एक्सप्लोरर

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश की राजनीति में क्या है स्वामी प्रसाद मौर्य होने का अर्थ? 5 साल से ख़ामोश अब करेंगे विस्फोट

देश की सियासत में राजनीति का सबसे बड़ा मौसम विज्ञानी राम विलास पासवान को ही समझा जाता है, जो हवा के रुख से ही ये भांप लिया करते थे कि अगली सरकार किसकी बनने वाली है. लिहाज़ा,पिछले चार दशकों में केंद्र में शायद ही कोई ऐसी सरकार बनी हो, जिसमें पासवान मंत्री न बने हों. हालांकि आज वे इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन यूपी की राजनीति में उनके नक्शे-कदम पर चलने वाला कोई नेता उभरकर सामने आया है, तो उसमें स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम अव्वल नंबर पर ही होगा. लेकिन सवाल उठता है कि अगर यूपी के पिछड़े वर्ग में मौर्य इतना बड़ा चेहरा नहीं हैं, तो फिर उन्हें मनाने और समाजवादी पार्टी में जाने से रोकने के लिए बीजेपी में इतनी खलबली भला क्यों मची हुई है?

सच तो ये है कि न तो स्वामी प्रसाद मौर्य राजनीति के नौसिखिए हैं और न ही बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व इससे अनजान हैं कि उनके चले जाने से पार्टी को कितनी सीटों पर नुकसान झेलना पड़ सकता है. पिछड़े वर्ग का 40 फीसदी से भी ज्यादा वोट पाने की खातिर ही तो उन्हें यूपी के पिछले चुनाव से पहले मायावती के हाथी से उतारने के लिए बीजेपी नेताओं ने अपनी पूरी ताकत लगा दी थी, जिसमें वे कामयाब भी हुए. लेकिन पांच साल तक सत्ता की मलाई का स्वाद चखने के बाद भी अगर उनकी भूख शांत नहीं हो पाई, तो उसकी एक बड़ी वजह ये भी है कि उन्हें कोई मलाईदार मंत्रालय नहीं मिल पाया या जानबूझकर नहीं दिया गया.

मौर्य ये तो पहले दिन से ही समझ चुके थे कि केशव प्रसाद मौर्य के डिप्टी सीएम बन जाने के बाद इस पार्टी में उनकी तरक्की का रास्ता लगभग बंद हो चुका है. लिहाज़ा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व पार्टी नेतृत्व से उनकी नाराजगी के सुर तो काफी पहले ही सुनाई देने लगे थे लेकिन उन्हें बीजेपी में ही बने रहने के लिए पार्टी के दिग्गज नेता जो मिन्नतें आज कर रहे हैं, उस पर साल भर पहले अगर गौर किया गया होता, तो शायद ऐसा नहीं होता. वैसे राजनीति सिर्फ सांप-सीढ़ी का खेल ही नहीं होती बल्कि वो शतरंज की ऐसी बिसात भी होती है, जहां एक अदना-सा प्यादा ही पूरी बाज़ी पलटने की ताकत रखता है लेकिन ये तय आपको करना होता है कि उसका इस्तेमाल किस सही वक़्त पर करना है. कहना ग़लत नहीं होगा कि बीजेपी की सियासी शतरंज के महारथी उस प्यादे की ताकत को समझने की ऐसी भूल कर बैठे कि अब मौर्य को मनाने की कवायद सिवाय अपना तमाशा बनाने से ज्यादा कुछ नहीं है.

जाहिर है कि मौर्य ने मंत्रीपद से इस्तीफा दिया है लेकिन पार्टी से नहीं. इसे सियासी भाषा में ब्लैकमेलिंग की राजनीति ही कहा जाता है कि बताइये, अगली सरकार बनने पर मुझे क्या महत्वपूर्ण मंत्रालय दोगे, तब तो मैं यहां रुकूँ, वरना दूसरा दरवाजा खुला पड़ा है. अब इस डैमेज कंट्रोल करने में जुटी बीजेपी नेताओं की टीम के आगे बड़ा धर्म संकट ये खड़ा हो गया है कि वे स्वामी प्रसाद मौर्य को आखिर कौन-सी ऐसी मुगली घुट्टी पिलाएं कि वे यहीं पर मस्त रहें. वे न तो उन्हें अगला डिप्टी सीएम बनाने का वादा कर सकते हैं क्योंकि उसके दावेदार पहले से ही केशव प्रसाद मौर्य हैं और न ही वे गृह जैसा अहम विभाग देने का वादा कर सकते हैं क्योंकि तब योगी अपना वीटो पावर इस्तेमाल करते हुए इसे नामंजूर कर देंगे.

