एक्सप्लोरर

वोटर कार्ड को 'आधार' से जोड़ना कहीं कानूनी पचड़े में ही न फंस जाए ?

Aadhar and Voter ID Linking: फर्जी मतदान और एक से अधिक जगह से वोटर बनने के फर्जीवाड़े को रोकने के लिए वोटर कार्ड (Voter ID Card) को आधार कार्ड (Aadhar Card) से जोड़ने वाले बिल को आज विपक्षी दलों के विरोध के बावजूद लोकसभा (Lok Sabha) ने पास कर दिया है. विपक्ष की दलील है कि ये सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के एक फैसले के खिलाफ है. साथ ही मतदाता सूची को आधार से जोड़ने से संविधान के अनुच्छेद 21 का और निजता के अधिकार का भी उल्लंघन होता है.

हालांकि सरकार ने चुनाव सुधार की दिशा में ऐसा करने के फायदे गिनाते हुए विपक्ष की ये दलील ठुकरा दी है कि विधेयक पर विचार के लिए इसे संसद की स्थायी समिति के पास भेजा जाए. कानून के कुछ जानकर मानते हैं कि इसे लागू करना सरकार के लिए इतना आसान नहीं होगा, क्योंकि इसमें जनप्रतिनिधित्व अधिनियम में संशोधन करने का जो प्रस्ताव है, उसे सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ के समक्ष चुनौती दी जा सकती है. लिहाज़ा विपक्षी दलों द्वारा उठाए गए शक-सवालों को एकदम से दरकिनार नहीं किया जा सकता.

दरअसल, सितंबर 2018 में पूर्व जस्टिस के एस पुट्टास्वामी की याचिका पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आधार नंबर (Aadhar Number) की अनिवार्यता और इससे जुड़े  निजता के उल्लंघन पर अहम फ़ैसला सुनाया था. पांच जजों वाली संवैधानिक बेंच ने बहुमत से कहा था कि आधार नंबर संवैधानिक रूप से वैध है और सरकारी योजनाओं में उसका इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन उस फैसले में इसका जिक्र कहीं नहीं है कि वोटर कार्ड को भी आधार कार्ड से जोड़ा जा सकता है, क्योंकि तब सरकार की तरफ से कोर्ट को ये नहीं बताया गया था कि भविष्य में उसकी योजना वोटर लिस्ट से भी आधार को जोड़ने की है.

इस फैसले से एक साल पहले 24 अगस्त 2017 को जस्टिस पुट्टास्वामी की याचिका पर ही सुप्रीम कोर्ट ने एक और ऐतिहासिक फैसला ये भी सुनाया था कि राइट टू प्राइवेसी (Right to Privacy) यानी निजता का अधिकार, एक मौलिक अधिकार है. यानी उस फैसले के बाद अब लोगों की मर्जी के बगैर उनकी निजी जानकारी सार्वजनिक नहीं की जा सकती. सुप्रीम कोर्ट की 9 जजों की संविधान पीठ ने सर्वसम्मति से फैसला देते हुए कहा था कि निजता का अधिकार मौलिक अधिकार है और ये संविधान के आर्टिकल 21 के तहत आता है.

दरअसल, निजता का ये मुद्दा भी तब आधार कार्ड को अनिवार्य करने वाले सरकार के कदम के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान उठा था. इस फैसले से केंद्र सरकार को बड़ा झटका लगा था, क्योंकि तब केंद्र सरकार ने कोर्ट में कहा था कि निजता, मौलिक अधिकार नहीं है. वह फैसला आने के बाद ही पांच जजों की संविधान पीठ ने आधार योजना की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई की थी.

यही वजह थी कि आज लोकसभा में विपक्षी नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के उसी फैसले से जोड़ते हुए इस बिल का विरोध किया. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पुत्तुस्वामी बनाम भारत सरकार मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले का उल्लेख करते हुए इस विधेयक को उसके खिलाफ बताया. उन्होंने ये भी कहा, ‘‘हमारे यहां डाटा सुरक्षा कानून नहीं है और अतीत में डाटा के दुपयोग किये जाने के मामले भी सामने आए हैं .’’

वैसे ये भी सच है कि लोगों की निजी जानकारी का दुरुपयोग होने की आशंका से इसलिए भी इंकार नहीं किया जा सकता कि वोटर कार्ड के आधार से जुड़ते ही चुनाव आयोग के पास करोड़ों वोटरों की पर्सनल लाइफ का पूरा डाटा होगा और इसकी क्या गारंटी है कि कोई उसका दुरुपयोग नहीं कर सकता. कुछ सांसदों ने इस आधार पर भी इसका विरोध किया कि इस तरह का विधेयक लाना सरकार की विधायी क्षमता से परे है. इसके अलावा आधार कानून में भी कहा गया है कि इस प्रकार से आधार को नहीं जोड़ा जा सकता है.

वहीं तृणमूल कांग्रेस के नेता सौगत राय की दलील थी कि इस विधेयक में उच्चतम न्यायालय के फैसले का उल्लंघन किया गया है और साथ ही ये मौलिक अधिकारों के भी खिलाफ है. AIMIM के मुखिया असदुद्दीन औवैसी (Owaisi) ने इसे संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकारों एवं निजता के अधिकार का उल्लंघन बताते हुए ये भी कहा कि यह विधेयक गुप्त मतदान के प्रावधान के भी खिलाफ है.

