एक्सप्लोरर

राष्ट्रपति चुनाव: इस बार पीएम मोदी किसे पहुंचाएंगे फर्श से अर्श पर?

महज़ दो महीने बाकी हैं, जब देश को एक नया राष्ट्रपति मिलने वाला है. वह कौन होगा? पुरुष ही होगा या कोई महिला होगी और उनका संबंध किस धर्म या जाति से होगा? ये सारे ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब सिर्फ एक शख्स के पास है,जिसका लिया कोई भी फ़ैसला पिछले आठ सालों में कभी मीडिया में लीक नहीं हुआ. इसलिए सियासी गलियारों में ये सवाल तैर रहा है कि अपनी जापान यात्रा से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस पद के लिए एनडीए की तरफ से ऐसे किस नाम का ऐलान करने वाले हैं, जो सबको चौंकाने वाला साबित होगा.

वैसे सियासी जगत में कई नामों पर कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन पीएम मोदी की राजनीति व कार्य शैली को नजदीक से जानने वाले कहते हैं कि जो नाम मीडिया में आ गया, समझ लो कि उसका पत्ता साफ हो गया. इसलिए फिलहाल तो सत्ताधारी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भी नहीं पता कि उनकी तरफ से अगले राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार कौन होने वाला है.

हालांकि, इस दौड़ में फ़िलहाल चार नाम सामने आ रहे हैं जिनमें से तीन महिलाएं हैं. छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके, तमिलनाडु की राज्यापल तमिलिसाई सुंदरराजन और केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के नाम पर कयास लगाए जा रहे हैं. चौथा नाम झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का भी लिया जा रहा है. हालांकि अगर इनमें से कोई भी राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनता है, तो पिछले आठ साल में ऐसा पहली बार होगा जबकि मीडिया में लगाई जा रही अटकलें सही साबित होंगी. लेकिन इसकी गुंजाइश बहुत कम है.

देश के मौजूदा राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का कार्यकाल जुलाई में समाप्त होने वाला है. उन्होंने 25 जुलाई 2017 को भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की थी. अब इस तारीख से ठीक पहले देश के सांसदों और राज्यों के विधायकों को अपना 15 वां राष्ट्रपति चुनना है. बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए कौन सा नया चेहरा पेश करता है, ये तो अगले कुछ दिनों में सबके सामने होगा. लेकिन इस चुनाव के लिए विपक्षी खेमे में काफी खिचड़ी पक रही है.

दरअसल, ऐसी खबर है कि विपक्षी दल इसी हफ़्ते राष्ट्रपति चुनाव के लिए सामूहिक रूप से एक उम्मीदवार चुनने को लेकर बैठक कर सकते हैं ताकि एनडीए के उम्मीदवार को चुनौती दी जा सके. एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक विपक्षी नेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक में से किसी एक को संयुक्त विपक्ष का उम्मीदवार बनने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं.

लेकिन इस पूरी कवायद में टीआरएस सुप्रीमो और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की भूमिका बेहद अहम है ,जो सिलसिलेवार तरीक़े से विपक्षशासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों व अन्य विपक्षी  दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.बताया जा रहा है कि संयुक्त विपक्ष इस पद के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दांव लगाने के मूड में है.यही वजह है कि एनडीए को तोड़ने के मकसद से ही विपक्षी खेमे ने नीतीश कुमार के आगे ये प्रस्ताव रखा है कि अगर वे बीजेपी वाले सत्तारूढ़ गठबंधन से अलग हो जाते हैं, तो उन्हें राष्ट्रपति पद के चुनाव में विपक्ष का संयुक्त उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है.फिलहाल नीतीश ने इसका कोई जवाब नहीं दिया है लेकिन बीजेपी से हाल के दिनों में उभरी उनकी तल्खियां किसी से छुपी नहीं हैं.पिछले दिनों रोज़ा इफ्तार की दावत में लालू प्रसाद यादव के बेटे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के घर जाकर उन्होंने ये इशारा भी दे दिया है कि बिहार में अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए अब वे बीजेपी के रहमोकरम पर निर्भर नहीं रहने वाले हैं.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में जुटे तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाक़ात की थी. केसीआर ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से भी दिल्ली में अलग से मुलाक़ात की.बताया जाता है कि दोनों से हुई इस मुलाकात में उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार को अपना समर्थन देने के लिए आसानी से मना लिया है.हालांकि केसीआर की सीएम केजरीवाल से मिलने की वजह तो यही बताई गई कि उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले 738 किसानों को तीन लाख रुपये  का मुआवज़ा देने की घोषणा की थी.लेकिन उनका बड़ा मकसद ये भी था कि देश के सर्वोच्च पद के लिए होने वाले इस चुनाव में विपक्ष की सियासी पिच को मज़बूत किया जाये. खबर ये भी है कि केसीआर इसी तरह कीदूसरी बैठक जनता दल (सेक्यूलर) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा से बैंगलुरू में 26 मई को कर सकते हैं.