एक जमाने में जनता दल से अपने सियासी सफर की शुरुआत करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने जब बीएसपी का दामन थामा था, तो मायावती को भी ये अहसास हो गया था कि वे गैर यादव ओबीसी में जनाधार रखने वाला एक बड़ा चेहरा है और 2007 में उन्हें सत्ता दिलाने में इस वर्ग के वोटरों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी. उसके बाद मायावती ने उनका कद इतना ऊंचा कर दिया था कि मीडिया से सिर्फ दो ही लोग बात करते थे, या तो खुद मायावती या फिर स्वामी प्रसाद मौर्य.

हालांकि स्वामी प्रसाद मौर्य की अवसरवादी राजनीति और सवर्ण समाज के बारे में उनकी सोच को लेकर आलोचना पहले भी होती रही है और अब भी होना लाजिमी है. लेकिन यूपी की राजनीति के जानकार कहते हैं कि इस सच को झुठलाया नहीं जा सकता कि वे आज भी गैर यादव ओबीसी समुदाय का बड़ा चेहरा माने जाते हैं. फिलहाल वह कुशीनगर की पडरौना विधानसभा सीट से विधायक हैं, लेकिन उनका प्रभाव रायबरेली, ऊंचाहार, शाहजहांपुर और बदायूं तक माना जाता है. हालांकि दावा तो ये भी किया जा रहा है कि मौर्य के सपा में जाने से बीजेपी को इन क्षेत्रों में आने वाली करीब सौ विधानसभा सीटों पर मुश्किलें झेलनी पड़ सकती हैं और उसका पूरा सियासी खेल बिगड़ सकता है. इसकी वजह ये बताई जा रही है कि 2017 के विधानसभा चुनाव और उसके बाद 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली इतनी बड़ी कामयाबी में में गैर यादव ओबीसी वोटरों का काफी ज्यादा योगदान था. हालांकि मौर्य की बेटी संघमित्रा बदायूं से सांसद हैं लेकिन उन्होंने अपने पिता के इस्तीफे को लेकर फिलहाल कोई बयान नहीं दिया है.

वैसे जानकार मानते हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्य का साथ अखिलेश यादव की साइकिल की रेस में तेजी ला सकता है. इसलिये कि सूबे में यादव और कुर्मी के बाद मौर्य ओबीसी समुदाय को तीसरी सबसे बड़ी जाति माना जाता है और स्वामी प्रसाद मौर्य इससे ही ताल्लुक रखते हैं. काछी, मौर्य, कुशवाहा, शाक्य और सैनी जैसे उपनाम का भी इसी समुदाय से नाता है.वैसे आबादी के लिहाज से देखें तो प्रदेश में इनकी संख्या तकरीबन आठ फीसदी है लेकिन वोट बैंक के आंकड़ों के हिसाब से नजर डाली जाए तो राज्य में सबसे बड़ा वोट बैंक पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को ही माना जाता है.एक अनुमान के मुताबिक करीब 52 फीसदी पिछड़े वोट बैंक में 43 फीसदी वोट बैंक गैर यादव समुदाय से ताल्लुक रखता है.इसे ही मौर्य अपनी ताकत मानकर चल रहे हैं और इस बार अखिलेश यादव की नज़र भी इसी पर है.

कहते हैं कि राजनीति में कोई दूध का धुला नही होता,वही कहावत मौर्य पर भी लागू होती है.यूपी में वर्षों से पत्रकारिता करते हुए राजनीति की नब्ज को बारीकी से समझने वाले वरिष्ठ पत्रकार दयानंद पांडेय ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बारे में जो टिप्पणी की है,उसे समझे बगैर यूपी में हो रही इस दलबदल की कहानी को समझना अधूरा ही होगा.

उनके मुताबिक "स्वामी प्रसाद मौर्य , ओमप्रकाश राजभर से बड़े उस्ताद हैं.पूरी मलाई काट कर अब योगी सरकार में खामियां बताने लगे ,तब जब कि बेटी को भाजपा सांसद बनवा चुके हैं.सचाई यह है कि मायावती की पीठ में छुरा मार कर भाजपा में एक भी दिन वह मन से नहीं रहे.कारण यह है कि उन की विचारधारा राम के विरोध की है.सवर्ण विरोध की है.भाजपा की विचारधारा उन्हें कभी रास नहीं आई. "मिले मुलायम , कांशीराम , हवा में उड़ गए जय श्री राम" जैसा नारा लगाने में स्वामी प्रसाद मौर्य आगे रहे हैं. "तिलक , तराजू और तलवार , इन को मारो जूते चार"  जैसे नारे को तन-मन से जीने के आज भी हामीदार हैं , स्वामी प्रसाद मौर्य. ऐसे विषयों पर बोलते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य शब्द नहीं, तेज़ाब उगलते रहे हैं.समझ नहीं आता कि अमित शाह और योगी ने जाने कौन सा केंचुआ , अपनी कंटिया में लगा कर , स्वामी प्रसाद मौर्य को अभी तक मछली बना कर भाजपा में फंसाए रखा. समग्र हिंदू की अवधारणा में उन्हें समायोजित कर के रखा.भाजपा यहीं गच्चा खा गई."