दरअसल, इस विधेयक में सैन्यकर्मियों के लिए जो प्रावधान किया गया है, उससे मतदान की गोपनीयता पर भी असर पड़ेगा. विधेयक के मुताबिक चुनाव संबंधी कानून को सैन्य मतदाताओं के लिए लैंगिक निरपेक्ष बनाया जाएगा. वर्तमान चुनावी कानून के प्रावधानों के तहत, किसी भी सैन्यकर्मी की पत्नी को सैन्य मतदाता के रूप में पंजीकरण कराने की पात्रता है, लेकिन महिला सैन्यकर्मी का पति इसका पात्र नहीं है. अब विधेयक को संसद के दोनों सदनों से मंजूरी मिलने और इसके कानूनी शक्ल लेने के बाद स्थितियां बदल जाएंगी.

हालांकि लोकसभा में विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने ये विधेयक पेश करते वक़्त विपक्षी सदस्यों की आशंकाओं को निराधार बताते हुए यही कहा कि सदस्यों ने इसका विरोध करने को लेकर जो तर्क दिये हैं, वे उच्चतम न्यायालय के फैसले को गलत तरीके से पेश करने का प्रयास है. जबकि यह शीर्ष अदालत के फैसले के अनुरूप है. लेकिन खतरा यही है कि चुनाव सुधार को लेकर की गई सरकार की ये कोशिश कहीं कानूनी पेचीदगियों में ही उलझकर न रह जाए?

नोट- उपरोक्त दिए गए विचार व आंकड़े लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. ये जरूरी नहीं कि एबीपी न्यूज ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

 

और देखें

ओपिनियन

Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Delhi Railway Station Stampede: एक दौर था, जब हादसा होते ही रेल मंत्री दे देते थे इस्तीफा! नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर क्या बोले इमरान प्रतापगढ़ी?
एक दौर था, जब हादसा होते ही रेल मंत्री दे देते थे इस्तीफा! नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर क्या बोले इमरान प्रतापगढ़ी?
'कुंभ में जाकर चुपके से डुबकी लगाई', सपा चीफ अखिलेश यादव पर जमकर बरसे योगी के मंत्री
'कुंभ में जाकर चुपके से डुबकी लगाई', सपा चीफ अखिलेश यादव पर जमकर बरसे योगी के मंत्री
'छावा' से पहले राजा-महाराजाओं पर बनी इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छापे खूब नोट, अब ओटीटी पर यहां हो रहीं स्ट्रीम
'छावा' से पहले राजा-महाराजाओं पर बनीं ये हिट फिल्में, OTT पर देखें
SME IPO News: शेयर मार्केट के लिए खास है आने वाला सप्ताह, खुलने जा रह हैं 2 बड़े SME IPO
शेयर मार्केट के लिए खास है आने वाला सप्ताह, खुलने जा रह हैं 2 बड़े SME IPO
ABP Premium

वीडियोज

USA में Health Aid को लेकर क्यों हो रही है Problems? | Health LiveNew Delhi Railway Station Stampede: स्टेशन पर भगदड़ का कसूरवार कौन? कैसे मची भगदड़? | ABP NEWSNew Delhi Railway Station Stampede: फेल क्राउड मैनेजमेंट...प्लेटफॉर्म बदलने का अनाउंसमेंट? | ABP NEWSNew Delhi Railway Station Stampede: पिछले हादसों से क्यों सबक नहीं लेता रेल मंत्रालय? | Breaking | ABP NEWS

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Delhi Railway Station Stampede: एक दौर था, जब हादसा होते ही रेल मंत्री दे देते थे इस्तीफा! नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर क्या बोले इमरान प्रतापगढ़ी?
एक दौर था, जब हादसा होते ही रेल मंत्री दे देते थे इस्तीफा! नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर क्या बोले इमरान प्रतापगढ़ी?
'कुंभ में जाकर चुपके से डुबकी लगाई', सपा चीफ अखिलेश यादव पर जमकर बरसे योगी के मंत्री
'कुंभ में जाकर चुपके से डुबकी लगाई', सपा चीफ अखिलेश यादव पर जमकर बरसे योगी के मंत्री
'छावा' से पहले राजा-महाराजाओं पर बनी इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छापे खूब नोट, अब ओटीटी पर यहां हो रहीं स्ट्रीम
'छावा' से पहले राजा-महाराजाओं पर बनीं ये हिट फिल्में, OTT पर देखें
SME IPO News: शेयर मार्केट के लिए खास है आने वाला सप्ताह, खुलने जा रह हैं 2 बड़े SME IPO
शेयर मार्केट के लिए खास है आने वाला सप्ताह, खुलने जा रह हैं 2 बड़े SME IPO
क्या शहरों में रहने वाले लोग भी उठा सकते हैं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ? जान लें काम की बात
क्या शहरों में रहने वाले लोग भी उठा सकते हैं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ? जान लें काम की बात
IPL 2025 DC Schedule: 25 मार्च को गुजरात टाइटंस से दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच, जानें DC का फुल शेड्यूल
25 मार्च को गुजरात टाइटंस से दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच, जानें DC का फुल शेड्यूल
Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर क्यों करते हैं पंचक्रोशी परिक्रमा? श्रीराम ने की थी शुरूआत
महाशिवरात्रि पर क्यों करते हैं पंचक्रोशी परिक्रमा? श्रीराम ने की थी शुरूआत
कोरोना जैसी महामारी का खतरा बढ़ा रहीं ये आठ बीमारियां, जानें इनके बारे में हर एक बात
कोरोना जैसी महामारी का खतरा बढ़ा रहीं ये आठ बीमारियां, जानें इनके बारे में हर एक बात
Embed widget

We use cookies to improve your experience, analyze traffic, and personalize content. By clicking "Allow All Cookies", you agree to our use of cookies.