एक्सप्लोरर

कभी मीठी तो कभी कड़वी, कुछ अलग ही तासीर है नीतीश और मोदी के सम्बन्धों की

पिछले केवल आठ वर्षों में देख लें तो नीतीश-मोदी का रिश्ता कभी सर्द और कभी गर्म रहा है. नीतीश कब रूठ जाएं, और भाजपा कब उनको मनाकर वापस ले आये, कोई कह नहीं सकता. इन आठ वर्षों में नीतीश कुमार तीन बार अपने पद से इस्तीफा देकर, भाजपा से दामन छुड़ाकर भागे हैं. काफी पहले (1994 में) नीतीश कुमार जब जनता दल से दूर हुए, तभी वो जॉर्ज फर्नांडिस के साथ भाजपा के निकट आने लगे थे और जब वाजपेयी जी के नेतृत्व में 1998 में एनडीए की सरकार बनी तो उन्हें रेल मंत्री भी बनाया गया था.

नीतीश और भाजपा का साथ

भारत में अभी पहली-दूसरी बार मतदान कर रहे युवाओं की एक बड़ी संख्या है, और उनके लिए नीतीश कुमार के पुराने सम्बन्ध नयी बात हो जायेंगे. इन संबंधों में विशेष बात बीच की कड़ी के रूप में जॉर्ज फर्नान्डिस का होना है. पहली बार जब लालू यादव मुख्यमंत्री बने थे तो जनता पार्टी के पास बिहार में पूर्ण बहुमत नहीं था और उस समय लालू का विरोध भाजपा न करे, यानि लालू को बाहर से भाजपा का समर्थन भी जॉर्ज फर्नांडिस ने ही नानाजी देशमुख की मदद से दिलवाया था, ऐसा माना जाता है. 

बहुत बाद में, यानी 2000 में जब नीतीश कुमार ने भाजपा की सहायता से पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो सात दिन में ही उन्हें इस्तीफा देना पड़ गया. उनके पास उस समय बहुमत नहीं था, लेकिन 2003 में समता पार्टी को तोड़कर, उसमें जनता दल के लोगों को मिलकर नीतीश कुमार ने जनता दल (यूनाइटेड) बना ली. उस दौर में दूसरे समाजवादी नेता मोदी की बुराई कर रहे होते थे और आदिपुर (कच्छ) में एक रेलवे प्रोजेक्ट का केन्द्रीय सरकार में मंत्री के रूप में उद्घाटन करते हुए नीतीश कुमार ने लीक से हटकर मोदी के काम की जमकर प्रशंसा की. नीतीश कुमार उस वक्त नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय राजनीति में भूमिका निभाने कह रहे थे जबकि उसके काफी बाद तक कांग्रेसी नेता सोचते और कहते रहे कि मोदी को गुजरात के बाहर जानता कौन है?

गुजरात के छोटे-मोटे दौरों में ही उस समय के नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी का किया काम भांप लिया था. दूसरी बार बिहार में नीतीश कुमार ने 2005 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और उस बार सीधे तौर पर जद(यू) को भाजपा के समर्थन वाली एनडीए की सरकार बनी थी. बिहार के लोगों से पूछें तो नीतीश कुमार को उसी 2005 से 2010 के दौर वाले सुशासन के लिए जाना जाता है.

नीतीश कई बार पलटे

उस 2005 वाले चुनाव से लेकर अबतक गंगा में बहुत सा पानी बह चुका है, लेकिन बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही हैं. तब से अबतक 2005, 2010, 2015, और 2020 के जो चार चुनाव हुए हैं उनमें से एक बार 2015 में जद(यू) चुनावों में राजद के साथ गठजोड़ करके उतरी थी, बाकी तीन चुनावों में भाजपा ही उसकी सहयोगी रही है. मोदी-नीतीश के सम्बन्ध 2009 तक तो बहुत अच्छे रहे लेकिन 2010 आते-आते नीतीश कुमार को समझ में आने लगा कि उनका प्रधानमंत्री बनने का जो सपना है, उसकी राह में नरेंद्र मोदी रुकावट बनकर सामने आ रहे हैं.

