एक्सप्लोरर

BNS के तहत पहली सजा और ट्रिपल मर्डर केस का 50 दिनों में निबटारा, मॉडल बनने लायक सारण का यह मामला

जिस देश की अदालतों में 44880748  केस पेंडिग हो, जहां जांच के स्तर पर ही अकेले बिहार में 2.67 लाख केस पेंडिंग हो, वहीं बिहार के सारण (छपरा) जिले में एक ट्रिपल मर्डर केस में न सिर्फ अभियुक्त को 1 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया जाता है, बल्कि 50वें दिन दोनों अभियुक्तों को दोषी मानते हुए, आजीवन कारावास की सजा भी सुना देती है. और इस तरह बिहार के नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज हो जाता है कि यह देश का पहला राज्य और सारण देश का पहला जिला बन गया, जहां नए भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत इस तरह के गंभीर अपराध में पहली सजा सुनाई गयी है. सवाल है कि आखिर हम इस केस की चर्चा क्यों कर रहे है?

इसलिए, क्योंकि कुछ मूल सवाल हैं, जिनके जवाब जानना जरूरी है. मसलन, इस तरह के केसेज का समाधान स्पीडी जांच और स्पीडी ट्रायल से ही संभव है. फिर, सारण पुलिस का यह मॉडल क्या पूरे बिहार या पूरे देश में लागू हो सकता है? फिर यह भी कि स्पीडी जांच का मोडस ऑपरेंडी क्या था?

स्पीडी जांच का अर्थ
 
सारण जिले के रसूलपुर थाना के धनाडीह गांव में 17 जुलाई 2024 को तारकेश्वर सिंह के घर की छत पर धारदार हथियार से 03 व्यक्तियों की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में एक एफआईआर 133/24 दिनांक-17.07.2024, धारा-103(1)/109(1)/329(4)/3(5) दर्ज की गयी.  पुलिस अधीक्षक, सारण के के नेतृत्व में घटना के एक घंटे के भीतर ही दो अभियुक्तों सुधांशु कुमार उर्फ रौशन और अंकित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. बहरहाल, यह तो पुलिस सक्रियता से सभव हुआ, लेकिन जांच महज कुछ दिनों में कैसे संपन्न हुई, इसे ले कर किसी के भी मन में सवाल हो सकते है. इस बारे में सारण एसपी कुमार आशीष बताते हैं कि इस केस की जांच वैज्ञानिक तरीके से की गयी, जिसके लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों, एफएसएल पटना और पटना अभियोजन टीम का सहयोग लिया गया. इसमें आरोपियों के निशान और डीएनए आदि की भी जांच की गयी. नतीजतन, महज 2 सप्ताह के आसपास की जांच के बाद ही सारण पुलिस ने अदालत में चार्जशीट दायर कर दी. 

स्पीडी ट्रायल की मांग 

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक सारण पुलिस ने न्यायालय से स्पीडी ट्रायल की सिफारिश की, जिसे मानते हुए 14 दिनों के बाद ही न्यायालय ने 13 अगस्त 2024 से त्वरित सुनवाई शुरू कर दी. सुनवाई के बाद 03 सितंबर 2024 को दोनों अभियुक्तों को धारा 103(1)/109(1)/329(4) को भारतीय न्याय संहिता के तहत दोषी पाया गया और उन्हें 5 सितंबर 2024 को (मामले के 50वें दिन) सारण के जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आजीवन कैद की सजा सुनाई. अदालत ने सारण पुलिस की जांच प्रक्रिया, जांच प्रक्रिया में अपनाई गयी वैज्ञानिक विधि की सराहना भी की और इससे निकले तथ्यों को सही भी पाया. यह भी माना जा रहा है और खुद सारण एसपी ने भी यह कहा कि नए कानून बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) के तहत, ऐसे गंभीर क्राइम में यह पहली सजा दी गयी है. जाहिर है, यह बिहार के लिए, बिहार पुलिस के लिए न सिर्फ गर्व की बात है, बल्कि यह एक ऐसे मॉडल के रूप में भी उभर कर सामने आया है, जिसे सबसे पहले बिहार भर में लागू किए जाने की जरूरत है. क्योंकि, ऐसे केसों में त्वरित न्याय आने से अपराधियों और आपराधिक मानसिकता के लोगों की बीच भय व्याप्त होगा, जिससे न्याय का एक सिद्धांत “डेटरेंट थ्योरी” भी सार्थक होगा. 

