एक्सप्लोरर

वाघेला गए, अब गुजरात में कांग्रेस का क्या होगा?

वाघेला ने नेता प्रतिपक्ष पद तो त्याग दिया है लेकिन विधायकी छोड़ने की मियाद उन्होंने राज्यसभा चुनाव होने यानी 8 अगस्त के बाद तय की है.

नई दिल्लीः जिसका डर था वही बात हो गई. गुजरात में कांग्रेस के ज़मीनी और कद्दावर नेता शंकर सिंह वाघेला ने अपना 77वां जन्मदिन मनाने के दौरान कांग्रेस को अलविदा कह दिया. साल के आखिर में होने जा रहे गुजरात विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र इसे कांग्रेस के लिए तगड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है. वाघेला ने नेता प्रतिपक्ष पद तो त्याग दिया है लेकिन विधायकी छोड़ने की मियाद उन्होंने राज्यसभा चुनाव होने यानी 8 अगस्त के बाद तय की है. कांग्रेस के लिए उनका यह स्टैंड परेशानी में डालने वाला है क्योंकि सोनिया गांधी के विश्वासपात्र और उनके राजनीतिक सचिव अहमद पटेल के गुजरात से राज्यसभा में पुनर्निर्वाचित होने के रास्ते में मुश्किलें आ सकती हैं. वाघेला पार्टी की तरफ से आगामी चुनाव में स्वयं को सीएम पद का उम्मीदवार न घोषित किए जाने और पार्टी छोड़ने पर मजबूर होने का बदला अहमद पटेल के रास्ते का रोड़ा बन कर ले सकते हैं. गुजरात के 57 में से लगभग दर्जन भर कांग्रेस विधायक उनके वफादार हैं. अगर उन्होंने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर दी तो कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी की साख में बट्टा लग सकता है. राज्यसभा में चौथी बार चुने जाने के लिए अहमद पटेल को 47 विधायकों के वोट चाहिए होंगे. यह आशंका निराधार नहीं है. बताया जा रहा है कि हाल ही में सम्पन्न राष्ट्रपति चुनाव में गुजरात के 57 में से 49 विधायकों के वोट ही विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मीरा कुमार को मिले. यानी 8 विधायकों ने एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के पक्ष में मतदान किया. पार्टी नेतृत्व को आशंका है कि यह वाघेला के इशारे पर हुआ. यही वजह है कि दिल्ली में उसी दिन मौजूद वाघेला को न तो सोनिया गांधी और न ही राहुल गांधी ने मिलने का समय दिया और ‘बापू’ (वाघेला को गुजरात में आदर से बापू कहा जाता है) राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (बापू) की समाधि पर मत्था टेककर बैरंग वापस हो गए. वाघेला के बारे विश्लेषकों का कहना है कि उनको कांग्रेस पार्टी में लेना ही बड़ी भूल थी. उन्होंने सीएम बनने की महत्वाकांक्षा के चलते ही अपने ही साथी केशुभाई पटेल से विद्रोह करके कांग्रेस का दामन थामा था. 1995 में भाजपा को जिताने में अहम योगदान देने वाले वाघेला की जगह जब दिग्गज पटेल नेता केशुभाई को गुजरात का मुख्यमंत्री बना दिया गया था तो वह अपमान वाघेला से सहन नहीं हुआ और पार्टी से बगावत करके 1996 में उन्होंने अपनी ‘राष्ट्रीय जनता पार्टी’ बनाकर सीएम की कुर्सी पर कब्ज़ा कर लिया था, जिसका आगे चलकर कांग्रेस में विलय हो गया. कभी आरएसएस स्वयंसेवक रहे वाघेला कांग्रेस की सरकार में केंद्रीय कपड़ा मंत्री भी रहे. लेकिन राज्य और केंद्र से कांग्रेस की सत्ता जाने के बाद से वाघेला खाली हाथ बैठे थे और इस विधानसभा चुनाव में सीएम का उम्मीदवार बनाए जाने के लिए पार्टी पर दबाव बना रहे थे. इसके लिए उन्होंने कई बार सार्वजनिक तौर पर अनुशासन की ‘लक्ष्मण रेखा’ भी लांघी. राहुल गांधी समेत अन्य अपने बड़े नेताओं को ट्विटर पर अनफॉलो तक कर दिया. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से वाघेला की मुलाकात भी पार्टी नेतृत्व को हजम नहीं हुई. हालांकि उनकी वरिष्ठता, क्षेत्रिय अस्मिता और उत्तरी गुजरात में उनकी लोकप्रियता देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने काफी हद तक अनदेखा भी किया लेकिन जब वाघेला शीर्ष नेतृत्व को पार्टी से बाहर निकालने की खुली चुनौती देने लगे तो पानी सर से ऊपर चला गया. हालांकि कांग्रेस पर ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि’ का तंज कसने वाले वाघेला का दावा यह है कि पार्टी ने उन्हें निकाला है जबकि कांग्रेस कह रही है कि यह वाघेला का स्वयं का निर्णय है. मामला चाहे जो भी हो, वाघेला के पार्टी छोड़ने का खामियाजा कांग्रेस को गुजरात में भुगतना पड़ेगा. गुजरात के प्रभारी अशोक गहलोत और प्रदेशाध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी वाघेला को सीएम पद का उम्मीदवार बनाने के पक्ष में नहीं थे क्योंकि इससे राज्य के अन्य कांग्रेसी दिग्गज खफा हो जाते. वैसे भी गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी पर चार प्रमुख गुटों की आपसी खींचतान हावी रहती थी. ये हैं- भरत सिंह सोलंकी गुट, शक्ति सिंह गोहिल गुट, अर्जुन मोधवाडिया गुट और शंकर सिंह वाघेला गुट. इसलिए अब भी नहीं कहा जा सकता कि वाघेला के अलग हो जाने से कांग्रेस की गुटबाज़ी ख़त्म हो जाएगी. ताज़ा हालात के मद्देनज़र कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात कांग्रेस के नेताओं के साथ आननफानन में बैठक बुलाई. इसमें अहमद पटेल, महासचिव प्रभारी अशोक गहलोत और सचिव प्रभारी राजीव सात्व मौजूद थे. माना जा रहा है कि इस बैठक में कांग्रेस की गुजरात में आगे की रणनीति पर बातचीत हुई. उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले दिनों भी राजनीतिक विश्लेषकों की एक टीम गुजरात भेजी थी. टीम का फीडबैक निराशाजनक रहा. कहा गया कि स्थापित कांग्रेसी भी अपनी सीट बचा ले जाएं तो बड़ी उपलब्धि होगी. यह हाल तब है जब लगभग 20 वर्षों से राज-काज चला रही भाजपा के खिलाफ सूबे में एंटीइनकंबैंसी, जातीय असंतोष बढ़ रहा है और सरकार विरोधी पाटीदार और दलित आंदोलन उग्र हैं. बीते सालों में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस ने ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा को करारी शिकस्त दी है. लेकिन इन हालात की फसल काटने की बजाए कांग्रेस को अपना कुनबा संभालने में ही एड़ी-चोटी का ज़ोर लगाना पड़ रहा है. पारम्परिक रूप से कांग्रेस गुजरात में ‘खाम’- क्षत्रिय, हरिजन, आदिवासी और मुस्लिम मतों- के भरोसे चुनाव जीतती रही है. गुजरात में लगभग 7 फीसदी दलित और 14 फीसदी आदिवासी मतदाता हैं. लेकिन भाजपा ने बड़ी हद तक आदिवासी और दलित मतदाताओं को अपने पाले में कर लिया है. और वाघेला तो यहां तक कह रहे हैं कि कांग्रेस लड़ने से पहले ही चुनाव हार चुकी है. वाघेला के कांग्रेस छोड़ने के बाद कांग्रेस की नई रणनीति क्या होगी, यह तो वक्त ही बताएगा. लेकिन इतना तय है कि अगर वाघेला ने अपनी ताकत दिखाने के लिए गुजरात में कोई तीसरा मोर्चा बना लिया तो कांग्रेस राज्य में सरकार बनाने का सुनहरी मौका फिर से खो देगी. लेखक से ट्विटर पर जुड़ने के लिए क्लिक करें- https://twitter.com/VijayshankarC और फेसबुक पर जुड़ने के लिए क्लिक करें- https://www.facebook.com/vijayshankar.chaturvedi नोट- उपरोक्त दिए गए विचार व आंकड़ें लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. ये जरूरी नहीं कि एबीपी न्यूज ग्रुप सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.
और देखें

