एक्सप्लोरर

Opinion: क्या झूलता भी है चुनाव, मध्य प्रदेश का ऊंचा नीचा चुनाव

MP Election 2023: आप भी सोचेंगे कि कितना अजीब सा शीर्षक हैं मगर क्या करें कभी कभी सच्ची बात अजीब भी लगती है. जब हमारे मित्र ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से अब चुनाव बीजेपी के पक्ष में स्विंग करने लगा, गौर से देखो बीजेपी नेताओं की बाडी लैंग्वेज बदल गयी है. ये बात सुनकर मैं हैरान हो गया और पूछ बैठा क्या चुनाव झूलता भी है? कि कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी की तरफ जाता दिखता है.

मध्यप्रदेश में चुनाव नवंबर के आखिरी दिनों में हैं. दिसंबर के पहले हफ्ते में सोलहवीं विधानसभा का गठन हो जायेगा और नयी सरकार में कौन बनेगा मुख्यमंत्री का यह प्रश्न भी हल हो जायेगा. मगर इस सब के बीच में वक्त करीब पांच महीने का ही बचा है. ऐसे में चुनाव यूं ही ऊपर नीचे होगा तो हमारी कमजोर दिल की धड़कनों का क्या होगा? हम तो टकटकी लगाकर मध्यप्रदेश के हमारे दौर के सबसे दिलचस्प विधानसभा चुनाव को देखने बैठे हैं.

आपको बता दूं कि एक महीने पहले कर्नाटक विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आते ही भोपाल में कांग्रेस का प्रदेश दफतर गुलजार हो उठा. उस शाम दफतर में जो पटाखे फोड़े गए उनकी आवाज प्रदेश के सभी जिलों में गूंजती रही. खुशी इतनी कि मिनिट टू मिनिट का हिसाब बनाकर अपने पॉकेट में रखने वाले प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी सब कुछ भुलाकर पार्टी दफ्तर आ गये और मध्यप्रदेश में कर्नाटक दोहराने का दावा करने लगे. बस फिर क्या था हर कांग्रेसी सीना तान कर वही भाषा और अंदाज में बात करने लगा जैसा कमलनाथ कर रहे थे.

इस बीच में बीजेपी सक्रिय थी लाडली बहना योजना का माहौल बनाने में. ऐसा शायद ही कोई दिन जाता हो जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लंबे से रैंप पर चलकर प्रदेश की वोटर बहनों के लिये आंसुओं और भावुकता से भरा भाषण ना देते हों.आदिकाल से चले आ रहे भाई बहन के रिश्ते और अठारह साल बाद उमडे लाडली बहन प्रेम पर रुलाने वाला भाषण जो शुरू होता था. बहनों की तकलीफ देह जिंदगी के मार्मिक वर्णन से तो फूलों का तारों का सबका कहना है एक हजारों में मेरी बहना है से खत्म होता था. एक बहना की जगह शिवराज ने प्रदेश की ढाई करोड़ मतदाता बहनों में से सवा करोड़ बहनों को लाडली माना और उनके खाते में एक एक हजार रुपये डालने और उससे जिंदगी संवारने का दावा किया. उधर इस कवायद से बीजेपी नेता गदगद बोले मामा का भाषण सुन बहनें रो देती हैं देखना चुनाव में लाइन में लगकर झोली भर देगा अपने भैया की वोटों से. सरकार तो अब रिपीट है.

कच्ची गोलियां तो कांग्रेस ने भी नहीं खेलें. पॉलिटिक्स तो कांग्रेस भी करना जानती है. बीजेपी के हजार रुपये के जवाब में कांग्रेस ने डेढ़ हजार महीने का लॉलीपॉप तो नहीं कहेंगे हां सपना दिखाया प्रदेश की महिला वोटरों को. साथ में पांच सौ रुपये में वो गैस सिलेंडर भी देने को कहा जो इन दिनों हजार नहीं एक हजार तीन सौ रुपये में भरता है. कांग्रेस ने बीजेपी की तर्ज पर जगह जगह महिला वोटरों से नारी सम्मान योजना के फार्म भरना शुरू किये तो देखते देखते  चालीस लाख फार्म भर दिये गये. जिन महिलाओं ने बीजेपी का हजार रुपये का फार्म भरा वही महिलाओं ने डेढ़ हजार का कांग्रेसी फार्म भी भरा यही सोच कर कि मुफ्त का हजार या डेढ हजार रूपैया लेने में क्या बुराई है.

