एक्सप्लोरर
Advertisement
देर से ही सही दुरुस्त आया विराट कोहली का ‘गब्बर’
देर से ही सही लेकिन विराट कोहली का ‘गब्बर’ दुरूस्त वापस आ गया है. गब्बर को उसका इनाम भी मिल चुका है. चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम में शिखर धवन का नाम शामिल है. शिखर इस वक्त सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल खेल रहे हैं. शिखर धवन ने इस सीजन में अब तक खेले गए 12 मैचों में 450 रन बनाए हैं. उनकी औसत करीब 41 की है और उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए हैं.
सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वो दूसरे नंबर पर हैं. पहले नंबर पर उन्हीं की टीम के डेविड वॉर्नर हैं. सीजन के शुरआती मैचों में शिखर का बल्ला औसत चल रहा था. उन्हें शुरूआत तो मिल रही थी लेकिन वो बड़ी पारियां नहीं खेल पा रहे थे. दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच में सीजन का पहला अर्धशतक ठोंकने के बाद उनका आत्मविश्वास लौटा.
उस मैच के बाद किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी अर्धशतक लगाया. यही वजह है कि उनकी टीम ‘प्लेऑफ’ के लिए लगभग क्वालीफाई कर चुकी है. शिखर धवन आईपीएल से पहले चोट की वजह से कुछ समय के लिए टीम से बाहर भी थे. जनवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के दूसरे मैच के बाद से वो टीम से बाहर थे. ऐसे में आईपीएल में उनके प्रदर्शन पर सभी की निगाहें थीं.
सौजन्य: IPL(BCCI)
क्यों शिखर धवन से हैं इतनी उम्मीदें
शिखर धवन से उम्मीद की बड़ी वजह है पिछली चैंपियंस ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन. 2013 में खेली गई पिछली चैंपियंस ट्रॉफी में शिखर धवन को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था. पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की थी. 5 मैचों में उनके नाम 363 रन थे. चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी औसत 90 से भी ज्यादा की थी. इसमें दो शतक भी शामिल हैं. जो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था.
शिखर धवन ने 6 जून को कार्डिफ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में 94 गेंद पर 114 रन बनाए थे. इसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल है. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई शिखर धवन की पारी अपेक्षाकृत ज्यादा संतुलित थी. जिसमें उन्होंने 107 गेंद पर 102 रनों की नॉट आउट पारी खेली थी. उस पारी में शिखर ने 10 चौके और 1 छक्का लगाया था. इसके बाद फाइनल इंग्लैंड के खिलाफ था.
आपको याद दिला दें कि पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 20 ओवरों का करना पड़ा था. लगातार बारिश की वजह से 20 ओवरों के उस फाइनल में भी शिखर धवन ने 31 रनों की अहम पारी खेली थी.
सौजन्य: AFP
क्यों टीम इंडिया को है शिखर धवन की जरूरत
शिखर धवन भारतीय पारी की शुरूआत करते हैं. उनका साथ देने के लिए रोहित शर्मा हैं. रोहित शर्मा भी चोट के बाद इसी आईपीएल से टीम में लौटे हैं. इस सीजन में उनका शुरूआती प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा था. रोहित शर्मा शुरूआती मैचों में दहाई के आंकड़े तक को पहुंचने के लिए तरस रहे थे. उन्हें लेग स्पिनर्स के खिलाफ अच्छी खासी मुश्किल आ रही थी.
अब रोहित शर्मा भी धीरे धीरे फॉर्म में आते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी टीम इंडिया की सबसे अनुभवी जोड़ी कही जा सकती है. शिखर धवन की छवि एक आक्रामक बल्लेबाज की है. उन्हें इस बात से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है कि विरोधी टीम का कौन सा गेंदबाज उनके सामने है. उन्हें बड़े शॉट्स खेलने में मजा आता है. वो अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ रन जोड़ सकते हैं. इस बात को ध्यान में रखकर शिखर और ज्यादा उपयोगी हैं कि उनके जोड़ीदार रोहित शर्मा अमूनन क्रीज पर आने के बाद ‘सेट’ होने में थोड़ा वक्त लगाते हैं जबकि शिखर धवन आते ही शॉट्स लगाना शुरू कर देते हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली के लिए शिखर धवन ‘तुरूप का इक्का’ इसलिए भी साबित हो सकते हैं क्योंकि इंग्लैंड में बल्लेबाजी करना शिखर को पसंद आता है. वहां की पिचें शिखर की बल्लेबाजी के मुफीद हैं. इंग्लैंड की पिचों पर अब तक खेले गए 9 मैचों में शिखर ने 74 की औसत से 518 रन बनाए हैं. इसमें दो शतक शामिल हैं. दिलचस्प बात ये है कि ये उनके करियर औसत का लगभग ‘डबल’ है. इंग्लैंड में शिखर की औसत 74 की है जबकि बाकि वनडे करियर में उन्होंने 42 की औसत से रन बटोरे हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, Blog और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
टेलीविजन
यूटिलिटी
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion