कहते हैं कि मुंबई ऐसी मायानगरी है जहां रात की रंगीनियों में ही हर काला काम होता है, फिर वह ड्रग्स का नशा बेचने का कारोबार हो या अश्लील फिल्में बनाकर रातोंरात करोड़पति बनने का सपना हो. बेशुमार पैसा होने के बावजूद दौलत की हवस ने बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को उन सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जो अक्सर काला धंधा करने वालों का सही मुक़ाम होता है.
हालांकि उनका असली नाम रिपु दमन कुंद्रा है. काम-धंधे की तलाश में पंजाब के बठिण्डा से ब्रिटेन गये एक साधारण पंजाबी परिवार में पैदा हुए 46 बरस के राज आज दर्जन भर कंपनियों से जुड़े हुए हैं और बताते हैं कि उसके पास करीब चार हजार करोड़ रुपये की संपत्ति है. ऐसे में सवाल उठता है कि बेशुमार दौलत होने के बावजूद उसने अश्लील फिल्में बनाने की काली दुनिया में आखिर कदम ही क्यों रखा? मनोविज्ञानी कहते हैं कि सेक्स और शोहरत की भूख तो एक मुकाम तक पहुंचने के बाद शांत हो जाती है, लेकिन संसार में एक पैसा ही है जो इंसान की भूख को कभी शांत नहीं होने देता, बल्कि उसे हवस में बदल देता है जो कभी पूरी नहीं होती और फिर ऐसा व्यक्ति हर किस्म का गलत काम करने से बिल्कुल भी नहीं डरता. क्योंकि वह मान लेता है कि पैसा ही वो ताकत है, जिससे कानून भी खरीदा जा सकता है. इसलिये कह सकते हैं कि अश्लील फिल्में बनाने-बेचने के कारोबार में कूदते समय राज कुंद्रा की दिमागी हालत भी कुछ ऐसी ही रही होगी.
राज का बचपन गरीबी में बीता है, इसलिये जवान होते-होते पैसे की इतनी कद्र तो समझ आ ही गई थी कि 18 बरस की उम्र में कॉलेज की पढ़ाई अधूरी छोड़कर छोटा-मोटा कारोबार करना शुरू कर दिया. कुछ धन हाथ में आने के बाद उसे चौगुना करने के लिए राज ने दुबई जाकर हीरे बेचने के कारोबार में भी हाथ आजमाया लेकिन कामयाबी नहीं मिली. इसके बाद उसने नेपाल का रुख़ किया और वहां से कुछ पश्मीना शॉलें खरीदीं, जिन्हें लंदन के ब्रांडेड स्टोर्स के जरिये बेचना शुरू किया. यहीं से उसकी किस्मत का सितारा चमक उठा और वह ब्रिटेन के कई बड़े फैशन हाउस को इनकी सप्लाई करने लगा. कम वक़्त में ही कई मिलियन पाउंड कमाने का सपना पूरा होने की ऐसी शुरुआत हुई कि उसकी तरक्की देख दोस्त-रिश्तेदार भी हैरान थे.
कामयाबी का ये आलम था कि साल 2004 में ब्रिटेन की सक्सेस (SUCCESS) मैगजीन ने राज को 198वां सबसे धनी ब्रिटिश एशियाई घोषित किया. आज वह ट्रेडिंग, कंस्ट्रक्शन, रियल एस्टेट, एनर्जी, स्टील, शेयर ट्रेडिंग, मीडिया, स्पोर्ट्स, गोल्ड ट्रेडिंग जैसी दर्जन भर कंपनियों में हिस्सेदारी रखते हैं. अश्लील फिल्मों के काले धंधे में न आते, तो कह सकते थे कि वो एक ऐसे व्यवसायी हैं, जिसने अपने दम पर ये मुकाम हासिल किया है. कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में राज ने यह माना था कि 'आज मैं जिस ऐशो-आराम की जिंदगी जी रहा हूं, बचपन में मेरी लाइफ इससे बिल्कुल उलट थी.' दुनिया की शायद ही कोई ऐसी लग्जरी कार हो, जो आज उनके पास न हो. पैसों के बाद राज को शोहरत कमाने की जो भूख लगी थी, वह साल 2007 में शिल्पा शेट्टी से शादी करने के बाद ही शांत हुई क्योंकि उससे पहले उन्हें फ़िल्म जगत में तो कोई जानता भी नहीं था.
राज-शिल्पा ने बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में पैसा लगाया. एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार दोनों ने दुबई की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा में अपार्टमेंट खरीदे, मुंबई के रियल एस्टेट कारोबार में निवेश किया और मार्शल आर्ट्स के लिए सुपर फाइट लीग की भी शुरुआत की. राज कुंद्रा के लिंक्डइन (Linkedin) अकाउंट के अनुसार वे जेएल (J L) स्ट्रीम के फाउंडर एवं सीईओ, बैस्टिएन (Bastian) हॉस्पिटैलिटी के इनवेस्टर, वियान (Viaan) इंडस्ट्रीज के प्रमोटर और राजस्थान रॉयल्स के एक्स ओनर हैं. वह खुद को एक सेल्फ मेड आंत्रप्रेन्योर, निवेशक, ग्रोथ एक्सपर्ट, इंटरनेशनल डील मेकर और पब्लिक स्पीकर बताते हैं.
एक बिजनेस पत्रिका के मुताबिक राज का जुहू बीच का अपार्टमेंट करीब 34 करोड़ रुपये का है. उनके पास रोल्स रॉयस, बेंटली, लैम्बॉर्गिनी जैसी लग्जरी कारों का काफिला है. लेकिन इतना सब कुछ होने के बावजूद वह खुद को कानून की गिरफ्त में आने से अगर नहीं बचा पाये, तो अंग्रेजी के मशहूर लेखक जेन ऑस्टिन की इन पंक्तियों को बिल्कुल सही समझना होगा कि Money is something but not everything, यानी पैसा बहुत कुछ है लेकिन सब कुछ नहीं.
(नोट- उपरोक्त दिए गए विचार व आंकड़े लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. ये जरूरी नहीं कि एबीपी न्यूज़ ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.)