एक्सप्लोरर

जामा मस्जिद ने महिलाओं को लेकर आखिर क्यों सुनाया 'तालिबानी फरमान'?

इबादत को लेकर इस्लाम मर्द और औरत के बीच कोई फर्क नहीं करता और दोनों को बराबर का हक दिया गया है, लेकिन दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद के प्रशासन ने महिलाओं के प्रवेश पर रोक लगाने का 'तालिबानी फरमान' जारी करके सियासत गरमा दी है. यहां तक कि मक्का, मदीना और यरुशलम की अल अक्सा मस्जिद में भी महिलाओं की एंट्री पर कोई पाबंदी नहीं है.

हालांकि दिल्ली महिला आयोग ने शाही इमाम को नोटिस जारी कर ये फैसला वापस लेने के लिए कहा है. एक तरफ जहां ईरान जैसे कट्टरपंथी मुल्क में महिलाएं अपना हिजाब फेंककर और बाल काटकर खुद के प्रगतिशील होने का सबूत दे रही हैं तो यहां देश की राजधानी में ऐसा फरमान हैरान करने के साथ ही ये सवाल भी उठाता है कि महिलाओं को किस कट्टरपंथ की तरफ धकेलने की तैयारी है?
 
हालांकि मजहबी रवायतों से जुड़े किसी भी फरमान को जारी करने के पीछे कोई ठोस वजह होती है, जिसे समाज भी बगैर किसी मुखालफत के मंजूर कर लेता है, लेकिन जामा मस्जिद के इस फ़रमान के लिये बड़ी अजीबो-गरीब वजह ये बताई गई है कि चूंकि यहां लड़कियां अकेले आ रही थीं, इसलिए उनके प्रवेश करने पर रोक लगाई गई है. प्रशासन ने मस्जिद के मुख्य गेट समेत तीनों पर पर नोटिस चस्पा करके लड़कियों के अकेले या फिर समूह में दाखिल होने पर भी पाबंदी लगा दी है. अब सवाल उठता है कि इस मस्जिद में लड़कियां तो पिछले कई सालों से अकेली या फिर अपनी सहेलियों के साथ लगातार आती हैं फिर अचानक ऐसा क्या हो गया कि उन पर रोक लगाने के लिए ऐसा बेतुका फरमान सुना दिया गया?
     
इस फैसले पर जब मुस्लिम समुदाय की तरफ से ही विरोध की आवाज उठी तो शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने सफाई दी कि नमाज पढ़ने आने वाली लड़कियों के लिए यह आदेश नहीं है. उनके मुताबिक मस्जिद परिसर में कुछ घटनाएं सामने आने के बाद यह फैसला लिया गया. उन्होंने  कहा, ‘‘जामा मस्जिद इबादत की जगह है और इसके लिए लोगों का स्वागत है, लेकिन लड़कियां अकेले आ रही हैं और अपने दोस्तों का इंतजार कर रही हैं. यह जगह इस काम के लिए नहीं है. इस पर पाबंदी है.’’

मस्जिद प्रशासन ने ये तर्क भी दिया है कि महिलाओं के साथ अश्लीलता रोकने के लिए ये फैसला लिया गया है. दरअसल, दिल्ली के बड़े गुरुद्वारों या मंदिरों की तरह जामा मस्जिद भी मुस्लिम प्रेमी जोड़ों के मिलन का एक केंद्र बनने बनने लगा था, जिसके बाद ये फैसला लिया गया. इबादत वाले स्थानों पर किसी भी तरह की अश्लीलता का कोई भी समर्थन नहीं करेगा, लेकिन ऐसी घटनाओं को रोकने के और भी तरीके हैं. मसलन, दिल्ली के ही बंगला साहिब गुरुद्वारे में जार रोज बड़ी संख्या में लड़के-लड़कियां आते हैं, जो मत्था टेकने के बाद वहां स्थित सरोवर के इर्द गिर्द बैठकर घंटों बातों में मशगूल रहते हैं. सरोवर पर तैनात सेवादार उन्हें तब तक नहीं टोकते, जब तक कि उन्हें कोई आपत्तिजनक हरकत न दिखाई दे.

