BLOG: चेन्नई बनाम दिल्ली मुकाबले में किसके हाथ होगी जीत की चाबी?
यूं तो इस सवाल का जवाब आज दिल्ली और चेन्नई की टीमें भी खोज रही होंगी. क्योंकि आज की लड़ाई में जीत और हार के मायने दोनों को पता हैं.
यूं तो इस सवाल का जवाब आज दिल्ली और चेन्नई की टीमें भी खोज रही होंगी. क्योंकि आज की लड़ाई में जीत और हार के मायने दोनों को पता हैं. दोनों ही टीमों को पता है कि एक छोटी सी गलती उन्हें खिताब से दूर कर देगी. वैसे इस सवाल का जवाब ज्यादा मुश्किल है नहीं. इस सीजन के मैचों के ट्रेंड देखकर कहा जा सकता है कि दोनों टीमों में से जिस टीम के स्पिनर ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करेंगे आज उसी टीम को जीत हासिल होगी.
आईपीएल में पिछले कुछ सीजन के मैचों को उठाकर देखने पर ये बात साफ भी हो जाती है कि इस टूर्नामेंट में स्पिनर्स का रोल बहुत ज्यादा बढ़ चुका है. जिस टीम के स्पिनर्स असरदार हैं उसका पलड़ा हमेशा भारी रहता है. उस पर से वाइजैग की पिच स्लो खेल रही है. पिछले मैचों में यहां हार-जीत का फैसला स्पिनर्स ने किया है. यहां तक कि सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जो पिछला मैच यहां खेला गया था उसमें भी स्पिनर्स ने अहम रोल निभाया था. चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स दोनों के पास वर्ल्ड क्लास स्पिनर्स हैं. हां, दोनों टीमों के स्पिनर्स में अनुभव का लंबा फर्क है. बावजूद इसके फर्क इस बात से पड़ेगा कि आज के दिन कौन सा स्पिनर ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करता है.
दिल्ली और चेन्नई के स्पिनर्स का रिकॉर्ड
चेन्नई की टीम में तीन स्पिनर हैं. तीनों के तीनों सुपर अनुभवी हैं. हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और रवींद्र जडेजा. इन तीनों स्पिनर्स के पास आईपीएल के साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का लंबा तजुर्बा है. इमरान ताहिर तो इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर हैं. उनकी पूरी कोशिश होगी कि आज वो नंबर एक की जगह हासिल कर लें. अगर चेन्नई की टीम फाइनल में पहुंचती है तो उन्हें इस कारनामे को करने का एक मौका और मिलेगा. इमरान ताहिर ने इस सीजन में अब तक 6.62 की इकॉनमी से गेंदबाजी कर 15 मैचों में 23 विकेट लिए हैं. कसिगो रबादा 25 विकेट के साथ पहली पायदान पर हैं.