एनडीए के उम्मीदवार के नाम का अंतिम फैसला तो पीएम मोदी ही करेंगे लेकिन बीजेपी खेमे में एक थ्योरी ये भी चल रही है कि 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी इस पद के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से संबंधित नेता या किसी महिला को उम्मीदवार बनाने के ऐलान कर सकती है.फिलहाल देश की कुल आबादी में ओबीसी और महिलाओं का ही सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व है. ओबीसी देश की कुल आबादी का 40 फीसदी से अधिक हैं, जबकि महिलाएं भारत की आबादी का लगभग आधा हिस्सा हैं. प्रधानमंत्री मोदी कई मौकों पर कह चुके हैं कि महिलाएं भाजपा का नया वोटबैंक हैं. इसलिए बीजेपी के कुछ नेताओं को लगता है कि पार्टी इस पद के लिए या तो ओबीसी या महिला को नामित कर सकती है और हो सकता है कि किसी  महिला-ओबीसी को ही मैदान में उतार दे. लेकिन फिलहाल ये सब अटकलबाजियां ही कही जाएंगीं क्योंकि कोई नहीं जानता कि झोले से निकलने वाली उस पर्ची पर किसका नाम लिखा होगा,जो उसे फर्श से अर्श पर ले जायेगा!

(नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. ये जरूरी नहीं कि एबीपी न्यूज ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.)

और देखें

ओपिनियन

Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Delhi Weather: फिर बदलेगा ​दिल्ली का मौसम, अगले 2 दिन होगी झमाझम बारिश, येलो अलर्ट जारी 
फिर बदलेगा ​दिल्ली का मौसम, अगले 2 दिन होगी झमाझम बारिश, येलो अलर्ट जारी 
Sky Force Box Office Collection Day 9: 'स्काई फोर्स' ने तोड़ दिया अक्षय कुमार की इस हिट फिल्म का रिकॉर्ड
'स्काई फोर्स' ने तोड़ दिया अक्षय कुमार की 13 साल पुरानी इस फिल्म का रिकॉर्ड
सेना के कुत्ते ने ली झपकी! सरकार ने काट लिया बोनस, अजीब मामला जान हैरान रह जाएंगे आप
सेना के कुत्ते ने ली झपकी! सरकार ने काट लिया बोनस, अजीब मामला जान हैरान रह जाएंगे आप
अदरक माइग्रेन और पीरियड्स के दर्द को करता है कम? जानें इसके इस्तेमाल करने का तरीका
अदरक माइग्रेन और पीरियड्स के दर्द को करता है कम? जानें इसके इस्तेमाल करने का तरीका
ABP Premium

वीडियोज

Top News: बजट की बड़ी खबरें | Union Budget 2025 | PM Modi | Nirmala Sitharaman | Delhi Election 2025Janhit with Chitra Tripathi: मिडिल क्लास की 'मौज' हो गई है! | Union Budget 2025 | ABP NewsMahakumbh Stampede: 'मोक्ष' वाला ज्ञान...बाबा का अनोखा विज्ञान? | Dhirendra Krishna ShastriUnion Budget 2025: अब 6 की जगह 7 इनकम टैक्स स्लैब, कैसे बचेगी आपकी इनकम...टैक्स का पूरा विश्लेषण

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Delhi Weather: फिर बदलेगा ​दिल्ली का मौसम, अगले 2 दिन होगी झमाझम बारिश, येलो अलर्ट जारी 
फिर बदलेगा ​दिल्ली का मौसम, अगले 2 दिन होगी झमाझम बारिश, येलो अलर्ट जारी 
Sky Force Box Office Collection Day 9: 'स्काई फोर्स' ने तोड़ दिया अक्षय कुमार की इस हिट फिल्म का रिकॉर्ड
'स्काई फोर्स' ने तोड़ दिया अक्षय कुमार की 13 साल पुरानी इस फिल्म का रिकॉर्ड
सेना के कुत्ते ने ली झपकी! सरकार ने काट लिया बोनस, अजीब मामला जान हैरान रह जाएंगे आप
सेना के कुत्ते ने ली झपकी! सरकार ने काट लिया बोनस, अजीब मामला जान हैरान रह जाएंगे आप
अदरक माइग्रेन और पीरियड्स के दर्द को करता है कम? जानें इसके इस्तेमाल करने का तरीका
अदरक माइग्रेन और पीरियड्स के दर्द को करता है कम? जानें इसके इस्तेमाल करने का तरीका
इस देश में जिम करने वालों से गालियां दिलवाता है ट्रेनर, क्यों किया जाता है ऐसा? 
इस देश में जिम करने वालों से गालियां दिलवाता है ट्रेनर, क्यों किया जाता है ऐसा? 
मोहम्मद यूनुस दिखा रहे थे भारत को अकड़! जानें कैसे मोदी सरकार ने बजट में निकाल दी सारी हेकड़ी
मोहम्मद यूनुस दिखा रहे थे भारत को अकड़! जानें कैसे मोदी सरकार ने बजट में निकाल दी सारी हेकड़ी
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने प्रवेश वर्मा के समर्थन में की रैली, बोले- 'कुछ लोग मंदिर को छोड़कर मस्जिद में...'
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने प्रवेश वर्मा के समर्थन में की रैली, बोले- 'कुछ लोग मंदिर को छोड़कर मस्जिद में घुस गए'
'पुष्पा 2' का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पक्का तोड़ देंगी ये 5 फिल्में! आमिर-सलमान-शाहरुख हैं सबसे बड़े कंपटीटर
'पुष्पा 2' का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पक्का तोड़ देंगी ये 5 फिल्में!
Embed widget