बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को ये संदेश दिया है कि देश में जितने भी लाभार्थी हैं, जितने लोगों को प्रधानमंत्री योजना और बीजेपी की नीतियों से फायदा मिला है, उन तक सभी कार्यकर्ताओं को पहुंचना है. इस काम के लिए सांसद, विधायक, मंत्रीगण, मंडल अध्यक्ष, जिला परिषद समेत सभी लोग उन तक ये संदेश पहुंचाएंगे. लोगों से ये बताने के लिए कहा गया कि उन्होंने आयुष्मान कार्ड से 5 लाख का मुफ्त इलाज लिया, 6 हजार किसानों के खातों में भेजे गए. प्रधानमंत्री आवास, विधवा पेंशन जैसी योजना का लाभ दिया गया.
इसके साथ ही, लोगों से यह पूछा जाएगा कि हर जल के तहत घर में उस योजना की पाइप अभी तक आयी भी या नहीं. सड़कें बनी और इंटर लॉकिंग हुआ या नहीं. किसानों को जो सारी सुविधाएं मिलनी चाहिए थी वो उन्हें मिली या नहीं. किसानों को ये बताया जाएगा कि सरकार उनकी फसल खरीदेगी और अच्छे दाम देगी. ये सारी बातें पीएम मोदी के संदेश में हैं.
2024 में 400 सीटें जीतने का लक्ष्य
गोरखपुर में बंटानिया आदिवासी समुदाय है. प्रधानमंत्री का ये जोर है कि जब उस समुदाय से फर्स्ट लेडी यानी राष्ट्रपति बनें तो फिर उस समुदाय को विकास के रास्ते पर और उठाया जाए, जो पिछले करीब 60 साल से नकारे गए, जिन पर कभी किसी का ध्यान नहीं गया. इसके साथ ही, 2024 के लोकसभा चुनाव में 400 सीटें जीतने का लक्ष्य बनाया गया है.
इसके अलावा, बूथ स्तर की मजबूती के लिए सेकेंड लाइन के कार्यकर्ताओं को ढूंढना होगा. भविष्य का नेता उन्हें किस तरह बनाया जाए, किस तरह उन्हें ग्रुम किया जाए, किस तरह डेवलप किया जाए, पार्टी इसी लाइन पर काम कर रही है.
इस साल 9 राज्यों में चुनाव जीतना कितनी बड़ी चुनौती?
गुजरात की तर्ज पर ही बाकी राज्यों में भी विधानसभा का चुनाव 2023 में लड़ा जाएगा. गुजरात के मॉडल को सक्सेस के तौर पर देखा गया है. पीएम मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान ये फैसला लिया है. नेताओं को साफ-साफ ये संदेश दिया गया है कि वे सभी कार्यकर्ता हैं. बीजेपी में कोई भी बड़ा या छोटा नहीं है, इसलिए कार्यकर्ता बनकर काम करें और जनता के साथ लगातार मिलें, ताकि कोई दूरियां न रहें.
गोरखपुर में 4 साल में कितना काम?
गोरखपुर में चार साल में जब से हम सांसद बने हैं, आप देख रहे हैं कि पीएम मोदी ने एम्स दिया. हमारे द्वारा वहां पर 200-200 बेड का ट्रॉमा सेंटर दिया गया. 6 लेन का प्रस्ताव हमारे द्वारा पारित हुआ. एयर पोर्ट की जमीन अभी लाई गई. 42 एकड़ हम सरकार के जरिए लेकर आए. ट्रेनें रुकवानें और ट्रेनें चलवाने से लेकर अनगिनत वहां पर काम किया गया है. वहां पर जितने भी कार्य देख रहे हैं, वो चाहे बात एम्स में सुविधाओं की बात हो, जैसे- शेड बनाने से लेकर शौचालय, हर जगह सड़क अपनी निधि से बनवाना.
फिल्मों का रोजगार मैंने शुरू किया
फिल्मों का रोजगार मैंने शुरू किया, जो एक बड़ा रोजगार मिला. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था किसी सांसद के जरिए जो अपना रोजगार लाकर लगा देना. वहां पर फिल्मों की शूटिंग हो रही है, और जनता कलाकारों को एक बहुत बड़े रूप में रोजगार मिल गया है. अब आने वाले दिनों में हम लोग भोजपुरी सिटी वहां पर लगाएँगे. अभी एजुकेशन हव के लिए काफी काम करना है. हम चाह रहे हैं कि वैदिक शिक्षा को केन्द्रीय विद्यालय के साथ जोड़ा जाए. क्रूज पानी में आ गया. बहुत सारी सुविधाएं हैं, वहां पर जनता के लिए. लाखों लोग वहां पर आ रहे हैं. पीएम मोदी, सीएम योगी और अमित शाह के आशीर्वाद से काफी काम हुआ और वहां के लोगों ने पलायन करना छोड़ दिया.
पीएम मोदी दोबारा देश को सोने की चिड़ियां बनाएंगे
आठ साल में काफी काम हम लोगों ने किया है. अभी बहुत सारे काम जो पीएम मोदी ने शुरू कर दिया है, उसे करना है. हम लोगों की सोच जहां खत्म होती है, वहां पर प्रधानमंत्री जी की सोच शुरू होती है. वो 20 साल आगे का सोचते हैं. वे जब तक हैं, इस देश को दोबारा सोने की चिड़िया बनाएंगे. सोचिए बनारस से पानी का क्रूज उन्होंने शुरू कर दिया है. दुनिया में लंदन-पैरिस जाकर लोग लाखों डॉलर खर्च करते हैं. उन सारी चीजों पर हिन्दुस्तान के अंदर लोग पैसे खर्च कर पाएंगे. रोड कनेक्टविटी काफी अच्छी कर दी गई है.
[नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. ये जरूरी नहीं कि एबीपी न्यूज़ ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.]