22 गज की पिच का 7 फेरों से रिश्ता
हिंदुस्तान में कहावत है शादी के लड्डू जो खाए वो भी पछताए और जो ना खाए वो भी पछताए. क्रिकेट की 22 गज की पट्टी के हिंदुस्तानी सिकंदर जब 7 फेरों के बंधन में बंधते है तो क्या होता है.
हिंदुस्तान में कहावत है शादी के लड्डू जो खाए वो भी पछताए और जो ना खाए वो भी पछताए. क्रिकेट की 22 गज की पट्टी के हिंदुस्तानी सिकंदर जब 7 फेरों के बंधन में बंधते है तो क्या होता है. वैसे भी कहते हैं कि हर सफल व्यक्ति के पीछे एक औरत का ही हाथ होता है. तो फिर जब देश के सबसे एलिजिबल बैचलर्स यानि क्रिकेटर्स लेते हैं सात फेरे तो फिर उनके करियर और आंकड़ों पर क्या असर पड़ता है.
भुवनेश्वर कुमार ने अपनी बचपन की दोस्त नुपुर को अपना जीवनसाथी बनाया है. वैसे तो टीम इंडिया के कई क्रिकेटर भुवी को शादीशुदा जिंदगी के खट्टे मीठे अनुभव साझा करेंगे ही करेंगे लेकिन आंकड़ों के जरिए आइये जानने की कोशिश करते हैं कि शादी के लड्डू किस क्रिकेटर को मैदान का सिकंदर बना गए और किसके प्रदर्शन पर पड़ा है असर .
शादी के बाद टीम इंडिया के सुपरस्टार्स का प्रदर्शन शादी के बाद बल्लेबाजों के औसत में खासकर उछाल देखा गया है. शादी के बाद मैदान पर जिन बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहतर हुआ है उसमें रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे टॉप पर हैं. रोहित शर्मा रोहित की शादी रितिका से 13 दिसंबर 2015 को हुई. रोहित ने वनडे में अब तक जो 11 शतक लगाए हैं उसमें से 7 शादी के बाद लगाए हैं. शादी से पहले और शादी के बाद रोहित की बैटिंग औसत में आए सुधार को देखिए. शादी का साल शादी से पहले टेस्ट /औसत शादी के बाद टेस्ट/ औसत शादी से पहले वनडे/औसत शादी के बाद वनडे/ औसत 2013 16/33.18 05/57.60 143/39.71 28/65.60 अजिंक्य रहाणे रोहित की ही तरह अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन भी मैदान पर शादी के बाद काफी इम्प्रूव हुआ है. रहाणे ने टेस्ट करियर में अब तक कुल 9 शतक लगाए हैं जिसमें से 7 शादी के बाद हैं. वहीं वनडे की बात करें तो उसमें भी रहाणे ने करियर के 3 में से दो शतक सात फेरों के बाद ही लगाए हैं. ये आंकड़े देखिए
शादी का साल शादी से पहले टेस्ट/ औसत शादी के बाद टेस्ट/ औसत शादी से पहले वनडे/औसत शादी के बाद वनडे/ औसत 2014 10/39.88 31/48.52 34/27.82 50/40.78
चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा को अब क्रिकेट का नया ‘द वॉल’ कहा जाता है, वो खिताब जो कभी वर्ल्ड क्रिकेट में राहुल द्रविड़ के पास था. पुजारा वनडे तो नहीं खेलते लेकिन टेस्ट में वो बेस्ट हैं. हालांकि शादी के बाद पुजारा के करियर का ग्राफ औसत के मामले में थोड़ा नीचे जरुर गिरा है . लेकिन आज की तारीख में पुजारा टेस्ट टीम के सबसे मजबूत बल्लेबाजों में से एक हैं. शादी के पहले और बाद में पुजारा की बैटिंग के ये आंकड़े भी देखिए - शादी का साल शादी से पहले टेस्ट/ औसत शादी के बाद टेस्ट/ औसत शादी से पहले वनडे/औसत शादी के बाद वनडे/ औसत 2014 15/65.50 43/51.04 02/6.50 03/12.66
महेंद्र सिंह धोनी पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने देश को दो दो वर्ल्ड कप दिए हैं. धोनी इलिजिबल बैचलर्स की लिस्ट में पहले थे जिसने शादी की. शादी के बाद धोनी के टेस्ट औसत में जहां गिरावट देखी गई वहीं वनडे में उनकी बैटिंग की औसत बढ़ती गई है.
शादी का साल शादी से पहले टेस्ट/ औसत शादी के बाद टेस्ट/ औसत शादी से पहले वनडे/औसत शादी के बाद वनडे/ औसत 2010 43/42.59 47/34.47 166/51.31 143/52.25
उमेश यादव अब बात करते हैं गेंदबाजों की. भारतीय पेस अटैक के सबसे जांबाज सिपहसालार उमेश यादव ने साल 2011 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. अपनी रफ्तार और हाल के दिनों में अपनी स्विंग से दुनिया भर के बल्लेबाजों की नींद उड़ाने वाले उमेश की नींद चुराई तान्या वाधवा ने. दोनों ने साल 2013 में सात फेरे भी ले लिए. शादी के बाद जहां पांच दिनों के टेस्ट में उमेश की औसत गिरी है वहीं फटाफट क्रिकेट यानी वनडे में उनकी औसत में जबरदस्त सुधार हुआ है.
शादी का साल शादी से पहले टेस्ट/ औसत शादी के बाद टेस्ट/ औसत शादी से पहले वनडे/औसत शादी के बाद वनडे/ औसत 2013 9/32.50 26/37.56 17/46.72 54/29.15
आर अश्विन कभी फिरकी के जादूगर कहे जाने वाले आर अश्विन फिलहाल वनडे में अपनी जगह गंवा चुके हैं और टेस्ट में अपने खोया रुतबा हासिल करने की कोशिशों में जुटे हैं. अश्विन सबसे कम टेस्ट में 300 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज़ बनने से 8 कदम दूर हैं. अश्विन ने 13 नवंबर 2013 को पृथी नारायणन से सात फेरे लिए. अश्विन ने अपना पहला टेस्ट 6 नवंबर 2013 को खेला और उसके 7 दिन बाद शादी के बंधन में बंध गए. शादी के बाद अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में धमाल मचा दिया , हालांकि औसत की बात करें तो वनडे में उनका गेंदबाज़ी औसत शादी के बाद थोड़ा महंगा हुआ है वहीं चूंकि वो शादी से पहले एक ही टेस्ट खेले थे इसलिए उसे बहुत तूल देने की जरुरत दिखती नहीं है.
शादी का साल शादी से पहले टेस्ट/ औसत शादी के बाद टेस्ट/ औसत शादी से पहले वनडे/औसत शादी के बाद वनडे/ औसत 2013 1/14.22 52/25.66 21/24.51 90/35.45
नोट- क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें प्रदर्शन सिर्फ और सिर्फ खिलाड़ी के ऊपर ही निर्भर करता है. इसमें उनकी पत्नियों का कोई हाथ नहीं होता. ये सिर्फ आंकड़ों के जरिए इन क्रिकेटर्स का प्रदर्शन शादी के पहले और बाद में दिखाने का जरिया है.
TWITTER - @anuragashk