एक्सप्लोरर

लाडली बहना चली तो बीजेपी सरकार बनायेगी वरना उखड़ जायेगी ....

शायद पहला मौका है जब पांच साल में एक बार होने वाली वोटिंग के परिणामों को जानने के लिये पंद्रह दिन से ज्यादा का इंतजार करना होगा. बैचेनी इसलिये और बढ रही है कि वोटिंग के बाद होने वाले एग्जिट पोल के रिजल्ट भी सभी राज्यों में चुनाव निपटने के बाद यानिकी 30 नवंबर को ही आयेंगे.

ऐसे में फिर वो सवाल उठना लाजिमी है कि वोटर ने किसको जिताया है और किसको हराया है, किसकी सरकार बनेगी तीन दिसंबर के बाद और कौन बनेगा मुख्यमंत्री. इन सवालों को सुलझाना आसान तो नहीं हैं मगर यदि सुलझा नहीं पाये तो किस बात के पत्रकार जो इतना घूमते फिरते और नेता जनता के संपर्क में रहने का दम भरते हैं. आचार संहिता के बाद के महीने भर के प्रचार अभियान के मुद्दों और रैलियों को देखने के बाद लगता है कि ये चुनाव बिना किसी लहर का चुनाव रहा.

हालांकि दोनों दलों ने कोई कसर नहीं छोड़ी मतदाता के दिमाग में नये नये मुद्दे भरने की. पीएम मोदी की एक दिन में तीन तीन होने वाली विशाल रैलियां तो राहुल प्रियंका की सभाएं भी कम नहीं हुयीं. राष्ट्रीय नेताओं को छोड दें तो भी बीजेपी से शिवराज और कांग्रेस से कमलनाथ ने भरपूर सभाएं प्रदेश भर में की. मगर कोई ऐसा मुद्दा उभर कर नहीं आया जिससे पूरा चुनाव उसके इर्द गिर्द घूमता दिखे. एक सौ पैंसठ सभाएं करने वाले मुख्यमंत्री शिवराज अपनी लाडली बहनों और लाडली लक्ष्मी के भरोसे रहे तो कमलनाथ पुरानी सरकार को बदलने की बात करते रहे. कह सकते हैं कि ये चुनाव लाडली बहना विरूद्व एंटी इंकम्बेंसी या सरकार विरोध रहा.
मतदान के बाद आये आंकडों से प्रसन्न बीजेपी ये दावा कर रही है कि बहनों ने शिवराज भैया को बढ चढ़कर वोट दिये हैं. 2018 के मुकाबले 2023 में महिलाओं की वोटिंग में जो दो फीसदी की बढोतरी हुयी है. साथ ही मध्यप्रदेश में ऐसे 34 जिले हैं जहां पर महिलाओं ने पुरूषों से ज्यादा वोट किये हैं. बीजेपी का दावा है कि प्रदेश में लाडली बहना की संख्या एक करोड 31 लाख हैं. 24 लाख लाडली लक्ष्मियां भी हैं. सरकारी संरक्षण में चल रहे स्व सहायता समूहों में भी महिलाओं की संख्या लाखों में हैं और ये सभी मिलकर मुख्यमंत्री शिवराज का बडा वोट बैंक बन गया है जो चुनाव में कतार में लगकर बीजेपी को वोट देता आया है इस बार भी लाडली बहनें अपने भैया की पार्टी को निराश नहीं करेंगी.

मगर किसी निष्कर्ष पर पहुंचने के पहले ये जानना भी जरूरी है कि महिलाओं की संख्या मतदान में तो बढी है मगर पुरूष वोटों के सामने रखें तो महिला वोटरों की संख्या दो फीसदी कम है. पिछले चुनाव में भी यही आंकडा था कि कुल महिला मतदान पुरुषों के मुकाबले करीब दो फीसदी कम ही रहा. जिन जिलों में महिला मतदान ज्यादा हुआ है वहां पर सामाजिक आंकड़े देखें तो वो प्रदेश के गरीब इलाके हैं जहां पर पुरुषों के पलायन की समस्या ज्यादा है. इन इलाके के गांवों में पुरुष मतदाताओं के नाम सूची में तो दर्ज हैं मगर रोजगार के कारण रहते गांव के बाहर ही हैं. पिछली चुनाव में 54 जिले थे जहां महिला मतदान ज्यादा हुआ था उस हिसाब से इस बार ऐसे जिले कम हैं. फिर भी महिला मतदान के आंकड़े सरकार के दावों को मजबूत करते हैं और लोकतंत्र को भी.