अब सवाल ये उठता है कि मौर्य के पार्टी छोड़ जाने से क्या सचमुच बीजेपी को इतना नुकसान होने का खतरा है और अगर नहीं,तो फिर उनकी मान-मुन्नवल करने की इतनी जरूरत ही भला क्यों?

नोट- उपरोक्त दिए गए विचार व आंकड़े लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. ये जरूरी नहीं कि एबीपी न्यूज ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

और देखें

ओपिनियन

Advertisement
Advertisement
Tue Apr 22, 10:44 pm
नई दिल्ली
23.1°
बारिश: 0 mm    ह्यूमिडिटी: 29%   हवा: WNW 6 km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

US Trade Deals: अमेरिका के साथ ट्रेड डील साइन करने वाले देशों को चीन ने दिखाई आंख, जवाबी कार्रवाई की दी धमकी
US के साथ ट्रेड डील साइन करने वाले देशों को चीन ने दिखाई आंख, जवाबी कार्रवाई की दी धमकी
'आम आदमी पार्टी नहीं लड़ेगी MCD मेयर का चुनाव', आतिशी का बड़ा ऐलान, BJP पर लगा दिया ये आरोप
'आम आदमी पार्टी नहीं लड़ेगी MCD मेयर का चुनाव', आतिशी का बड़ा ऐलान, BJP पर लगा दिया ये आरोप
कैसे वायरल हुई भगवान बुद्ध के दुर्लभ दांत की तस्वीर, किसने तोड़ा सुरक्षा घेरा? जांच में जुटी श्रीलंकाई पुलिस
कैसे वायरल हुई भगवान बुद्ध के दुर्लभ दांत की तस्वीर, किसने तोड़ा सुरक्षा घेरा? जांच में जुटी श्रीलंकाई पुलिस
IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोहित शर्मा ने लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी, आप भी देखिए
IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोहित शर्मा ने लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी, आप भी देखिए
ABP Premium

वीडियोज

Top News: 11 बजे की बड़ी खबर | Supreme Court | Murshidabad | Waqf act | Headlines | Nishikant DubeyJammu-Kashmir में आज भी बारिश को लेकर अलर्ट, स्कूल बंद | Weather todayTop News: 9 बजे की बड़ी खबरें | Nishikant Dubey | Murshidabad | Waqf act | Headlines | Breaking NewsRajasthan के हनुमानगढ़ी में बवाल, विधायक-DSP में नोकझोंक

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
US Trade Deals: अमेरिका के साथ ट्रेड डील साइन करने वाले देशों को चीन ने दिखाई आंख, जवाबी कार्रवाई की दी धमकी
US के साथ ट्रेड डील साइन करने वाले देशों को चीन ने दिखाई आंख, जवाबी कार्रवाई की दी धमकी
'आम आदमी पार्टी नहीं लड़ेगी MCD मेयर का चुनाव', आतिशी का बड़ा ऐलान, BJP पर लगा दिया ये आरोप
'आम आदमी पार्टी नहीं लड़ेगी MCD मेयर का चुनाव', आतिशी का बड़ा ऐलान, BJP पर लगा दिया ये आरोप
कैसे वायरल हुई भगवान बुद्ध के दुर्लभ दांत की तस्वीर, किसने तोड़ा सुरक्षा घेरा? जांच में जुटी श्रीलंकाई पुलिस
कैसे वायरल हुई भगवान बुद्ध के दुर्लभ दांत की तस्वीर, किसने तोड़ा सुरक्षा घेरा? जांच में जुटी श्रीलंकाई पुलिस
IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोहित शर्मा ने लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी, आप भी देखिए
IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोहित शर्मा ने लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी, आप भी देखिए
करीना कपूर की छोटी फैन ने किया 'आज के लड़के' गाने पर डांस, फैंस बोले- 'अरे ये तो छोटी सारा लग रही है'
करीना कपूर की छोटी फैन ने किया 'आज के लड़के' गाने पर डांस, फैंस बोले- 'अरे ये तो छोटी सारा लग रही है'
50 सर्टिफिकेट और 10 मेडल! फिर भी इंटर्नशिप के लिए दर दर भटक रही DU की ये स्टूडेंट
50 सर्टिफिकेट और 10 मेडल! फिर भी इंटर्नशिप के लिए दर दर भटक रही DU की ये स्टूडेंट
UP Board Result 2025 Live: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट जल्द होगा जारी, लाखों छात्रों को बेसब्री से इंतजार, जानें ताजा अपडेट
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट जल्द होगा जारी, लाखों छात्रों को बेसब्री से इंतजार, जानें ताजा अपडेट
Ayushman Bharat Yojana: दिल्ली में मिलेगा पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, आयुष्मान कार्ड बनने से पहले नोट कर लें ये नंबर
दिल्ली में मिलेगा पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, आयुष्मान कार्ड बनने से पहले नोट कर लें ये नंबर
Embed widget