एक्सप्लोरर

दो साल पहले ऑफर ठुकराने वाले नीतीश की पार्टी को मंत्री की कुर्सी चाहिए!

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावनाओं के बीच बिहार में सियासी सरगर्मी तेज है. साल 2019 में जब दूसरी बार पीएम मोदी शपथ ग्रहण कर रहे थे उस दिन चौंकाने वाले घटनाक्रम में दो घंटे पहले जेडीयू ने सरकार में शामिल नहीं होने का एलान किया था. अब वहीं जेडीयू दो साल बाद सरकार में शामिल होने की इच्छा जता रहा है. पार्टी के अध्यक्ष आरसीपी सिंह चाहते हैं कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में जेडीयू की हिस्सेदारी हो.

अब सवाल ये है कि अगर जेडीयू सरकार में शामिल होता है तो फिर उसे कितने मंत्रीपद मिलेंगे? इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए थोड़ा अतीत के पन्नों को खंगालना होगा.

साल 2019 में जब जेडीयू ने सरकार में शामिल नहीं होने का एलान किया उस वक्त एक खबर बड़ी तेजी से उड़ी थी. खबर ये थी कि जेडीयू को एक कैबिनेट मंत्री का पद ऑफर किया गया है. लेकिन पार्टी अपने दो बड़े नेताओं के लिए दो मंत्री पद चाह रही थी. ये दो नेता लोकसभा में पार्टी संसदीय दल के नेता ललन सिंह और राज्यसभा में संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह थे.

अब दो साल बाद भी ये दोनों नेता दावेदारी की रेस में हैं. आरसीपी सिंह अब पार्टी के अध्यक्ष हैं. अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेडीयू को दो कैबिनेट मंत्री पद देने पर राजी होते हैं तो स्वभाविक है कि ये दोनों ही मंत्री बनेंगे. जैसा कि इनकी ख्वाहिश है.

लेकिन, एक मंत्री की कुर्सी मिली तो फिर विवाद होगा. वैसे आरसीपी सिंह पार्टी के अध्यक्ष हैं और पहला हक इनका बनता है. जहां तक एक व्यक्ति एक पद की सिद्धांत की बात करने वाले लोगों का सवाल है तो ये सिद्धांत जेडीयू पर लागू नहीं होता.

हां जातीय गणित के आधार पर आरसीपी सिंह भले ही कमजोर पड़ सकते हैं. क्योंकि नीतीश और आरसीपी दोनों एक ही कुर्मी जाति से आते हैं. ऐसी स्थिति में नीतीश के भरोसेमंद और भूमिहार जाति से आने वाले राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का नाम फाइनल होगा. पर सवाल ये है कि क्या आरसीपी सिंह राजी हो जाएंगे?

राजनीतिक गलियारों में जो चर्चा है उसके मुताबिक आरसीपी सिंह, ललन सिंह के साथ साथ पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा का नाम भी (राज्य) मंत्री की रेस में लिया जा रहा है. लेकिन सब कुछ निर्भर करता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले पर .

जहां तक बिहार की राजनीति का सवाल है तो जेडीयू में इस वक्त अंदरुनी राजनीति ठीक नहीं है. माना जाता है कि आरसीपी सिंह का प्रभाव पार्टी कैडर पर तेजी से बढ़ा है. विपक्ष कह भी रहा है कि जल्द ही जेडीयू नीतीश और आरसीपी दो खेमों में बंटेगा. वैसे इसमें शत प्रतिशत सत्यता नहीं भी माने तो कुछ गुंजाइश तो नजर आती ही है.

पिछले साल अचानक से लिये गये फैसले में आरसीपी सिंह को पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया था. कहा जाता है कि नीतीश कुमार को फीडबैक मिला था कि बीजेपी के साथ मिलकर आरसीपी कोई गेम कर सकते हैं.

लिहाजा, नीतीश ने उन्हें अध्यक्ष बनाकर शांत किया. इसी फैसले के बाद पुराने लोगों को वापस लाने की कोशिश शुरू की गई . इस कोशिश में उपेंद्र कुशवाहा को वापस लाया गया. संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाकर आरसीपी सिंह के बराबर खड़ा करने की कोशिश की गई.

माना जाता है कि आरसीपी और कुशवाहा के बीच राजनीतिक संबंध वैसे मधुर नहीं हैं जैसे होने चाहिए. उपेंद्र कुशवाहा नीतीश कुमार के पुराने करीबी रहे हैं. लेकिन नीतीश दरबार में हैसियत कम होने के बाद कुशवाहा ने सालों पहले रास्ते अलग कर लिया था.

2020 के विधानसभा चुनाव में कुशवाहा की पार्टी का जहां खाता नहीं खुला वहीं नीतीश की हैसियत भी तीसरे नंबर की पार्टी की हो गई. इसके बाद साथ आने की जरूरत दोनों ने महसूस की लेकिन ज्यादा जरूरत नीतीश कुमार को थी. इसकी वजह ये भी है कि नीतीश चेक एंड बैलेंस की नीति पर चलने वाले नेता हैं.

आरसीपी को अध्यक्ष बनाने के बाद उन्हें लगा होगा कि पार्टी पर पकड़ कमजोर हो सकती है तो उन्होंने वशिष्ठ नारायण सिंह के जरिये कुशवाहा को साधने की तैयारी शुरू की . और फिर दोनों साथ आ गए.