बीजेपी के लिये अब तक अच्छा चल रहा चुनाव फिर कांग्रेस के पक्ष में जाता दिखने लगा. कर्नाटक चुनाव में बजरंग बली नहीं चले, हिजाब नहीं चला, मोदी की रैलियों का जादू नहीं चला. मगर मध्यप्रदेश में लाडली बहना चलने की उम्मीद थी तो उसे कांग्रेसी नारी सम्मान योजना ने धोना शुरू कर दिया. बीजेपी के लोग फिर बैचेन हुये मगर उनका दावा था कि कांग्रेस ने सारे पत्ते खोल दिये हैं. हमारे मेहनती मामा के पास कुछ ना कुछ तो जरूर होगा देखना आने वाले दिनों में.

जैसा कि हमारे मित्र बोले थे कि चुनाव तो ऊंचा नीचा होता है. बस फिर क्या था जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड में जब शिवराज ने एक घंटे के मार्मिक भाषण के बाद सवा करोड़ लाडली बहनों के खातों में 1209 करोड़ रुपये डाले और कहा कि ये हजार रुपये महीने से शुरू हुयी योजना रुकेगी नहीं.इसे डेढ हजार दो हजार ढाई हजार और फिर तीन हजार रुपये तक कर दूंगा तो लगा ये मामा का मास्टर स्ट्रोक लग गया. बाल बाउंड्री की तरफ अब तेजी से जा रही थी मगर अभी कांग्रेस का दांव बाकी था.

शिवराज के कार्यक्रम के दो दिन बाद ही जबलपुर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी आयीं.  उनके स्वागत में चौराहों पर लगी गदा ने कांग्रेस का नया नैरेटिव गढने की कोशिश की. प्रियंका के नर्मदा पूजन और शहीद स्मारक की सभा में दिये गये आधे घंटे के भाषण ने कांग्रेसियों का हौसला बढ़ाया. ऐसा लगा कि चुनाव एक बार फिर कांग्रेस के पक्ष में झूलता दिखा. दोपहर में प्रियंका का भाषण होता है कमीशनबाजी का सरकार पर आरोप लगता है और शाम होते होते भोपाल के सतपुड़ा भवन में ऐसी आग लगती है जो बारह घंटे के बाद भी नहीं बुझी. सरकार की किरकिरी हुई लगा प्रियंका के भ्रष्टाचार के आरोपों में दम हैं.

इधर बीजेपी के रणनीतिकार परेशान बने रहे. प्रियंका की रैली में आयी भीड़ की जानकारी देते रहे. मगर इस बीच शिवराज का जबलपुर में सेट किया नैरेटिव दो तीन दिन में नीचे तक जाने लगा। पैसा बहनों के खातों में पहुंचने लगा. उस पर एक हजार आने वाले दिनों में तीन हजार हो जायेगा ये बात भी नीचे तक जाने लगी. घरों में आने वाले काम वाली बाइयां और दूसरी महिलाओं के चेहरे पर खुशियां दिखने लगी. उस पर शिवराज का कहना कि कांग्रेस की कहा की गारंटी वारंटी हम तो पैसा दे रहे हैं खातों में जा रहा है और जाता ही रहेगा. अब लगा कि मामा के मास्टर स्ट्रोक की बाल बाउंड्री पार होने ही वाली है. लाडली बहना संकट निवारण बन गयी है. तभी तो हमारे मित्र ने दावे से कहा कि बीजेपी फिर एक बार मैदान में आ गयी है और चुनाव का पलड़ा एक बार फिर बीजेपी के पक्ष में झुकता दिख रहा है.

नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. ये जरूरी नहीं कि एबीपी न्यूज़ ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

और देखें

ओपिनियन

Advertisement
Advertisement
Wed Mar 26, 12:55 pm
नई दिल्ली
37°
बारिश: 0 mm    ह्यूमिडिटी: 18%   हवा: W 6.4 km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

कनाडा में सुरक्षित नहीं भारतीय मूल के लोग? रेलवे स्टेशन पर दिनदहाड़े महिला पर हमला, Video
कनाडा में सुरक्षित नहीं भारतीय मूल के लोग? रेलवे स्टेशन पर दिनदहाड़े महिला पर हमला, Video
रांची में BJP नेता अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या, दिनदहाड़े फायरिंग से दहल गए लोग
रांची में BJP नेता अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या, दिनदहाड़े फायरिंग से दहल गए लोग
Sikandar Salman Khan Fees: सिकंदर के लिए रश्मिका मंदाना को मिली सलमान खान से 24 गुना कम फीस, बाकी स्टार्स ने वसूले इतने!
सिकंदर के लिए रश्मिका मंदाना को मिली सलमान खान से 24 गुना कम फीस, बाकी स्टार्स ने वसूले इतने!
लियोनल मेसी के साथ इसी साल भारत आएगी अर्जेंटीना फुटबॉल टीम, जानिए कब और कहां होगा मैच
लियोनल मेसी के साथ इसी साल भारत आएगी अर्जेंटीना फुटबॉल टीम, जानिए कब और कहां होगा मैच
ABP Premium

वीडियोज

Mahadangal with Chitra Tripathi : लाइव डिबेट में बीजेपी प्रवक्ता और मौलाना अंसार रजा की जौरदार भिड़ंत | ABP NewsFree Liquor In UP : 'बीजेपी का एक के साथ एक फ्री शराब ऑफर...'- Atishi | ABP NEWS | BreakingSambhal News : 'शांति बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है, राजनीति से प्रेरित नहीं' | Anuj Chaudhary | ABP NewsJustice Yashwant Verma : Justice Verma के Store Room में ऐसा क्या मिला गया जिसके बाद उसे कर दिया सील ? ABP News

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
कनाडा में सुरक्षित नहीं भारतीय मूल के लोग? रेलवे स्टेशन पर दिनदहाड़े महिला पर हमला, Video
कनाडा में सुरक्षित नहीं भारतीय मूल के लोग? रेलवे स्टेशन पर दिनदहाड़े महिला पर हमला, Video
रांची में BJP नेता अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या, दिनदहाड़े फायरिंग से दहल गए लोग
रांची में BJP नेता अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या, दिनदहाड़े फायरिंग से दहल गए लोग
Sikandar Salman Khan Fees: सिकंदर के लिए रश्मिका मंदाना को मिली सलमान खान से 24 गुना कम फीस, बाकी स्टार्स ने वसूले इतने!
सिकंदर के लिए रश्मिका मंदाना को मिली सलमान खान से 24 गुना कम फीस, बाकी स्टार्स ने वसूले इतने!
लियोनल मेसी के साथ इसी साल भारत आएगी अर्जेंटीना फुटबॉल टीम, जानिए कब और कहां होगा मैच
लियोनल मेसी के साथ इसी साल भारत आएगी अर्जेंटीना फुटबॉल टीम, जानिए कब और कहां होगा मैच
अलीगढ़ में चर्चा में आया 'रईस' जूस वाला, आयकर विभाग ने थमाया 7 करोड़ रुपये का नोटिस
अलीगढ़ में चर्चा में आया 'रईस' जूस वाला, आयकर विभाग ने थमाया 7 करोड़ रुपये का नोटिस
RPSC RAS Mains 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी किए RAS परीक्षा के नंबर, ऐसे करें चेक
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी किए RAS परीक्षा के नंबर, ऐसे करें चेक
मनी लॉन्ड्रिंग से लड़ने में AI साबित होगा अहम टूल? RBI गवर्नर के जवाब ने चौंकाया!
मनी लॉन्ड्रिंग से लड़ने में AI साबित होगा अहम टूल? RBI गवर्नर के जवाब ने चौंकाया!
तेजस्वी यादव के नाम पर भिड़ गए कांग्रेस के दो विधायक, विधानसभा से सामने आई मतभेद की तस्वीर
तेजस्वी यादव के नाम पर भिड़ गए कांग्रेस के दो विधायक, विधानसभा से सामने आई मतभेद की तस्वीर
Embed widget