एक्सप्लोरर

श्रीलंका: कंगाल हुए देश पर आखिर मोदी सरकार ने क्यों लुटाई अरबों डॉलर की "दरियादिली"?

हमारे पौराणिक शास्त्रों में लिखा है कि जब पड़ोसी का घर जल रहा हो,तो उस आग को बुझाने का सबसे पहला फ़र्ज़ आपका बनता है क्योंकि अगर ऐसा नहीं किया,तो उस आग की चपेट में आने का अगला निशाना आप ही होंगे. ये मान्यता दुनिया के तमाम देशों की कूटनीति पर भी हूबहू लागू होती है.सबसे नजदीकी पड़ोसी देश श्रीलंका में हो रहे अराजकता के नंगे नाच को देखकर भारत कभी खुश नहीं हो सकता,बल्कि ये हमारे लिए ज्यादा बड़ी चिंता का विषय इसलिए भी है कि कुछ अराजक ताकतें ऐसा कोई ट्रेलर दिखाने की हिमाकत यहां भी करने की कोशिश न करें.

बेशक श्रीलंका हमारा छोटा-सा ही पड़ोसी है लेकिन आर्थिक कंगाली के हाल से गुजर रहे देश को भारत ने उदार दिल से मदद करते हुए अपने बड़ा भाई होने के फ़र्ज़ को ही निभाया है. सब जानते हैं कि नकदी के नाम पर इस वक़्त श्रीलंका का सरकारी खजाना पूरी तरह से खाली हो चुका है. जहां सरकार की नौबत  ही कटोरा फैलाकर भीख मांगने की आ जाये,तो समझा जा सकता है कि वो अपनी जनता को दो वक़्त की रोटी मुहैया कराने का दावा भी आखिर किस मुंह से कर सकती है.

लेकिन मोदी सरकार को हर मुद्दे पर घेरने और आलोचना करने वाले विपक्षी दलों को अपनी दलगत राजनीति से थोड़ा उठकर ये भी सोचना होगा कि अंतराष्ट्रीय कूटनीति को कायम रखने के लिये सरकारें कुछ ऐसे फैसले भी लेती हैं,जिनका डंका बजाकर उसकी वाहवाही लेना ही मकसद नहीं होता है.बल्कि अपने कमजोर साथी की मदद करके उसे  ऐसे ताकतवर सूदखोर के जंजाल से छुटकारा दिलाना भी होता है,जो हमारा सबसे बड़ा दुश्मन भी है.पिछले एक दशक में चीन ने श्रीलंका को इतना कर्ज देकर अपने कब्ज़े में करने की कोशिश की है कि उसे अपने बंदरगाह तक चीन को गिरवी रखने पड़े हैं.

चीन ने जब श्रीलंका के साथ गलबहियां डालने की शुरुआत की थी,तब भारत खामोश रहकर दूर से ही ये देख रहा था कि चीन के इस दानेदार जाल में श्रीलंकाई मछली किस हद तक फंसती है.लेकिन तब ये देखकर भारत भी हैरान रह गया था कि श्रीलंका को चीन ने कर्ज देकर न सिर्फ उसे अपने घुटनों पर झुकाया है,बल्कि उसके ऐसे सामरिक अड्डों पर भी  अपना कब्ज़ा ज़माने की शुरुआत कर दी है,जो भारत की सुरक्षा के लिहाज़ से बेहद महत्वपूर्ण हैं.इसलिए कि उन बंदरगाहों पर स्थायी रूप से चीनी नौ सेना का कब्ज़ा हो गया,तो वह भारत के लिए खतरे का सबसे बड़ा अलार्म होगा क्योंकि सबसे ताकतवर दुश्मन समुद्री रास्ते से हमारे सबसे नजदीक होगा.

इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि भारत के विदेश सचिव रहते हुए दुनिया की तीन बड़ी ताकतों और यूरोपीय देशों की कूटनीति को समझने वाले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने श्रीलंका को लेकर पीएम मोदी को जिस तरह से विश्वास में लेकर बेहद सधी हुई रणनीति को अंजाम दिया है,वो भारत के लिए एक बड़ी कूटनीतिक जीत होने के साथ ही चीन के मुंह  पर तमाचा भी है.हालांकि देखने वाली बात ये होगी जो भारत के लिए ज्यादा अहम होगी कि आने वाले दिनों में चीन इस पर कैसे रियेक्ट करता है?

रविवार को अपने गृह राज्य पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर ने साफ कर दिया कि 'भारत हमेशा से श्रीलंका का समर्थन करता रहा है.लेकिन फिलहाल वहां  कोई शरणार्थी संकट नहीं है. हम इस वक़्त भी उनकी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं."श्रीलंका के ताज़ा आर्थिक संकट पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने इतना ही कहा कि, "फिलहाल वो अभी अपनी समस्याओं को हल करने का प्रयास कर रहे हैं, लिहाजा हमें इंतज़ार करना होगा और ये देखना होगा कि वो क्या करते हैं."

विदेश मंत्रालय के सूत्र बताते हैं कि हालांकि मोदी सरकार ये खुलासा अपनी तरफ से नहीं करना चाहती थी लेकिन रविवार को मीडिया के सवाल आने पर आखिरकार ये बताना पड़ा कि श्रीलंका को भारत ने इस साल 3.8 बिलियन डॉलर की मदद पहुंचाई है.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि, हम उन कई चुनौतियों से अवगत हैं जिसका सामना श्रीलंका और वहां के लोग कर रहे हैं. इस कठिन दौर से उबरने की कोशिश में हम श्रीलंका के लोगों के साथ खड़े हैं.उन्होंने ये भी कहा कि "नेबरहुड फर्स्ट नीति की केंद्र में श्रीलंका है और इसे देखते हुए भारत ने इस साल श्रीलंका में गंभीर आर्थिक स्थिति को सुधारने को लेकर 3.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक का अभूतपूर्व समर्थन दिया है."