त्वरित न्याय और उस पर सवाल! 

कई लोगों को यह आशंका हो सकती है या होती भी है, कि कहीं इतनी जल्दी में जांच, अभियोजन, सुनवाई और फैसले से अभियुक्तों के साथ गलत तो नहीं हो गया. इस बारे में पटना उच्च न्यायालय के अधिक्वाक्ता कुमार अमित कुमार बताते हैं कि ऐसी आशंका निर्मूल और बिलकुल गलत है. उनका कहना है कि अदालत कोई भी फैसला हवा में नहीं देते. सारण पुलिस ने निश्चित ही साइंटिफिक जांच के आधार पर ठोस सबूत पेश किए होंगे, सारण पुलिस ने प्रोसीक्यूशन के साथ मिल कर बेहतर तरीके से काम किया होगा और खुद पुलिस अधीक्षक ने केस में पर्सनली इन्वोल्व होते हुए समय पर सारे सबूत और गवाही कराए होंगे. बचाव पक्ष ने भी अपनी दलीलें रखी होंगी. इस सब के बाद ही अदालत ने फैसला सुनाया है, तो फिर इस पर किसी भी शक की गुंजाइश नहीं रह जाती. 

सारण बन सकता है मॉडल 
 
फिलवक्त, तो बिहार को ही चाहिए और यहां नियुक्त नए डीजीपी आलोक राज को भी चाहिए कि वह सारण पुलिस के इस साइंटिफिक और एफएसएल बेस्ड इन्वेस्टीगेशन मॉडल को पूरे बिहार में सख्ती से लागू कराएं. न सिर्फ बिहार, बल्कि पूरे देश में जांच के स्तर पर ही केस की पेंडेंसी बहुत अधिक है. सिर्फ बिहार में ही इस वक्त 86 हजार से अधिक नॉन-बेलेबल वारंट पेंडिंग है. ऐसे में सारण पुलिस और वहां के एसपी ने जिस तरीके से साइंटिफिक जांच की है, तुरंत गिरफ्तारी हुई त्वरित जांच और आरोप पत्र दाखिल हुए, उससे एक नया मॉडल उभरता है.

यहां याद दिलाना ठीक होगा कि नीतीश कुमार सरकार जब पहली बार सीएम बने थे, तो स्पीडी ट्रायल के तहत 50 हजार से अधिक अपराधियों को जेल भेजा गया था.  फिर इसमें धीरे-धीरे कमी आ गयी थी. एक बार फिर सारण पुलिस की इस सक्रियता ने आम लोगों का जहां न्यायालय और पुलिस के प्रति भरोसा बढाया है, वहीं यह अपराधियों के मनोबल को तोड़ने का काम करेगा. तो क्या बिहार और देश ऐसे गंभीर मामलों में सारण मॉडल को लागू करेगा. क्या ऐसा कर के निर्भया या पश्चिम बंगाल जैसी घटनाओं को रोका जा सकता है. निश्चित ही, लेकिन इसके लिए सिर्फ राजनीतिक इच्छाशक्ति ही नहीं, बल्कि सारण पुलिस जैसी तत्परता और समर्पण की भी जरूरत होगी.

[नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं.यह ज़रूरी नहीं है कि एबीपी न्यूज़ ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही ज़िम्मेदार है.]

