बॉलीवुड में क्यों कहा जाता है, धुआं संभल कर उड़ाओ नहीं तो वानखेड़े आ जायेगा
फिल्म शोले की तर्ज पर इन दिनों बॉलीवुड में एक डायलॉग मशहूर हो गया है, जरा संभल कर धुआं उड़ा नहीं तो वानखेड़े आ जायेगा. जी हां, इन दिनों एक नाम ने फिल्मी दुनिया के नशाखोरों को आतंकित कर रखा है. ये नाम है समीर वानखेड़े. वानखेड़े मुंबई के नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी हैं. उन्होंने बीते साल भर से बॉलीवुड की नशमुक्ति की मुहिम चला रखी है.
वानखेड़े की गिरफ्त में आने वाले सबसे ताजा शख्स हैं, बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान. आर्यन को रविवार तड़के उस वक्त मुम्बई बंदरगाह से गिरफ्तार किया गया जब वो अपने दोस्तों के साथ बीच समंदर में कथित तौर पर एक रेव पार्टी मनाने जा रहे थे. इससे पहले की Cordelia नाम का ये जहाज अपना लंगर उठाता, वानखेड़े अपनी टीम के साथ पहुंच गए और आर्यन को उसके दोस्तों समेत धर दबोचा. आर्यन पर ड्रग्स के इस्तेमाल करने की धाराएं लगाई गईं और उसे एक रात हवालात में गुजारनी पड़ी. शाहरुख खान का बेटा होना आर्यन को वानखेड़े के कहर से बचा नहीं पाया.
बीते डेढ़ साल में वानखेड़े ने मनोरंजन जगत से जुड़ी कई हस्तियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है. वे सबसे पहले चर्चा में सुशांत सिंह ड्रग्स मामले से आए, जिसमें उन्होंने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उसके भाई शौविक समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया. पिछले साल ही कॉमेडी एक्ट्रेस भारती सिंह को भी उन्होंने ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था. बॉलीवुड को ड्रग्स सप्लाई करने वाले कई नशे के कारोबारियों को वानखेड़े जेल पहुंचा चुके हैं.
साल 2008 के इंडियन रेवेन्यू सर्विस के अधिकारी वानखेड़े की पहली पोस्टिंग कस्टम विभाग के एयर इंटेलिजेंस यूनिट में हुई थी और वहीं से सेलिब्रिटीज के साथ उनका पंगा शुरू हो गया. अगर विदेश से आया कोई नामी चेहरा मुंबई हवाई अड्डे पर रौब दिखाता या कस्टम ड्यूटी चुकाने में आना कानी करता तो वानखेड़े सीधे उसे जेल में डालने की धमकी दे देते और वे सेलिब्रिटी फिर सीधे कस्टम ड्यूटी भर देता. कई लोगों के मुताबिक वानखेड़े सनक की हद तक अपने काम के प्रति लगाव रखते हैं. 2011 में तो उन्होंने भारत आई क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को भी मुम्बई हवाई अड्डे पर अटका दिया, क्योंकि ट्रॉफी में सोना जड़ा था और उसकी कस्टम ड्यूटी चुकाई जानी थी. कस्टम विभाग के बाद वानखेड़े की पोस्टिंग एनआईए और डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस में भी हुई.
मुंबई में बतौर एनसीबी के जोनल डायरेक्टर नियुक्त होने के बाद वानखेड़े ने नशे के कारोबारियों के बीच हड़कंप मचा दिया. उन्होंने अब तक के अपने कार्यकाल में करीब 2 हजार करोड़ रुपए के ड्रग्स जब्त किए हैं. उनके बड़े ऑपरेशन में चिंकू पठान नाम का ड्रग माफिया शामिल है जो कि मुम्बई के डोंगरी इलाके में ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री चला रहा था. बड़े पद पर होते हुए भी वानखेड़े ज्यादातर ऑपरेशन में खुद टीम के साथ जाते हैं. इनपर कई बार हमला भी हो चुका है. नवम्बर 2020 में जब वे गोरेगांव इलाके में कैरी मांदेस नाम के एक आरोपी को पकड़ने गए थे तो उनपर बड़ा हमला हुआ.
जिस बॉलीवुड के नशाखोरों को इन दिनों समीर वानखेड़े ने अपने कारनामों से दहला रखा है उसी बॉलीवुड के साथ वानखेड़े का इश्क का रिश्ता भी है. उन्होंने 2017 में मराठी फिल्म अभिनेत्री क्रांति रेडेकर से शादी की जो कि बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम कर चुकीं हैं.
नोट- उपरोक्त दिए गए विचार व आंकड़े लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. ये जरूरी नहीं कि एबीपी न्यूज ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.