अब अगर आरसीपी सिंह केंद्र में मंत्री बन जाते हैं तो पार्टी का एक धड़ा उन्हें अध्यक्ष पद से हटाने की मुहिम शुरू कर सकता है. ऐसे में उपेंद्र कुशवाहा इस कुर्सी के प्रबल दावेदार हो जाएंगे. फिलहाल, केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की चर्चा के बहाने जेडीयू की राजनीति चर्चा में है. सहयोगी बीजेपी में भी मंत्री बनने के लिए नेता लॉबिंग कर रहे हैं.

राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी वैसे तो प्रबल दावेदार हैं लेकिन प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की दावेदारी ने सुशील मोदी की राह में रोड़ा खड़ा कर दिया है. पूर्व मंत्री राजीव प्रताप रूडी का नाम भी बिहार से रेस में है.

(नोट- उपरोक्त दिए गए विचार व आंकड़े लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. ये जरूरी नहीं कि एबीपी न्यूज ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.)

और देखें

ओपिनियन

Advertisement
Advertisement
Tue Apr 08, 11:15 am
नई दिल्ली
40.4°
बारिश: 0 mm    ह्यूमिडिटी: 19%   हवा: NE 12 km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

पाकिस्तान से 1 बिलियन डॉलर निकाल लिए.... UAE के शेख मोहम्मद बिन जायद ने शहबाज सरकार को दिया बड़ा झटका
पाकिस्तान से 1 बिलियन डॉलर निकाल लिए.... UAE के शेख मोहम्मद बिन जायद ने शहबाज सरकार को दिया बड़ा झटका
पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव बीजेपी में हुए शामिल, कैसा रहा है उनका करियर?
पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव बीजेपी में हुए शामिल, कैसा रहा है उनका करियर?
अपूर्वा मखीजा ने की जबरदस्त वापसी, रेप-एसिड अटैक की धमकियों का स्क्रीन शॉट दिखाकर कही ये बात
अपूर्वा मखीजा की दमदार वापसी, दिखाए रेप-एसिड अटैक की धमकियों के स्क्रीनशॉट
'पुरुष अधिकारी ने की जांच, 8 घंटे तक टॉयलेट नहीं जाने दिया', इंडियन बिजनेस वीमेन का फूटा गुस्सा, बताया अमेरिकी हवाई अड्डे पर क्या हुआ
'पुरुष अधिकारी ने की जांच, 8 घंटे तक टॉयलेट नहीं जाने दिया', इंडियन बिजनेस वीमेन का फूटा गुस्सा, बताया अमेरिकी हवाई अड्डे पर क्या हुआ
ABP Premium

वीडियोज

Top News: आज की 50 बड़ी खबरें | Share Market Updates Today | Trump Tariffs | Waqf Amendment ActBihar Election 2025: Tejashwi Yadav का सरकार पर हमला, 'आज गरीब का राज नहीं' | RJD | BJPWaqf Amendment Act: संशोधित वक्फ कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में डाली गईं 12 याचिकाएंWaqf Amendment Act Protest: जामताड़ा में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ मुस्लिमों का प्रदर्शन

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
पाकिस्तान से 1 बिलियन डॉलर निकाल लिए.... UAE के शेख मोहम्मद बिन जायद ने शहबाज सरकार को दिया बड़ा झटका
पाकिस्तान से 1 बिलियन डॉलर निकाल लिए.... UAE के शेख मोहम्मद बिन जायद ने शहबाज सरकार को दिया बड़ा झटका
पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव बीजेपी में हुए शामिल, कैसा रहा है उनका करियर?
पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव बीजेपी में हुए शामिल, कैसा रहा है उनका करियर?
अपूर्वा मखीजा ने की जबरदस्त वापसी, रेप-एसिड अटैक की धमकियों का स्क्रीन शॉट दिखाकर कही ये बात
अपूर्वा मखीजा की दमदार वापसी, दिखाए रेप-एसिड अटैक की धमकियों के स्क्रीनशॉट
'पुरुष अधिकारी ने की जांच, 8 घंटे तक टॉयलेट नहीं जाने दिया', इंडियन बिजनेस वीमेन का फूटा गुस्सा, बताया अमेरिकी हवाई अड्डे पर क्या हुआ
'पुरुष अधिकारी ने की जांच, 8 घंटे तक टॉयलेट नहीं जाने दिया', इंडियन बिजनेस वीमेन का फूटा गुस्सा, बताया अमेरिकी हवाई अड्डे पर क्या हुआ
योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर का बड़ा दावा, 'सुभासपा बनाएगी सरकार'
योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर का बड़ा दावा, 'सुभासपा बनाएगी सरकार'
पंजाब और चेन्नई में किसकी होगी जीत? जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रडिक्शन समेत सबकुछ
पंजाब और चेन्नई में किसकी होगी जीत? जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रडिक्शन समेत सबकुछ
Waqf Amendment Act: सुप्रीम कोर्ट इस दिन करेगा वक्फ कानून के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई, कपिल सिब्बल ने की थी अर्जेंट हियरिंग की मांग
Waqf Amendment Act: सुप्रीम कोर्ट इस दिन करेगा वक्फ कानून के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई, कपिल सिब्बल ने की थी अर्जेंट हियरिंग की मांग
मुंबई और RCB में IPL 2025 के बीच होगा ट्रेड? तिलक वर्मा जाएंगे बेंगलुरु! जानें कैसे हो रही डील
मुंबई और RCB में IPL 2025 के बीच होगा ट्रेड? तिलक वर्मा जाएंगे बेंगलुरु! जानें कैसे हो रही डील
Embed widget