राष्ट्रीय राजनीति में मोदी का उभारना नीतीश कुमार को खटकने लगा. जून 2010 में पटना में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक थी और नीतीश कुमार उस समय पुराने भाजपाई दिग्गजों आडवानी, महाजन, जेटली और सुषमा स्वराज के साथ तो दिखे लेकिन मोदी से उन्होंने दूरी बनाई. अख़बारों में जो मोदी के साथ उनकी तस्वीर दिखी उसपर आपत्ति जताते हुए, नीतीश कुमार ने गुजरात से बाढ़ राहत के लिए मिले पांच करोड़ रुपये भी वापस कर दिए. नीतीश ने उसी दौर में भाजपा नेताओं के साथ भोज को भी रद्द कर दिया था. 

मोदी को माना प्रतिद्वंद्वी

गोवा की भाजपा की बैठक में जब जून से दिसम्बर 2013 के बीच हुए बदलावों में मोदी को 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए मोदी को पार्टी का मुखिया चुना गया तो नीतीश कुमार को स्पष्ट समझ आ गया कि उनके सामने एक सहयोगी नहीं, प्रतिद्वंदी है. एक तरफ मोदी 2014 में प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे थे तो दूसरी ओर नीतीश जद(यू) उम्मीदवारों की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे रहे थे.

इसी इस्तीफे के बाद कुर्सी पर जीतन राम मांझी को बिठाने की कवायद हुई थी, लेकिन जब उन्हें बुरी तरह बेइज्जत करके निकालने के बाद नीतीश दोबारा फ़रवरी 2015 में मुख्यमंत्री बने तो उनकी साख और गिर गयी. यहाँ से नीतीश का पतन शुरू हो गया. वो विधानसभा चुनावों में राजद के साथ उतरे और सबसे बड़ी पार्टी होने के बाद भी राजद ने नीतीश को मुख्यमंत्री बनाया. इस गठबंधन के चलने में इतनी मुश्किलें थीं, कि इसके बाद से कब वो राजद के साथ हैं और कब भाजपा के साथ, इसका कयास लगाना मुश्किल होता है.

एक तरफ राजद के लोग उन्हें पलटू चाचा बुलाने लगे हैं तो दूसरी तरफ आम आदमी भी जद(यू) के प्रचार “नीतीश सबके हैं” को व्यंग के रूप में लेने लगा. हाल में एक विपक्षी महागठबंधन में नीतीश की जगह, फिर उनका भाजपा के साथ आ जाना आदि ऐसे कदम थे जिसने जद(यू) का राजनैतिक भविष्य करीब करीब समाप्त कर दिया है. अगले विधानसभा चुनावों में नीतीश आगे रहेंगे या संन्यास लेंगे, ये भी संभवतः तय हो जायेगा.

[नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. यह जरूरी नहीं कि एबीपी न्यूज़ ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही ज़िम्मेदार है.]

और देखें

ओपिनियन

Advertisement
Advertisement
Fri Apr 18, 4:41 am
नई दिल्ली
32.3°
बारिश: 0 mm    ह्यूमिडिटी: 44%   हवा: ESE 10.5 km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

