यानी एल्डरमैन को नियुक्त करने और प्रोटेम स्पीकर बनाने में क्या नियमों की अनदेखी की है? वह इसलिये कि मुख्यमंत्री अऱविंद केजरीवाल ने एलजी वी के सक्सेना के दस मनोनीत पार्षदों को लेकर कहा है कि चुनी हुई सरकार को ही ये नाम तय करने का अधिकार है, लेकिन उसे उपराज्यपाल ने खुद ही चुन लिया,जो कि नियमों का उल्लघंन है. उनकी दूसरी दलील ये है कि सबसे वरिष्ठ पार्षद को ही प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है, जो चुने हुए पार्षदों को पहले शपथ दिलाता है और फिर मेयर के चुनाव के लिए वोटिंग करवाता है. 

हालांकि परंपरा भी यही रही है लेकिन एलजी ने उसे दरकिनार करते हुए बीजेपी की पार्षद सत्या शर्मा को प्रोटेम स्पीकर बना दिया. पुरानी परंपरा को अपनाया जाता, तो सबसे वरिष्ठ पार्षद आम आदमी पार्टी के मुकेश गोयल हैं, जो प्रोटेम स्पीकर बनने के हकदार थे. इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने में भी जब नियमों की धज्जियां उड़ाई जाने लगी तो आप पार्षदों के विरोध जताने को गलत इसलिए नहीं कहा जा सकता क्योंकि DMC Act के सेक्शन 3A1 के तहत मनोनीत पार्षद मेयर या डिप्टी मेयर के चुनाव में वोट नहीं डाल सकते हैं, लेकिन प्रोटेम स्पीकर ने निर्वाचित पार्षदों की बजाय पहले मनोनीत पार्षदों को जब शपथ दिलानी शुरू की, तो उनकी नीयत पर शक तो होना ही था. सो, यहीं से हंगामा शुरू हो गया और नौबत ये आ गई कि पार्षद एक-दूसरे पर कुर्सियों से हमला करने लगे.

दरअसल, आम आदमी पार्टी के नेता पहले से ही ये शक जता रहे थे कि बहुमत न होने के बावजूद बीजेपी चंडीगढ़ वाली कहानी ही दिल्ली में भी दोहराने की तैयारी में है. चंडीगढ़ नगर निगम में बहुमत आप का है लेकिन वहां मेयर बीजेपी का है. लिहाजा, कुछ वही सीन दोहराने के लिए पहले मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाने की शुरुआत की गई, ताकि एक बार उनकी "पार्षदी"कानूनी तौर पक्की हो जाने के बाद उनसे भी वोट डलवाकर मेयर चुनाव में आप को पटखनी दे दी जाए, लेकिन निष्पक्षता से आकलन किया जाए तो आप पार्षदों के भारी विरोध, हंगामे और सदन के भीतर से तमाम न्यूज़ चैनलों के लगातार कवरेज के चलते बीजेपी अपनी इस मुहिम में कामयाब नहीं हो पाई.

हालांकि पूरे मामले पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने एलजी वी के सक्सेना को लेटर लिखकर उन पर चुनी हुई सरकार को नजरअंदाज कराने का आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा है कि सरकार को 2 करोड़ लोगों के लिए काम करने दीजिए. हमें सविधान को मजबूत करने का काम कीजिए लेकिन दिल्ली में सीएम और एलजी के बीच पावर गेम की ये लड़ाई कोई नई नहीं है, क्योंकि दिल्ली में एलजी के पास कानूनी शक्तियां अधिक हैं, इसलिये फिलहाल ये कहना मुश्किल है कि तीन महीने के बाद आप इतनी आसानी से अपना मेयर या डिप्टी मेयर बनवाने में कामयाब हो ही जाएगी.

बता दें कि मेयर इलेक्शन के लिए निर्वाचक मंडल में 250 निर्वाचित पार्षदों के अलावा दिल्ली के सात लोकसभा और तीन राज्यसभा सदस्य तथा 14 विधायक शामिल हैं. दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में ‘आप’ के 13 और बीजेपी के एक सदस्य को मनोनीत किया है. दिसंबर में हुए दिल्ली नगर निगम चुनाव में आप ने 134 सीटों पर जीत दर्ज की थी और एमसीडी में बीजेपी का 15 साल का शासन खत्म हुआ था जबकि बीजेपी ने 104 वॉर्ड में जीत हासिल की थी.

नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. ये जरूरी नहीं कि एबीपी न्यूज ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

और देखें

ओपिनियन

Advertisement
Advertisement
Sun Mar 23, 5:03 am
नई दिल्ली
22.7°
बारिश: 0 mm    ह्यूमिडिटी: 48%   हवा: S 4.1 km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

'कोई अचंभा नहीं होगा अगर पाकिस्तान के जल्द चार टुकड़े हो जाएं तो...' किस पाकिस्तानी के बयान से डरी शहबाज सरकार
'कोई अचंभा नहीं होगा अगर पाकिस्तान के जल्द चार टुकड़े हो जाएं तो...' किस पाकिस्तानी के बयान से डरी शहबाज सरकार
S N Singh on Ramji Lal Suman: सपा सांसद रामजी लाल सुमन को बीजेपी प्रवक्ता ने कहा 'मुगलों की संतान', जानें क्या है पूरा मामला
सपा सांसद रामजी लाल सुमन को बीजेपी प्रवक्ता ने कहा 'मुगलों की संतान', जानें क्या है पूरा मामला
हिमाचल में चीफ इंजीनियर विमल नेगी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, जानें कैसे हुई थी मौत?
हिमाचल में चीफ इंजीनियर विमल नेगी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, जानें कैसे हुई थी मौत?
सुशांत सिंह राजपूत को हर पल याद करती हैं रिया चक्रवर्ती, देखें इमोशनल कर देने वाली अनसीन तस्वीरें
सुशांत सिंह राजपूत को हर पल याद करती हैं रिया चक्रवर्ती, देखें तस्वीरें
ABP Premium

वीडियोज

Judge Yashwant Verma के कैशकांड मामले में SC ने जांच के लिए बनाई  3 जजों की कमेटी | Breaking | ABP NewsSushant Singh Rajput Case में CBI ने कोर्ट में दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट | Breaking | ABP NewsBengaluru Breaking : बेंगलुरू में उत्सव के दौरान बड़ा हादसा, भीड़ पर गिरा 100 फीट ऊंचा रथ! | ABP News'जल्लाद जोड़ी' के ड्रग्स कांड का खुलासा, बेवफा बीवी और नशेबाज आशिक की 'जेल डायरी' ! Sansani

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
'कोई अचंभा नहीं होगा अगर पाकिस्तान के जल्द चार टुकड़े हो जाएं तो...' किस पाकिस्तानी के बयान से डरी शहबाज सरकार
'कोई अचंभा नहीं होगा अगर पाकिस्तान के जल्द चार टुकड़े हो जाएं तो...' किस पाकिस्तानी के बयान से डरी शहबाज सरकार
S N Singh on Ramji Lal Suman: सपा सांसद रामजी लाल सुमन को बीजेपी प्रवक्ता ने कहा 'मुगलों की संतान', जानें क्या है पूरा मामला
सपा सांसद रामजी लाल सुमन को बीजेपी प्रवक्ता ने कहा 'मुगलों की संतान', जानें क्या है पूरा मामला
हिमाचल में चीफ इंजीनियर विमल नेगी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, जानें कैसे हुई थी मौत?
हिमाचल में चीफ इंजीनियर विमल नेगी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, जानें कैसे हुई थी मौत?
सुशांत सिंह राजपूत को हर पल याद करती हैं रिया चक्रवर्ती, देखें इमोशनल कर देने वाली अनसीन तस्वीरें
सुशांत सिंह राजपूत को हर पल याद करती हैं रिया चक्रवर्ती, देखें तस्वीरें
तीन दशकों बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी का बड़ा विस्तार नजफगढ़ में खुला वीर सावरकर कॉलेज!
तीन दशकों बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी का बड़ा विस्तार नजफगढ़ में खुला वीर सावरकर कॉलेज!
बुलेट ट्रेन से भी तेज दौड़ेगी Aston Martin की ये कार, भारत में हुई लॉन्च, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
बुलेट ट्रेन से भी तेज दौड़ेगी Aston Martin की ये कार, भारत में हुई लॉन्च, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
दो हजार रुपये जेब में रखकर दिल्ली से इन जगहों की सैर पर निकल सकते हैं आप, तुरंत बना लें प्लान
दो हजार रुपये जेब में रखकर दिल्ली से इन जगहों की सैर पर निकल सकते हैं आप, तुरंत बना लें प्लान
Apple के पहले फोल्डेबल iPhone की डिटेल्स लीक! जानें कैसे होगा डिजाइन
Apple के पहले फोल्डेबल iPhone की डिटेल्स लीक! जानें कैसे होगा डिजाइन
Embed widget