वरिष्ठ खेल पत्रकार, शिवेंद्र कुमार सिंह


आईपीएल 2017 की धूम अब खत्म हो गई है. खिलाड़ियों के लिए अब वापस टीम इंडिया की जर्सी में आने का वक्त है. करीब दो महीने बाद एक बार फिर विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी एक साथ दिखाई देंगे. एक लक्ष्य के लिए मैदान में उतरेंगे और वो लक्ष्य है 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में जीत.


चैंपियंस ट्रॉफी और टीम इंडिया का एक जबरदस्त संयोग है. इतिहास गवाह है कि इस टूर्नामेंट का टीम इंडिया से खास रिश्ता रहा है. इस टूर्नामेंट ने टीम इंडिया को एक से बढ़कर एक स्टार दिए हैं, जिन्होंने आगे जाकर टीम इंडिया की कमान तक संभाली है. यही वजह है कि लंदन में जब मिनी वर्ल्ड कप कही जाने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी शुरू होगी तो करोड़ों भारतवासियों को एक सुपरस्टार के जन्म का इंतजार रहेगा.


इस इंतजार की दो वजहें बड़ी साफ है, पहली तो ये कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी की मौजूदा चैंपियन है और दूसरी टीम इंडिया में इस वक्त कुछ खिलाड़ियों के नाम भी हैं, हाल ही में आईपीएल में उनके कारनामे भी हैं जिनके दम पर हिंदुस्तानी क्रिकेट नए सितारे का इंतजार कर रहा है.



चैंपियंस ट्रॉफी ने दिए भारतीय क्रिकेट को कई बड़े स्टार


साल 2000 में इसी टूर्नामेंट में पहली बार भारतीय क्रिकेट फैंस ने युवराज सिंह को देखा था. युवराज इससे पहले जूनियर स्तर की क्रिकेट में नाम कमा चुके थे. भारतीय टीम के साथ उनका सफर इसी टूर्नामेंट से शुरू हुआ था. इसी टूर्नामेंट में 2000 में सौरव गांगुली की खतरनाक बल्लेबाजी पूरी दुनिया ने देखी. इसी टूर्नामेट में साल 2009 में विराट कोहली ने अपने बल्ले की धार दिखाई. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 79 रनों की शानदार पारी खेली थी.


2013 में इसी टूर्नामेंट में शिखर धवन की शानदार बल्लेबाजी हर किसी को याद है. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में 5 मैचों में 363 रन बनाए थे. उनकी औसत 90 से ज्यादा रनों की थी. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शतक भी लगाया था. 23 जून को खेले गए फाइनल में भी शिखर धवन के बल्ले से 31 रनों की अहम पारी निकली थी. जाहिर है जिस टूर्नामेंट ने टीम इंडिया को इतने स्टार दिए हैं उससे इस बार भी एक चमकते सितारे का इंतजार है.



कौन होगा 2017 का सुपरस्टार? 


हाल में आईपीएल में जिन खिलाड़ियों ने कमाल किया उसमें भुवनेश्वर कुमार का जिक्र जरूरी है. उन्होंने इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए. उम्मीदों वाली इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या का नाम भी आगे है. उनकी टीम मुंबई इंडियंस ही इस सीजन में चैंपियन भी बनी. उन्होंने सीजन में धुआंधार बल्लेबाजी की. खूब छक्के लगाए. इन छक्कों की गूंज लंदन तक पहुंच चुकी है.


इंग्लैंड की आबोहवा ऐसी है कि वहां हार्दिक पांड्या गेंदबाजी में भी अच्छा खासा असर छोड़ सकते हैं. उनका ‘टेंप्रामेंट’ चैंपियन वाला है जो बहुत मायने रखता है. दूसरे स्टार खिलाड़ी हैं जसप्रीत बुमराह. उन्होंने आईपीएल फाइनल में भी शानदार गेंदबाजी की. यॉर्कर फेंकने में उन्हें महारत हासिल है. हार्दिक पांड्या की तरह ही इंग्लैंड की आबोहवा उन्हें भी रास आएगी. एक और गेंदबाज में टीम इंडिया को हीरो दिखाई दे रहा है, वो गेंदबाज है मोहम्मद शमी. शमी चोट के बाद आईपीएल में लौटे अब वो चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल दिखाने को बेताब हैं. शमी की स्विंग और गेंद पर अद्भुत कंट्रोल एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी में देखने को मिलेगा. इसके अलावा बल्लेबाजी में केदार जाधव पर सभी की नजर रहेगी. ये सभी खिलाड़ी नए स्टार बनने को बेताब हैं.


आपको याद दिला दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम को 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज मैच से अपने सफर की शुरूआत करनी है. इसके बाद 8 जून को श्रीलंका और 11 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया मैदान में उतरेगी.