किसी गुरुद्वारे या मंदिर ने तो आज तक ऐसा कोई फैसला नहीं लिया कि अकेली लड़कियों के आने पर रोक लगा दी जाए. लिहाजा, जामा मस्जिद के इस फैसले को गैर बराबरी वाला और तालिबानी फरमान बताया जा रहा है. यह ही वजह है कि चौतरफा इसकी आलोचना हो रही है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने  कहा है कि इस तरह से महिलाओं की एंट्री बैन करना असंवैधानिक है. इस तरह का तालिबानी फरमान हिंदुस्तान में नहीं चलेगा. राष्ट्रीय महिला आयोग भी जल्द ही इस पर संज्ञान ले सकता है. 

स्वाति मालीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, "जामा मस्जिद में महिलाओं की एंट्री रोकने का फैसला बिल्कुल गलत है. जितना हक एक पुरुष को इबादत का है उतना ही एक महिला को भी. मैं जामा मस्जिद के इमाम को नोटिस जारी कर रही हूं. इस तरह महिलाओं की एंट्री बैन करने का अधिकार किसी को नहीं है."

वहीं, विश्व हिंदू परिषद् के प्रवक्ता विनोद बंसल ने भी इसकी आलोचना करते हुए ट्वीट किया है कि भारत को सीरिया बनाने की मानसिकता पाले ये मुस्लिम कट्टरपंथी ईरान की घटनाओं से भी सबक नहीं ले रहे हैं, यह भारत है. यहां की सरकार ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ पर बल दे रही है. हालांकि, एक तथ्य ये भी है कि देश की कई मस्जिदों में महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध है. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका लंबित है, जिस पर फैसला होना है. इसे पुणे के एक मुस्लिम दंपति यास्मीन जुबेर पीरजादे और उनके पति जुबेर अहमद पीरजादे ने दाखिल की है. पीआईएल में मांग की गई है कि देश की सभी मस्जिदों में महिलाओं को प्रवेश की इजाजत दी जाए, क्योंकि उनकी एंट्री बैन करना 'असंवैधानिक' है. यह 'समानता के अधिकार' और 'जेंडर जस्टिस' का भी उल्लंघन है. याचिका में कहा गया है कि कुछ मस्जिदों में महिलाओं को नमाज के लिए अलग से जगह है, लेकिन देश की ज्यादातर मस्जिदों में यह सुविधा नहीं है.

नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. ये जरूरी नहीं कि एबीपी न्यूज ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

 

 

और देखें

ओपिनियन

Advertisement
Advertisement
Wed Apr 02, 9:00 am
नई दिल्ली
36°
बारिश: 0 mm    ह्यूमिडिटी: 12%   हवा: WNW 13.7 km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

'JPC ने बिगाड़ा, दफा 104 खत्म, CEO के पद पर अब मुसलमान नहीं होगा', लोकसभा में बिल पेश होने पर भड़की AIMPLB
'JPC ने बिगाड़ा, दफा 104 खत्म, CEO के पद पर अब मुसलमान नहीं होगा', लोकसभा में बिल पेश होने पर भड़की AIMPLB
Monalisa Western Look: 'काला चश्मा जचदा ऐ', मोनालिसा का वेस्टर्न अवतार देख नहीं हटेगी नजर, कातिल अदाओं से चलाया जादू
'काला चश्मा जचदा ऐ', मोनालिसा का वेस्टर्न अवतार देख नहीं हटेगी नजर, कातिल अदाओं से चलाया जादू
Watch: वक्फ बिल पर चर्चा के बीच लालू यादव का पुराना वीडियो वायरल, 'पटना के डाकबंगला पर...'
वक्फ बिल पर चर्चा के बीच लालू यादव का पुराना वीडियो वायरल, 'पटना के डाकबंगला पर...'
'वक्फ ने संसद को भी किया क्लेम, मोदी सरकार ने रोका', संसद में चर्चा के दौरान बोले किरेन रिजिजू
'वक्फ ने संसद को भी किया क्लेम, मोदी सरकार ने रोका', संसद में चर्चा के दौरान बोले किरेन रिजिजू
ABP Premium