वैसे बीजेपी के रणनीतिकार मानते हैं कि वो सीटें जो करीबी मुकाबलों में फंस गयी हैं वहां दो से तीन हजार लाडली बहनों के बढे वोट उन सीटों को बीजेपी के पक्ष में गिराकर बहुमत तक पहुंचा देंगी. वैसे बातचीत में तो मुख्यमंत्री शिवराज इस योजना को चुनावी योजना मानने को तैयार नहीं होते मगर वोटिंग के बाद देखें तो इस चुनाव में बीजेपी के पास इस योजना के अलावा उल्लेख करने लायक कुछ रहा नहीं.

हालांकि बीजेपी जब चुनाव में उतरी तो इस बात से प्रसन्न थी कि शिवराज सरकार की सोलह सरकारी योजनाओं के ढाई करोड लाभार्थी प्रदेश में हैं और ये सब चुनाव में सरकार के साथ रहेंगे. इन लाभार्थियों को बार बार अलग अलग तरीकों से याद दिलाया गया था और चुनाव के दौरान भी बीजेपी दफतरां में बने काल सेंटरों से वोट डालने जाने का आग्रह किया जा रहा था. कार्यकर्ताओं से भी दोपहर बारह बजे तक अपने वाले वोटरों को बूथ तक लाने की तैयारी थी उम्मीद थी कि इससे भी वोट प्रतिशत बढेगा और बीजेपी फायदे में रहेगी. पूरे प्रदेश में वोट प्रतिशत बढा तो मगर सिर्फ दो प्रतिशत ही जिसे उल्लेखनीय नहीं कहा जा सकता. ये वोट जागरूकता का बढा. बीजेपी के प्रभुत्व वाले जिलों में वोट प्रतिशत उम्मीद के मुताबिक नहीं बढा ये पार्टी के लिये चिंता का कारण है.

अब बात कांग्रेस के दावों में बदलाव की लहर की करें तो चुनाव जानकार दावा करते हैं कि तीन से पांच प्रतिशत वोट प्रतिशत में बढता है तो सरकार मे बदलाव होता है 1990, 1993, 2003 में ऐसा हुआ था मगर इस बार ये प्रतिशत सिर्फ डेढ से दो प्रतिशत के आसपास ही बढा है. उसके बाद भी कांग्रेस बुंदेलखंड, बघेलखंड और ग्वालियर चंबल में अपनी सीटें बढने का दावा कर रही है. और सरकार में वापसी का दावा कर रही है.

कांग्रेस की सफलता चुनाव में यही रही कि पूरे चुनाव अभियान में कांग्रेस से कोई बडी गलती नहीं हुयी. कांग्रेस एकजुट होकर लडी और चुनाव को बीजेपी विरुद्ध कांग्रेस होने के जगह बीजेपी विरुद्ध जनता करती रही. प्रदेश में ढेरों प्रवचन बाबाओं के चलते लग रहा था कि चुनाव में हिंदू मुसलमान ध्रुवीकरण होगा मगर हिंदू राष्ट्र की पैरवी करने वाले बाबा शांत रहे और कांग्रेस ने ऐसे किसी भी प्रयास की हावी नहीं होने दिया.

इस चुनाव में सबसे दिलचस्प यह है कि बीजेपी कांग्रेस के नेताओं के दावों को छोड दें तो कोई भी जानकार और जनता ये नहीं बोल रही कि सरकार किसकी बनेगी. मगर ये लग रहा है कि लाडली बहना चली तो बीजेपी सरकार बनाने के करीब करीब पहुंच जाएगी और यदि नहीं चली होगी तो फिर बुरी तरह उखड जायेगी. 

और देखें

ओपिनियन

Advertisement
Advertisement
Tue Apr 15, 3:43 am
नई दिल्ली
28.8°
बारिश: 0 mm    ह्यूमिडिटी: 42%   हवा: SE 12.6 km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