और देखें

ओपिनियन

Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

चीन के शंघाई में टाइफून बेबिन्का का कहर, 75 साल बाद पहली बार आया शक्तिशाली तूफान; फ्लाइट और ट्रेनें हुई रद्द
चीन के शंघाई में टाइफून बेबिन्का का कहर, 75 साल बाद पहली बार आया शक्तिशाली तूफान; फ्लाइट और ट्रेनें हुई रद्द
जातीय गणना पर संजय झा के बयान से NDA में बढ़ेगी टेंशन? 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर भी JDU का रुख साफ
जातीय गणना पर संजय झा के बयान से NDA में बढ़ेगी टेंशन? 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर भी JDU का रुख साफ
'ओम पुरी जैसी स्किन है', चेहरे पर निशान की वजह से ट्रोल हुईं हिट एक्ट्रेस की बेटी, इस वजह से नहीं की एक्टिंग
'ओम पुरी जैसी स्किन है', चेहरे पर निशान की वजह से ट्रोल हुईं हिट एक्ट्रेस की बेटी
Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू कश्मीर में कन्हैया कुमार का बड़ा वादा, बताया कांग्रेस की सरकार आएगी तो क्या बदलेगा?
जम्मू कश्मीर में कन्हैया कुमार का बड़ा वादा, बताया कांग्रेस की सरकार आएगी तो क्या बदलेगा?
ABP Premium

वीडियोज

Arvind Kejriwal Resignation: दिल्ली के नए सीएम के नाम को लेकर आज AAP की बड़ी बैठकArvind Kejriwal Resignation: दिल्ली के अगले CM चेहरे को लेकर Saurabh Bhardwaj का बड़ा बयानदिल्ली की जनता चाहती है कि चुनाव हो तो Arvind Kejriwal को मुख्यमंत्री चुनें- Saurabh BhardwajCaste Census: NDA के कई सहयोगियों ने आज की जातिगत जनगणना की मांग | JDU | BJP

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
चीन के शंघाई में टाइफून बेबिन्का का कहर, 75 साल बाद पहली बार आया शक्तिशाली तूफान; फ्लाइट और ट्रेनें हुई रद्द
चीन के शंघाई में टाइफून बेबिन्का का कहर, 75 साल बाद पहली बार आया शक्तिशाली तूफान; फ्लाइट और ट्रेनें हुई रद्द
जातीय गणना पर संजय झा के बयान से NDA में बढ़ेगी टेंशन? 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर भी JDU का रुख साफ
जातीय गणना पर संजय झा के बयान से NDA में बढ़ेगी टेंशन? 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर भी JDU का रुख साफ
'ओम पुरी जैसी स्किन है', चेहरे पर निशान की वजह से ट्रोल हुईं हिट एक्ट्रेस की बेटी, इस वजह से नहीं की एक्टिंग
'ओम पुरी जैसी स्किन है', चेहरे पर निशान की वजह से ट्रोल हुईं हिट एक्ट्रेस की बेटी
Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू कश्मीर में कन्हैया कुमार का बड़ा वादा, बताया कांग्रेस की सरकार आएगी तो क्या बदलेगा?
जम्मू कश्मीर में कन्हैया कुमार का बड़ा वादा, बताया कांग्रेस की सरकार आएगी तो क्या बदलेगा?
Brain Stroke: क्या आपको स्ट्रोक का खतरा है? जानने के लिए इन चेतावनी को बिल्कुल भी न करें इग्नोर
क्या आपको स्ट्रोक का खतरा है? जानने के लिए इन चेतावनी को बिल्कुल भी न करें इग्नोर
NASA में काम करना है तो कहां तक पढ़ाई करनी होगी, कैसे मिलती है यहां पर नौकरी?
NASA में काम करना है तो कहां तक पढ़ाई करनी होगी, कैसे मिलती है यहां पर नौकरी?
BPSC TRE 3: बिहार टीचर भर्ती परीक्षा फेज 3 की फाइनल आंसर-की जारी, रिजल्ट को लेकर क्या है अपडेट?
बिहार टीचर भर्ती परीक्षा फेज 3 की फाइनल आंसर-की जारी, रिजल्ट को लेकर क्या है अपडेट?
Eid-e-Milad-un-Nabi 2024: ईद-मिलाद-उन-नबी को क्यों कहा जाता है ईदों की ईद, पैगंबर मुहम्मद से क्या है इसका संबंध
ईद-मिलाद-उन-नबी को क्यों कहा जाता है ईदों की ईद, पैगंबर मुहम्मद से क्या है इसका संबंध
Embed widget