भारत की 'बह्मोस' से चीन से टक्कर लेगा छोटा सा मुल्क, आंख दिखाई तो दाग देगा, होगी 700 मिलियन डॉलर की डील
भारत की 'बह्मोस' से चीन से टक्कर लेगा छोटा सा मुल्क, आंख दिखाई तो दाग देगा, होगी 700 मिलियन डॉलर की डील
अखिलेश और मायावती की लड़ाई में कूदे केशव, कहा- सपा- सांपनाथ, बसपा-नागनाथ, कांग्रेस- कालियानाग
अखिलेश और मायावती की लड़ाई में कूदे केशव, कहा- सपा- सांपनाथ, बसपा-नागनाथ, कांग्रेस- कालियानाग
SC ने 84 साल के बाद दिया न्याय, महाराष्ट्र सरकार से कहा- पुलिस के कब्जाए फ्लैटों को कराएं खाली
SC ने 84 साल के बाद दिया न्याय, महाराष्ट्र सरकार से कहा- पुलिस के कब्जाए फ्लैटों को कराएं खाली
Bihar Assembly Election 2025: कांग्रेस ने तेजस्वी यादव को माना CM कैंडिडेट, बताया कब होगा सीटों का बंटवारा
कांग्रेस ने तेजस्वी यादव को माना CM कैंडिडेट, बताया कब होगा सीटों का बंटवारा
ABP Premium

वीडियोज

BluSmart EV Crisis: Founder का Fund Diversion Exposed, क्या कंपनी कर पाएगी वापसी? | Paisa LiveNational Herald Case: Sonia-Rahul के खिलाफ चार्जशीट पर आज फिर करेगी Congress प्रदर्शनTop news: बड़ी खबरें फटाफट | Murshidabad | Waqf act | National herald case | CongressMurshidabad Violence: वक्फ की लड़ाई CM Mamata vs CM Yogi पर आई! । Waqf Board

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
भारत की 'बह्मोस' से चीन से टक्कर लेगा छोटा सा मुल्क, आंख दिखाई तो दाग देगा, होगी 700 मिलियन डॉलर की डील
भारत की 'बह्मोस' से चीन से टक्कर लेगा छोटा सा मुल्क, आंख दिखाई तो दाग देगा, होगी 700 मिलियन डॉलर की डील
अखिलेश और मायावती की लड़ाई में कूदे केशव, कहा- सपा- सांपनाथ, बसपा-नागनाथ, कांग्रेस- कालियानाग
अखिलेश और मायावती की लड़ाई में कूदे केशव, कहा- सपा- सांपनाथ, बसपा-नागनाथ, कांग्रेस- कालियानाग
SC ने 84 साल के बाद दिया न्याय, महाराष्ट्र सरकार से कहा- पुलिस के कब्जाए फ्लैटों को कराएं खाली
SC ने 84 साल के बाद दिया न्याय, महाराष्ट्र सरकार से कहा- पुलिस के कब्जाए फ्लैटों को कराएं खाली
Bihar Assembly Election 2025: कांग्रेस ने तेजस्वी यादव को माना CM कैंडिडेट, बताया कब होगा सीटों का बंटवारा
कांग्रेस ने तेजस्वी यादव को माना CM कैंडिडेट, बताया कब होगा सीटों का बंटवारा
40 फिल्में रहीं फ्लॉप, 33 नहीं हुईं कभी रिलीज, फिर भी बेशुमार दौलत का मालिक है ये एक्टर, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश
40 फिल्में रहीं फ्लॉप, 33 नहीं हुईं कभी रिलीज, फिर भी बेशुमार दौलत का मालिक है ये एक्टर
खतरनाक अजगर के साथ बाथ टब में नहाता दिखा शख्स! यूजर्स बोले, हैकर है भाई हैकर, देखें वीडियो
खतरनाक अजगर के साथ बाथ टब में नहाता दिखा शख्स! यूजर्स बोले, हैकर है भाई हैकर, देखें वीडियो
धूप नहीं मिल रही? कोई बात नहीं, ये 5 चीजें खा लें, भरपूर मिलेगा Vitamin D
सिर्फ धूप ही नहीं, ये 5 फूड्स भी देंगे आपको भरपूर विटामिन D
Jobs: AAI ने निकाली एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के बंपर पदों पर भर्ती, इस डेट से कर सकेंगे अप्लाई
AAI ने निकाली एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के बंपर पदों पर भर्ती, इस डेट से कर सकेंगे अप्लाई
Embed widget