जरा सोचकर व जोड़कर देखिये कि भारतीयों रुपयों में ये कितनी बड़ी मदद है ,जिसके लिए पाकिस्तान आज भी तरस रहा है. हमारी तिजोरी में होगा भी, तब भी पड़ोसी तो छोड़िये, अपने सगे छोटे भाई को भी उसका हिस्सा देने से पहले सौ बार सोचेंगे. सो, ऐसी हालत में कंगाल हो चुके अपने पड़ोसी को इतनी बड़ी मदद देने को हम मोदी सरकार की "दरियादिली" नहीं तो और क्या कहेंगे?

(नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. ये जरूरी नहीं कि एबीपी न्यूज ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.)

और देखें

ओपिनियन

Advertisement
Advertisement
Wed Mar 19, 12:35 am
नई दिल्ली
15.8°
बारिश: 0 mm    ह्यूमिडिटी: 75%   हवा: N 6.2 km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

‘पाकिस्तान के लिए अस्तित्व का खतरा’, आर्मी चीफ असीम मुनीर के बदले बोल, सरकार पर भी उठाए सवाल
‘पाकिस्तान के लिए अस्तित्व का खतरा’, आर्मी चीफ असीम मुनीर के बदले बोल, सरकार पर भी उठाए सवाल
राजस्थान में कांग्रेस नेताओं का होगा DNA टेस्ट? नेताओं में दहशत, फेल होने पर पार्टी लेगी ये बड़ा एक्शन
राजस्थान में कांग्रेस नेताओं का होगा DNA टेस्ट? नेताओं में दहशत, फेल होने पर पार्टी लेगी ये बड़ा एक्शन
एक साल तक रिजेक्ट होती रही एक्ट्रेस, 16 साल बड़े एक्टर संग किया अफेयर, अब एकता कपूर के शो की बनीं हीरोइन
एक साल तक रिजेक्ट होती रही एक्ट्रेस, 16 साल बड़े एक्टर संग किया अफेयर, अब एकता कपूर के शो की बनीं हीरोइन
तूफान नहीं सुनामी..., वनडे मैच में बन गए 770 रन; जड़ डाले 50 चौके और 22 छक्के; एक बल्लेबाज ने खेली 404 की पारी
तूफान नहीं सुनामी..., वनडे मैच में बन गए 770 रन; जड़ डाले 50 चौके और 22 छक्के; एक बल्लेबाज ने खेली 404 की पारी
ABP Premium

वीडियोज

Nagpur Violence: 'कब्र' विरोध या कोई और प्रतिशोध ? | Aurangzeb Controversy | Breaking | ABP NewsSunita Williams आपका धरती पर स्वागत है | NASA | SpaceXNagpur Violence: 'कब्र' विरोध या कोई और प्रतिशोध? | Aurangzeb Controversyकिसने कहा, 'महाराष्ट्र-मणिपुर बन रहा'?

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
‘पाकिस्तान के लिए अस्तित्व का खतरा’, आर्मी चीफ असीम मुनीर के बदले बोल, सरकार पर भी उठाए सवाल
‘पाकिस्तान के लिए अस्तित्व का खतरा’, आर्मी चीफ असीम मुनीर के बदले बोल, सरकार पर भी उठाए सवाल
राजस्थान में कांग्रेस नेताओं का होगा DNA टेस्ट? नेताओं में दहशत, फेल होने पर पार्टी लेगी ये बड़ा एक्शन
राजस्थान में कांग्रेस नेताओं का होगा DNA टेस्ट? नेताओं में दहशत, फेल होने पर पार्टी लेगी ये बड़ा एक्शन
एक साल तक रिजेक्ट होती रही एक्ट्रेस, 16 साल बड़े एक्टर संग किया अफेयर, अब एकता कपूर के शो की बनीं हीरोइन
एक साल तक रिजेक्ट होती रही एक्ट्रेस, 16 साल बड़े एक्टर संग किया अफेयर, अब एकता कपूर के शो की बनीं हीरोइन
तूफान नहीं सुनामी..., वनडे मैच में बन गए 770 रन; जड़ डाले 50 चौके और 22 छक्के; एक बल्लेबाज ने खेली 404 की पारी
तूफान नहीं सुनामी..., वनडे मैच में बन गए 770 रन; जड़ डाले 50 चौके और 22 छक्के; एक बल्लेबाज ने खेली 404 की पारी
पंजाब में AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, '1 अप्रैल से...'
पंजाब में AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, 1 अप्रैल से क्या होने वाला है?
गुजरात के इस शख्स ने बेसहारा बुजुर्गों के लिए बेच दिया अपना बंगला, मामला जानकर यूजर्स की आंखों में आ गए आंसू
गुजरात के इस शख्स ने बेसहारा बुजुर्गों के लिए बेच दिया अपना बंगला, मामला जानकर यूजर्स की आंखों में आ गए आंसू
गोल्ड स्मगलिंग केस में नए शख्स की एंट्री, जानें कौन है तरुण, जिसके साथ 26 बार दुबई गई रान्या राव
गोल्ड स्मगलिंग केस में नए शख्स की एंट्री, जानें कौन है तरुण, जिसके साथ 26 बार दुबई गई रान्या राव
ये कैसी अग्निपरीक्षा, नंगे पैर आग के अंगारों पर चले RCB के फैंस; वीडियो हिलाकर रख देगा
ये कैसी अग्निपरीक्षा, नंगे पैर आग के अंगारों पर चले RCB के फैंस; वीडियो हिलाकर रख देगा
Embed widget