दो भागों में टूट जाएगा भारतीय उपमहाद्वीप ! विनाशकारी भूकंप से बार-बार कांपेगी धरती, नई स्टडी में डरावना दावा
दो भागों में टूट जाएगा भारतीय उपमहाद्वीप ! विनाशकारी भूकंप से बार-बार कांपेगी धरती, नई स्टडी में डरावना दावा
ट्रंप फोड़ेंगे दुनिया को चौंकाने वाला एक और बम! 20 अप्रैल को लागू हो सकता है मार्शल लॉ जैसा आदेश, जानें क्या है ये
ट्रंप फोड़ेंगे दुनिया को चौंकाने वाला एक और बम! 20 अप्रैल को लागू हो सकता है मार्शल लॉ जैसा आदेश, जानें क्या है ये
Ambedkar Jayanti: महाराष्ट्र के ठाणे में अंबेडकर जयंती पर भिड़े दो गुट, प्रतिमा पर माल्यार्पण को लेकर हुई झड़प
महाराष्ट्र के ठाणे में अंबेडकर जयंती पर भिड़े दो गुट, प्रतिमा पर माल्यार्पण को लेकर हुई झड़प
Jaat Box Office Day 5: जाट ने बनाए ये 8 रिकॉर्ड, 5 दिन में कर ली इतनी कमाई, उतना रणदीप हुड्डा की इन फिल्मों का नहीं लाइफटाइम कलेक्शन
जाट ने बनाए ये 8 रिकॉर्ड, 5 दिन में कर ली इतनी कमाई, रणदीप हुड्डा की फिल्मों का नहीं लाइफटाइम कलेक्शन
ABP Premium

वीडियोज

'मुर्शिदाबाद जल रहा था और सांसद जी चाय की चुस्की ले रहे थे', Yusuf Pathan हुए ट्रोलDJ के शोर ने ली नितिन की जान ? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा मौत का खुलासावक्फ के नाम पर हिंसा, संयोग या प्रयोग?हिंदुओं के पलायन का जिम्मेदार कौन ?बिहार में सीट बंटवारे पर घमासान.. कैसे निकलेगा समाधान?

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
दो भागों में टूट जाएगा भारतीय उपमहाद्वीप ! विनाशकारी भूकंप से बार-बार कांपेगी धरती, नई स्टडी में डरावना दावा
दो भागों में टूट जाएगा भारतीय उपमहाद्वीप ! विनाशकारी भूकंप से बार-बार कांपेगी धरती, नई स्टडी में डरावना दावा
ट्रंप फोड़ेंगे दुनिया को चौंकाने वाला एक और बम! 20 अप्रैल को लागू हो सकता है मार्शल लॉ जैसा आदेश, जानें क्या है ये
ट्रंप फोड़ेंगे दुनिया को चौंकाने वाला एक और बम! 20 अप्रैल को लागू हो सकता है मार्शल लॉ जैसा आदेश, जानें क्या है ये
Ambedkar Jayanti: महाराष्ट्र के ठाणे में अंबेडकर जयंती पर भिड़े दो गुट, प्रतिमा पर माल्यार्पण को लेकर हुई झड़प
महाराष्ट्र के ठाणे में अंबेडकर जयंती पर भिड़े दो गुट, प्रतिमा पर माल्यार्पण को लेकर हुई झड़प
Jaat Box Office Day 5: जाट ने बनाए ये 8 रिकॉर्ड, 5 दिन में कर ली इतनी कमाई, उतना रणदीप हुड्डा की इन फिल्मों का नहीं लाइफटाइम कलेक्शन
जाट ने बनाए ये 8 रिकॉर्ड, 5 दिन में कर ली इतनी कमाई, रणदीप हुड्डा की फिल्मों का नहीं लाइफटाइम कलेक्शन
गांव में बिजनेस शुरू करने के लिए बेस्ट है यह स्कीम, सरकार भी करती है मदद, बन जाएंगे मालामाल
गांव में बिजनेस शुरू करने के लिए बेस्ट है यह स्कीम, सरकार भी करती है मदद, बन जाएंगे मालामाल
Baba Vanga prediction: इंसान बन जाएगा रोबोट! बाबा वेंगा ने की ऐसी तबाही की भविष्यवाणी कि पूरी मानव जाति डरी
इंसान बन जाएगा रोबोट! बाबा वेंगा ने की ऐसी तबाही की भविष्यवाणी कि पूरी मानव जाति डरी
किडनी को स्वस्थ रखने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स, पूरी बॉडी भी रहेगी फिट
किडनी को स्वस्थ रखने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स, पूरी बॉडी भी रहेगी फिट
APSSB CGL 2025: अरुणाचल प्रदेश में ग्रेजुएट युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 86 पदों पर निकली भर्ती
अरुणाचल प्रदेश में ग्रेजुएट युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 86 पदों पर निकली भर्ती
Embed widget