(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्या हैं वो 5 परेशानियां जिनका इलाज अगले 5 मैचों में खोजेंगे विराट
भारत-वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज रविवार से शुरू हो रही है। विराट कोहली को इस सीरीज में कई सवालों के जवाब खोजने हैं।
वेस्टइंडीज की टीम का जो हाल टेस्ट सीरीज में हुआ था वैसा ही कुछ वनडे सीरीज में भी होने वाला है. नतीजे के लिहाज से वनडे सीरीज में बहुत बड़ा बदलाव नहीं होने जा रहा है. हां, ये जरूर होगा कि इस सीरीज के दौरान कुछ नई उपलब्धियां भारतीय टीम के खिलाड़ियों के नाम दर्ज हो जाएंगी. एक बड़ी उपबल्धि वेस्टइंडीज को 5-0 से हराकर भी हासिल की जा सकती है क्योंकि इससे पहले कभी भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को इस अंतर से नहीं हराया है.
इस सीरीज का व्यवहारिक पक्ष ये है कि विराट कोहली को इस सीरीज के दौरान पांच बड़ी परेशानियों का इलाज खोजना है. अभी तक तय सीरीज के अनुसार 2019 विश्व कप तक टीम इंडिया को कुल 18 वनडे मैच खेलने हैं. यानी 18 मैचों के बाद टीम इंडिया विश्व कप के लिए इंग्लैंड में होगी. जो भी कमियां-कमजोरियां दूर करनी हैं उन्हें 18 मैचों में सुलझाना होगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैंचों की सीरीज में इन पांच परेशानियों का इलाज खोजना होगा. इनमें से कुछ परेशानियां टीम इंडिया के सही प्लेइंग 11 के चयन से भी जुड़ी हुई हैं. जिसके लिए अब से लेकर विश्व कप से पहले खेले जाने वाले हर वनडे मैच पर विराट को बारीक नजर रखनी होगी.
क्या पंत को मिलेगा धोनी का रोल ऋषभ पंत वनडे क्रिकेट में ‘डेब्यू’ के लिए तैयार हैं. फिलहाल वो बतौर बल्लेबाज टीम का हिस्सा होंगे. धोनी कीपिंग करते रहेंगे. ऋषभ पंत के तौर पर विराट कोहली को नंबर 6 पर वो बल्लेबाज दिखाई दे रहा है जो अंतिम ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी कर सके. जरूरत पड़ने पर वो मैच को ‘फिनिश’ भी कर सके. धोनी इस रोल पर पिछले काफी समय से खरे नहीं उतरे हैं. लिहाजा पंत को आजमाया जा रहा है. 2019 विश्व कप से पहले इस पर फैसला लेना होगा कि क्या यही कॉम्बिनेशन आगे भी जारी रहेगा. नंबर चार पर अंबाती रायडू का इम्तिहान अंबाती रायडू एशिया कप में नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. ऐसा इसलिए क्योंकि विराट कोहली एशिया कप में टीम का हिस्सा नहीं थे. विराट की वापसी के बाद अंबाती रायडू नंबर चार पर बल्लेबाजी करेंगे. इस पोजीशन पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली ने अंबाती रायडू पर भरोसा जताया है. बावजूद इसके जिस पोजीशन पर पिछले कुछ समय में करीब दर्जन भर बल्लेबाजों को आजमाया जा चुका है उस जगह पर अभी और बारीक रणनीति बनानी होगी.
तीन में से दो स्पिनर कौन होंगे वनडे टीम में यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा शामिल हैं. जडेजा ने हाल के दिनों में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों में कमाल का प्रदर्शन कर अपनी उपयोगिता साबित की है. पिच देसी हो या विदेशी विराट कोहली प्लेइंग 11 में दो स्पिनर ही खिला सकते हैं. विश्व कप के मैचों तक ये चयन सरदर्द बना रहेगा कि किसे प्लेइंग 11 से बाहर बिठाना है. तेज गेंदबाजों की टोली में कौन कौन फिलहाल भले ही इन्हें आराम दिया गया है लेकिन वर्ल्ड कप 2019 के लिहाज से टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार का नाम तो तय है. इसके बाद तीसरे पेसर के तौर पर हार्दिक पांड्या ही नजर आते हैं. विराट कोहली को अब से लेकर अगले 18 मैचों में मोहम्मद शमी, उमेश यादव, शार्दूल ठाकुर और खलील अहमद में से सही नाम को चुनना होगा. जिससे बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी का ‘डिपार्टमेंट’ भी मजबूत और संतुलित रहे.
संवाद और भरोसे का संकट हाल ही में शिखर धवन और रोहित शर्मा से विराट कोहली के संबंधों में अनबन की खबरें आई हैं. जाहिर है संबंधों में ये अनबन टेस्ट टीम में चयन को लेकर है. इंग्लैंड में रोहित टीम का हिस्सा नहीं थे. एशिया कप में विराट कोहली नहीं खेल रहे थे. ऐसे में लंबे समय बाद टीम इंडिया के तीनों धुरंधर बल्लेबाज एक साथ मैदान में उतरेंगे. बतौर कप्तान विराट कोहली को अगर आपस में कोई मनमुटाव है तो उसे दूर करना होगा. क्योंकि 2019 विश्व कप में छोटे से छोटा मनमुटाव भी खेल को खराब कर सकता है