ग्वालियर में सिंधिया का मेगा शो, कांग्रेस और बीजेपी दोनों को दिखाई अपनी ताकत
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज अपने समर्थकों को बीजेपी की सदस्यता दिलाने के नाम पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों को अपनी ताकत का अहसास कराया.

मध्यप्रदेश आज से चुनावी रंग में रंगना शुरू हो गया. कोरोना संक्रमण से चिंताजनक रूप से जूझ रहे मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर की सड़कों पर आज सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक उड़ाती हुई हजारों लोगों की भीड़ नजर आयी.
कांग्रेस सरकार गिराने और फिर से बीजेपी की सरकार बनवाने के छह माह के लंबे अंतराल के बाद राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज अपने समर्थकों को बीजेपी की सदस्यता दिलाने के नाम पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों को अपनी ताकत का अहसास कराया. कांग्रेस ने कोरोना काल में भीड़ जमा करने का जमकर विरोध किया और गिरफ्तारियां भी दीं.
सिंधिया अब लगातार तीन दिन संभाग भर से आने वाले अपने कार्यकर्ताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाएंगे. इसके लिए तीन दिन में लगभग बीस समारोह होंगे. इन आयोजनों में भाग लेने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ग्वालियर पहुंचे हैं. आज हजारों सिंधिया समर्थकों ने बीजेपी की सदस्यता ली.
बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार अपनी मांद में पहुंचे सिंधिया कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के प्रति आक्रामक दिखे. उन्होंने कहा कि इस अंचल ने सर्वाधिक सीटें देकर कमलनाथ को सीएम बनाया लेकिन उन्होंने कभी यहां की शक्ल भी नहीं देखी. उनकी सरकार ने गली-गली में भ्रष्टाचार बहा दिया.
सिंधिया ने कहा कि मैं उस परिवार से हूं जो व्यक्तिगत पद के लिए नहीं बल्कि जनता के मान सम्मान के लिए झंडा और डंडा उठाता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय दो सीएम थे एक बाहर से एक अंदर से. उनका इशारा दिग्विजय सिंह की तरफ था.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान और अन्य मंत्री भी रहे. उन्होंने यहां तीन दिवसीय बीजेपी सदस्यता अभियान की शुरुआत की. इस कार्यक्रम में प्रवेश करने से पहले लोगों की कड़ी जांच की गई काले कपड़े पहने लोगों को प्रवेश नहीं दिया गया.
यहां तक की काला दुपट्टा पहने महिलाओं को भी कार्यक्रम में नहीं जाने दिया गया. पुलिस को डर था कि कहीं कोई कपड़े का काला झंडा ना बना ले कुछ समय पहले ही पुलिस ने सीएम और सिंधिया को काले झंड़े दिखाकर विरोध करने की कोशिश कर रहे कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार किया था.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में बीजेपी सदस्यता अभियान कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि ग्वालियर के महाराज ने कमलनाथ को सड़क पर ला दिया. सीएम ने कहा कि गणेश महोत्सव पर आज श्रीगणेश करके 27 सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ करेंगे. कमलनाथ के लिए सीएम ने शायरना अंदाज में तंज कसा. शिवराज सिंह ने कहा कि ये तो ठहरे परदेसी, साथ का क्या निभाएंगे…ये सीधे दिल्ली चले जाएंगे. गौरतलब है की शिवराज सरकार का सारा दारोमदार ग्वालियर चंबल अंचल पर ही है जहां पर उप चुनाव होना है. इनके परिणाम ही सरकार का भविष्य तय करेंगे.
सीएम शिवराज सिंह ने कमलनाथ पर गंभीर आरोप लगाए. सीएम ने कहा है कि कमलनाथ ने बल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना दिया था. सीएम ने कहा कि कमलनाथ ने जनता के साथ विश्वासघात और गद्दारी की. 15 महीनों में सिर्फ पैसा-पैसा करते रहे थे.
शिवराज सिंह ने कांग्रेस द्वारा सिंधिया को गद्दार कहने पर जमकर हमला बोला. सीएम ने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण कोई कांग्रेस छोड़ दे तो वह कैसे गद्दार हो सकता है? सीएम ने कहा कि 1923 में मोती लाल नेहरु ने कांग्रेस छोड़ी थी, क्या वो गद्दार थे?
(नोट- उपरोक्त दिए गए विचार व आंकड़े लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. ये जरूरी नहीं कि एबीपी न्यूज ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

