कल रविवार की शाम भारत के लिए दो मायने में बेहद अहम होने वाली हैं. एक तरफ जहां सुहागन महिलाएं चांद का दीदार करते हुए अपने पति की लंबी उम्र की कामना से रखा करवा चौथ का व्रत खोल रही होंगी, तो वहीं दुबई के मैदान में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम आपस में भीड़ रही होंगी. साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों मुल्कों के रिश्ते खटास भरे हैं और राजनीतिक व कूटनीतिक स्तर पर हम पाकिस्तान को अपना दुश्मन मुल्क ही मानते हैं. ऐसे में दुबई के इंटरनेशन स्टेडियम का नज़ारा
कुछ वैसा ही होगा, जो एक जंग के मैदान का होता है. जाहिर है कि दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के सिर पर जीतने का जुनून होने के साथ ही जबरदस्त दबाव भी होगा.
वैसे तो भारत-पाक के बीच हर मुकाबला रोमांचक ही होता है, चाहे वो क्रिकेट हो या हॉकी, लेकिन ये मुकाबला कुछ ज्यादा ही रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि कोरोना महामारी के कुछ काबू में आ जाने के बाद ये पहला ऐसा मैच होगा, जिसे टीवी पर देखने के लिए दोनों ही देशों का हर शख्स बेताब है. कोरोना की मार से मंदी झेल चुके सटोरियों के लिए भी रविवार का दिन किसी दिवाली से कम साबित नहीं होने वाला है. भारत, पाकिस्तान व दुबई समेत दुनिया भर में न जाने कितने अरबों रुपये का सट्टा अब तक लग चुका है, जिसका सिलसिला मैच की आख़िरी बॉल तक चलता रहेगा.
दिलचस्प बात ये है कि भारत वन डे इंटरनेशनल और T-20 विश्व कप में पाकिस्तान से कभी नहीं हारा है. जाहिर है कि विराट कोहली की टीम इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने के लिए जी-जान लगा देगी लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाने से पीछे नहीं हटेंगे. टीम इंडिया ने अपने दोनों अभ्यास मैच जीते हैं, सो वह जोश में भी हैं और भारतीय बल्लेबाज व गेंदबाज शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं.
पिछली बार भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत साल 2019 में इंग्लैंड में हुए आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप में हुई थी. वहां भारत ने पाकिस्तान को डकवर्थ-लुइस नियम के आधार पर 89 रन से परास्त करते हुए विश्व कप में हर बार पाकिस्तान को हराने का अपना रिकार्ड बरक़रार रखा और वह पाक के खिलाफ भारत की लगातार सातवीं जीत थी.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान को उम्मीद है कि इस टी20 विश्व कप के महामुकाबले में भारत को हराकर पाकिस्तान एक नया रिकॉर्ड बनाएगा. उनके मुताबिक भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले हर मैच में बहुत दबाव होता है और जो खिलाड़ी इस दबाव को झेल लेता है वह लीजेंड बन जाता है. इस मैच में भी जो खिलाड़ी इस दबाव को झेल जाएंगे, वह महान खिलाड़ी कहलाएंगे. साल 2009 के टी20 विश्व कप ट्रॉफी में पाकिस्तान की कप्तानी करने वाले खान हालांकि ये बात मानते हैं कि ड्रेसिंग रूम में एमएस धोनी का मेंटर के रूप में होना, इस मेगा इवेंट में भारत के लिए एक बहुत बड़ा प्लस प्वाइंट है. क्योंकि एक बड़े दबाव वाले मैच में धोनी मेंटर के रूप में एक बड़ा रोल अदा कर सकते हैं, जिससे विरोधी टीम खुद धराशाई हो सकती है. धोनी माहौल को शांत करने और ज्यादा दबाव वाले मैच को जीतने की अपनी क्षमता दिखा चुके हैं.
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें पता है कि दबाव वाले मैच में कैसा प्रदर्शन करना है. विराट कोहली को एक महान खिलाड़ी बताते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से वह प्रदर्शन करते रहते हैं, वह तारीफ के क़ाबिल हैं.
भारत के क्रिकेट प्रेमियों को तो पूरी उम्मीद है कि जीत हर हाल में भारत की होगी और वे रविवार की रात ही पटाखे फोड़कर छोटी दिवाली का जश्न मनाएंगे. लेकिन आज शनिवार की रात दोनों ही टीमों के लिए ऐसी बेचैनी भरी रात है, जो खिलाड़ियों को चैन की नींद नहीं लेने देगी. इस दबाव को समझने के लिए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज़ राजा के एक वाकये का जिक्र करना जरूरी होगा. उन्होंने बताया था कि "भारत को हराने के लिए हम पर किस कदर प्रेशर होता है, इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि एक बार जब भारत के खिलाफ मैच होना था, तो देश के एक बड़े रईस सेठ मेरे पास आये और बोले कि ये ब्लैंक चेक लो और भारत को हराने के बाद इसमें जो चाहो अमाउंट भरकर कैश करवा लेना. तो प्रेशर का आलम ये होता है, जिसका टीम के हर खिलाड़ी पर असर होता है."
नोट- उपरोक्त दिए गए विचार व आंकड़े लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. ये जरूरी नहीं कि एबीपी न्यूज ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.