प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से जो भाषण दिया है, उसके जरिये उन्होंने देश के सभी मुद्दे को छूने की कोशिश की है. उन्होंने बांग्लादेश में हो रहे हिंसा और हिंदुओं पर अत्याचार और वहां पर स्थिति को भी ध्यान में रखकर बातें कहीं. पीएम के भाषण को डि-कोड करें तो पीएम और सरकार ने जो लोकसभा के सदन में कहा था कि जो इकोसिस्टम की लड़ाई है, उसको थोड़ा और गति देकर बढ़ाने का काम किया जाएगा, इसी क्रम में भाषण को भी देखा जा रहा है.


कई बार सरकारी प्रकाशन के जरिये कई बातों को सीधे तौर पर जनता के पास पहुंचाने की कोशिश की जाती है, उसी प्रकार से पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सरकार के पक्ष को जनता तक पहुंचाने की कोशिश किया है.


देश के कई मुद्दों पर खुलकर रखे विचार


पीएम मोदी ने अपने भाषण में देश के सभी मुद्दे पर बात रखने की कोशिश के साथ कई बातें कही. भाषण में सैनिक से लेकर किसान तक की बात की गई, उसमें पीएम मोदी ने ये तक कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और इस क्षेत्र में लगातार काम कर रही है. आज कोई भी किसान नहीं बनना चाहता, किसानों के आय के बारे में सभी को पता है, किसानों के लिए ये मानसिकता बदलने की जरूरत है. सरकार इसके लिए कार्य कर रही है. हाल में ही सरकार की ओर से 109 उच्च क्वालिटी किस्म में बीज किसानों के बीच लाया गया है. किसानों के बेहतर भविष्य के लिए सरकार लगातार प्लान कर रही है.


विदेश में बैठे दुश्मनों को लगाया गया ठिकानें


हाल के समय में जब कोरोना के बाद लोग घर लौटें हैं. जो दशकों से शहरों में नौकरी करते थे अब वो गांव में आकर खेती करने में जुटे हुए हैं. पीएम मोदी का नजर भी उस ओर है.  श्री अन्य जिसको मोटा अनाज भी कहा जाता है, उसके लिए सरकार किसानों तक पहुंचाने और उसको बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है. पीएम मोदी ने भाषण के जरिये देश को बताया कि सर्जिकल स्ट्राइक से दुश्मनों के तबाह करने के बाद देश का सीना चौड़ा हो जाता है. ये गौरवांवित करने वाला पल होता है.  आज कल सोशल मीडिया में भी देखा जाए तो अज्ञात लोगों की तारीफ खुब हो रही है, क्योंकि वैसे लोगों के द्वारा ही विदेश में बैठे दुश्मनों को ठिकाने लगाया गया है.   


सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में भारत बढ़ रहा आगे


पहले जो रोजगार और नौकरी अलग हो गए थे, उसके मायने भी अब बदल चुके हैं. पहले जो युवा होते थे, वह शहरों में कम होते थे, और ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा रह रहे होते थे. आज भारत सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. सेमीकंडक्टर का बिजनेस तेज गति से भारत की ओर आ रहा है. सेमीकंडक्टर एक ऐसी चीज है जो की पूरी दुनिया में बढ़ती ही जाएगी. जैसे-जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बढ़ते जाएंगे, वैसे-वैसे सेमीकंडक्टर की मांग बढ़ती जाएगी. हाल में ही भारत में भी चार सेमिकंडक्टर के प्लांट लगाए गए हैं. हालांकि एक भी बिहार में नहीं लग सका.  


आपदाओं पर भी रखा फोकस


पीएम मोदी ने अपने भाषण में  प्राकृतिक आपदा के बारे में भी बात किया. उन्होंने कहा कि देश  प्राकृतिक आपदा से काफी परेशान रहा है, कई जगहों पर त्रासदी तक हुई है. कईयों ने अपने परिवार तक को खो दिया है. देश के  हिमाचल प्रदेश , जम्मू कश्मीर,  हिमाचल और केरल तक में बाढ़ की स्थिति तक को देख चुका हैं . विशेष कर अगर बिहार की बात करें तो बिहार तो ऐसी प्राकृतिक आपदाओं से ग्रस्त रहता है. हर साल बिहार बाढ़ के चपेट में आते रहा है.


प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए जो सरकारी संगठन बने हैं, हाल में उनको और भी मजबूत करने का काम किया जाएगा. 2047 तक विकसित भारत बनाने की भी बात कही गई और इसके संकेत भी दिख रहे हैं. इसके साथ गवर्नेंस में भी सुधार की जरूरत है. पहले जो माई-बाप कल्चर हुआ करता था. लेकिन अब उसको सुधारने की जरूरत हैं. अभी तक जिले भर का सब कुछ डीएम ही देखते हैं. उनके पास हाथ जोड़ लोग हांथ जोड़े खड़े रहते हैं. पीएम मोदी ने देश के कई मुद्दों पर अपनी भाषण में बात की और साथ ही कई सारे मुद्दों को छूने के साथ एक विकसित राष्ट्र का रोड मैप प्रस्तुत किया है.


[नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं.यह ज़रूरी नहीं है कि एबीपी न्यूज़ ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही ज़िम्मेदार है.]