जोशीमठ में दरार लेकिन उतनी तेज एक्शन में अब भी क्यों नहीं है सरकार?
![जोशीमठ में दरार लेकिन उतनी तेज एक्शन में अब भी क्यों नहीं है सरकार? natural calamity Crack in Uttarakhand Joshimath but Why is the government still not in action ann जोशीमठ में दरार लेकिन उतनी तेज एक्शन में अब भी क्यों नहीं है सरकार?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/10/aac7b53dc5315b2bab80dc5088ae3f2f1673339609696120_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने का सिलसिला जिस तेजी से बढ़ता जा रहा है, उससे लगता है कि आने वाले दिनों में वहां स्थिति विस्फोटक रूप ले सकती है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार एक्शन में दिख तो रही है लेकिन बड़े पैमाने पर अगर लोगों का विस्थापन सुरक्षित स्थानों पर जल्द ही नहीं किया गया, तो किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा आने और उससे होने वाली तबाही की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. इसलिए सरकार को इसका इंतजार नहीं करना चाहिए कि जब घरों में दरारें आने लगेंगीं, तभी उन परिवारों को वहां से बाहर निकाला जाएगा बल्कि अब तक तो युद्ध स्तर पर इसकी शुरुआत हो जानी चाहिए थी.
हालांकि ये मौका आरोप लगाने या आलोचना की राजनीति करने का नहीं है लेक़िन सरकार को इसका जवाब तो देना होगा कि उसने अपने ही विशेषज्ञों की चेतावनी देने वाली ताजा रिपोर्ट पर गौर आखिर क्यों नहीं किया? बताया गया है कि कुछ विशेषज्ञों ने बीते साल 16 से 20 अगस्त 2022 के दौरान जोशीमठ का दौरा कर पहली रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी. इस रिपोर्ट में कहा गया था कि इस इलाके में सुरक्षा कार्य करने के लिए बड़े पैमाने पर लोगों को दूसरी जगह विस्थापित करना होगा. लेकिन सरकार ने शायद उस रिपोर्ट को हल्के में ही लिया.
सच तो ये है कि पहाड़ों पर कोई भी प्राकृतिक आपदा यों ही नहीं आ जाती, जब तक कि प्रकृति के साथ छेड़छाड़ न की जाए. केदारनाथ यात्रा और हेमकुंठ साहिब जाने वाले यात्रियों का बेस कैम्प जोशीमठ ही है और औली जाने वाले अन्य पर्यटक भी बड़ी संख्या में जोशीमठ में ही रुकते हैं. लिहाजा, पिछले कुछ सालों में वहां पहाड़ों का सीना काटकर बेतहाशा होटल और रिसॉर्ट बन चुके है. इसके अलावा एनटीपीसी की बिजली परियोजना और अन्य निर्माण कार्य भी घरों-मंदिरों की जमीन धंसने की बड़ी वजह है, जिसका दुष्परिणाम सामने है.
हालांकि जोशीमठ मे जो हुआ है वह पहली बार नहीं है, इससे पहले 1970 में जोशीमठ में भू-धंसाव की जानकारी सामने आई थी. उस दौरान गढ़वाल कमिश्नर महेश चंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में बनाई गई एक समीति ने 1978 में एक रिपोर्ट दी थी जिसमें कहा गया था कि शहर, और नीति व माणा घाटी में बड़े स्तर पर निर्माण कार्य नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि यह क्षेत्र मोरेन (यानी पिघलने पर ग्लेशियर जो मिट्टी और चट्टान पत्थर लाता है उसका एक स्थान पर जमा हो जाना) पर मौजूद है. हेइम, अर्नाल्ड और ऑगस्त गेनस्सर की किताब, सेंट्रल हिमालय के मुताबिक जोशीमठ भूस्खलन के मलबे पर बना है.
1971 में, जब कुछ घरों में दरार पाई गई थी तब कुछ कार्यों को करने का सुझाव दिया गया था, जिसमें मौजूदा पेड़ों का संरक्षण और नया वृक्षारोपण, इसके साथ जिस बोल्डर पर यह शहर बना है उसका संरक्षण करने की सलाह दी गई थी. लेकिन दावा किया जाता है कि इसमें किसी भी सुझाव पर किसी भी सरकार ने कोई काम करने की कभी परवाह ही नहीं की.
इसलिये विशेषज्ञ मानते हैं कि जोशीमठ में जो कुछ हो रहा है, उसकी अहम वजह मानवीय गतिविधि ही है. यहां पर आबादी में नाटकीय स्तर पर इज़ाफा हुआ है और पर्यटकों की संख्या भी बेतहाशा बड़ी है. विकास के लिए किए जा रहे निर्माण कार्यों में कोई निगरानी नहीं रखी गई. हाइड्रोपॉवर प्रोजेक्ट के लिए बनाई जा रही टनल के लिए विस्फोट का इस्तेमाल हुआ है, जिसकी वजह से स्थानीय स्तर पर आए भूकंप से चट्टानों के ऊपर का मलबा हिलने लगा है और इस वजह से दरारें उभर आईं.
यूएसजीएस की रिपोर्ट बताती है कि ज़मीन से अत्यधिक मात्रा में पानी निकालने की वजह से कुछ एक्वीफर (भूजल स्रोत) में मिट्टी का भराव हो जाता है, और भूधंसाव की यह सबसे आम वजह बनती है. इन एक्वीफर सिस्टम से बहुत ज्यादा मात्रा में पंपिंग करके पानी निकालने की वजह से जमीन धंसकना स्थायी बन जाता है.
विशेषज्ञों का कहना है कि जोशीमठ में जमीन का धंसना मुख्य रूप से राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) की तपोवन विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना के कारण है और यह एक बहुत ही गंभीर चेतावनी है कि पर्यावरण के साथ इस हद तक खिलवाड़ हो रहा है.
लेकिन एनटीपीसी (NTPC) ने इसका खंडन करते हुए एक बयान में कहा, “एनटीपीसी द्वारा निर्मित सुरंग जोशीमठ शहर के नीचे से नहीं गुजरती है. यह टनल एक टनल बोरिंग मशीन (TBM) द्वारा खोदी गई है और वर्तमान में कोई ब्लास्टिंग नहीं की जा रही है. सुरंग नदी के पानी को संयंत्र की टरबाइन तक ले जाने के लिए है.”
जबकि चारधाम परियोजना पर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त High-powered Committee के सदस्य डॉ. हेमंत ध्यानी कहते हैं कि, “जब दिसंबर 2009 में एनटीपीसी के TBM की वजह से जलभृत प्रवेश ने जोशीमठ में पानी की स्थिति को प्रभावित किया, तो कंपनी यह कैसे दावा कर सकती है कि वर्तमान परियोजना सुरंग को उस भू-धंसाव से नहीं जोड़ा जा सकता है जिसे हम अभी देख रहे हैं? केवल एक पानी का परीक्षण ही बता सकता है कि क्या शहर में जलविद्युत सुरंग से धाराएं निकल रही हैं.”
नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. ये जरूरी नहीं कि एबीपी न्यूज ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/16/5295b5c58ebc7d04f3e4ac31e045fb101739698520998702_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=470)
![डॉ ख्याति पुरोहित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/16fa62bb77829d4f0c19a54b63b7d50e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)