क्या अकेले गेल के भरोसे रहेगी पंजाब की टीम ?
गुरूवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब को सिर्फ 133 रनों का लक्ष्य हासिल करना था. 120 गेंद पर 133 रन मौजूदा दौर में टी-20 के सबसे आसान लक्ष्यों में से एक माना जा सकता है.
![क्या अकेले गेल के भरोसे रहेगी पंजाब की टीम ? Is Punjab over dependent on Gayle? क्या अकेले गेल के भरोसे रहेगी पंजाब की टीम ?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/27203839/gyale.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गुरूवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब को सिर्फ 133 रनों का लक्ष्य हासिल करना था. 120 गेंद पर 133 रन मौजूदा दौर में टी-20 के सबसे आसान लक्ष्यों में से एक माना जा सकता है. वो भी तब जब आपकी टीम में क्रिस गेल जैसा धाकड़ बल्लेबाज हो. बावजूद इसके किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 13 रन से मैच हार गई. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब को 19.2 ओवर में 119 रनों पर ही समेट दिया.
इस जीत के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद के खाते में 7 में से 5 मैचों में जीत हो गई है. वो प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर की टीम है. जबकि किंग्स इलेवन पंजाब के खाते में भी 7 में से 5 जीत तो है लेकिन नेट रन रेट के आधार पर वो प्वाइंट टेबल में तीसरे पायदान पर है. फिलहाल पंजाब की टीम के लिए ‘पैनिक बटन’ दबाने की जरूरत नहीं है लेकिन उन्हें आने वाले मैचों में कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जिससे वो टॉप-4 टीमों में बनी रहे. सबसे पहले तो टीम को क्रिस गेल और लोकेश राहुल के बिना भी जीतना सीखना होगा.
पंजाब की टीम इन दोनों बल्लेबाजों पर इस कदर निर्भर है कि इनके पवेलियन लौटते ही दबाव में आ जाती है. गुरूवार को भी ऐसा ही हुआ. इसके अलावा पंजाब की टीम के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल को गेंदबाज संदीप शर्मा की काट खोजनी होगी. जो क्रिस गेल को या तो अपना शिकार बनाते हैं या उन पर इतना दबाव बना देते हैं कि क्रिस गेल किसी दूसरे गेंदबाज को विकेट दे दें.
क्रिस गेल को कैसे फंसाया हैदराबाद ने
क्रिस गेल गेंद को हिट करने में ज्यादा भरोसा रखते हैं. उनके पास इतनी ताकत है कि वो क्रीज में खड़े-खड़े गेंद को बाउंड्री पार भेजते हैं. बड़े शॉट्स खेलने के लिए वो शुरूआत में थोड़ा समय लेते हैं. पिच के मिजाज को समझते हैं. गेंदबाजों की गेंद के ‘मूवमेंट’ को भांपते हैं. इसके बाद वो अपनी रन बटोरने की सुपरफास्ट ट्रेन चलाते हैं. उन्हें शॉट्स खेलने के लिए ‘रूम’ चाहिए होता है. गुरूवार को क्रिस गेल इसी चक्कर में चूक गए. ऊपर उठती गेंद पर उन्होंने ‘पुल’ शॉट खेलने की कोशिश की, जिस पर गेंद सही से कनेक्ट नहीं हुई. बासिल थंपी ने शॉर्ट लेग के पास दौड़कर कैच पकड़ा.
क्रिस गेल टी-20 में पूरी दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं. उन्होंने एक बार 30-35 का स्कोर पार कर लिया तो फिर उनका बल्ला सिर्फ चौके छक्के की भाषा में गेंदबाजों से बात करता है. ऐसा नहीं है कि वो फॉर्म में नहीं है. वो इस सीजन में एक शानदार शतक जड़ चुके हैं. दो शानदार अर्धशतक जड़ चुके हैं. अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 126 की औसत से उन्होंने रन बनाए हैं. 4 मैचों से उनके खाते में ढाई सौ से ज्यादा रन हैं. लेकिन इन सारी बातों का मतलब ये नहीं है कि किंग्स इलेवन पंजाब जीत के लिए हमेशा क्रिस गेल का ही मुंह ताकती रहे.
संदीप शर्मा से क्यों घबराते हैं क्रिस गेल
क्रिस गेल का संदीप शर्मा से इस सीजन में कुछ गहरा रिश्ता है. उन्होंने पहले भी क्रिस गेल को काफी परेशान किया. वो आईपीएल के इतिहास में उन्हें 4 बार आउट करने वाले गेंदबाज हैं. गुरूवार को भी संदीप शर्मा ने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट लिए. क्रिस गेल संदीप शर्मा की सटीक लाइन लेंथ के सामने खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे थे. संदीप शर्मा से बचते बचाते जैसे ही उन्होंने हाथ खोलने की कोशिश की, बासिल थंपी ने उन्हें आउट कर दिया.
क्रिस गेल के आउट होते ही पंजाब की टीम पटरी से उतर गई. संदीप शर्मा और बासिल थंपी इस सीजन में सबसे किफायती गेंदबाजों की फेहरिस्त में दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं. बासिल थंपी ने 4.32 और संदीप शर्मा ने 4.63 की इकॉनमी से रन दिए हैं. इस सीजन में थंपी के खाते में 4 और संदीप शर्मा के खाते में 5 विकेट हैं. इसके अलावा किफायती गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप 10 में भुवनेश्वर कुमार भी शामिल हैं. ये आंकड़े इस बात को समझाने के लिए काफी हैं आखिर क्या वजह है कि सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबादी के अच्छी तरह क्लिक ना होने के बाद भी उनकी टीम जीत रही है.
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/16/d667a5d655ec921e9e9ededf5fc519401739687349103702_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=470)
![व्यालोक पाठक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/b532e6edba5f9b8b901941bee56d5fb6.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)