वीडियोज

Waqf Amendment Bill:'हमारे सुझवों पर गौर नहीं किया ...प्लानिंग के तहत वक्फ बिल लाया गया है'- AIMPLBWaqf Amendment Bill:  वक्फ बिल  को लेकर आपस में भिड़ गए  BJP और  कांग्रेस प्रवक्ता900 से ज्यादा दवाइयों के दाम बढ़े, जानिए कितना पड़ेगा आपकी जेब पर असर? | Paisa LiveWaqf Board Bill:Imran Masood ने नए वक्फ बिल के प्रावधानों पर जताई आपत्ति, गैर मुस्लिम मेंबर पर भड़के

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
'JPC ने बिगाड़ा, दफा 104 खत्म, CEO के पद पर अब मुसलमान नहीं होगा', लोकसभा में बिल पेश होने पर भड़की AIMPLB
'JPC ने बिगाड़ा, दफा 104 खत्म, CEO के पद पर अब मुसलमान नहीं होगा', लोकसभा में बिल पेश होने पर भड़की AIMPLB
Monalisa Western Look: 'काला चश्मा जचदा ऐ', मोनालिसा का वेस्टर्न अवतार देख नहीं हटेगी नजर, कातिल अदाओं से चलाया जादू
'काला चश्मा जचदा ऐ', मोनालिसा का वेस्टर्न अवतार देख नहीं हटेगी नजर, कातिल अदाओं से चलाया जादू
Watch: वक्फ बिल पर चर्चा के बीच लालू यादव का पुराना वीडियो वायरल, 'पटना के डाकबंगला पर...'
वक्फ बिल पर चर्चा के बीच लालू यादव का पुराना वीडियो वायरल, 'पटना के डाकबंगला पर...'
'वक्फ ने संसद को भी किया क्लेम, मोदी सरकार ने रोका', संसद में चर्चा के दौरान बोले किरेन रिजिजू
'वक्फ ने संसद को भी किया क्लेम, मोदी सरकार ने रोका', संसद में चर्चा के दौरान बोले किरेन रिजिजू
UP Politics: यूपी में सपा के बागी विधायकों को अखिलेश यादव ने भेजा संदेश! कसा तंज
यूपी में सपा के बागी विधायकों को अखिलेश यादव ने भेजा संदेश! कसा तंज
IPL 2025: 'ऐसा लगा जैसे पिच क्यूरेटर पंजाब से थे...', लखनऊ की हार के बाद जहीर खान ने ये बोलकर निकाला गुस्सा; मचा बवाल
'ऐसा लगा जैसे पिच क्यूरेटर पंजाब से थे...', लखनऊ की हार के बाद जहीर खान ने ये बोलकर निकाला गुस्सा; मचा बवाल
Maruti Suzuki का एक बार फिर दिखा दम, तोड़ दिए बिक्री के सारे रिकॉर्ड, जानें किन गाड़ियों की सबसे ज्यादा डिमांड?
Maruti Suzuki का एक बार फिर दिखा दम, तोड़ दिए बिक्री के सारे रिकॉर्ड
गर्मी शुरू होते ही बिल्डिगों में लगने लगी आग, जानें अपने घर पर किन बातों का रखें ख्याल
गर्मी शुरू होते ही बिल्डिगों में लगने लगी आग, जानें अपने घर पर किन बातों का रखें ख्याल
Embed widget