ओपिनियन

Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

'हादसों की रोकथाम के लिए बने एक्सपर्ट कमेटी', नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
'हादसों की रोकथाम के लिए बने एक्सपर्ट कमेटी', नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
'यही लोग एक दिन लालू जी को भारत रत्न देंगे', तेजस्वी यादव ने कर्पूरी ठाकुर की दी मिसाल
'यही लोग एक दिन लालू जी को भारत रत्न देंगे', तेजस्वी यादव ने कर्पूरी ठाकुर की दी मिसाल
'तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण ट्रूडो-शहबाज के लिए पैगाम, भारत जो करेगा वो...', बोले पाक एक्सपर्ट
'तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण ट्रूडो-शहबाज के लिए पैगाम', बोले पाक एक्सपर्ट
तीसरे बर्थडे पर आया था अस्थमा अटैक, हमेशा से रहीं देसी गर्ल, प्रियंका चोपड़ा ने पुरानी तस्वीरों से सुनाए अनसुने किस्से
बचपन में कैसी दिखती थीं प्रियंका चोपड़ा? देखें ये 15 तस्वीरें
ABP Premium

वीडियोज

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा मांगने वाले लोग बड़े 'भोले' हैं, अगर PM नेहरू होते तो...Chhaava में क्या फेल हो गया AR Rahman का magic? Vicky Rashmika पर क्यों चल रहा MaahiDelhi CM Announcement: AAP प्रवक्ता ने पूछा बीजेपी के सीएम का नाम, तो बीजेपी ने किया पलटवार | ABP NewsDelhi CM Announcement:Mahakumbh से लेकर Delhi Railway Station stampede पर BJP पर खूब बरसे Manoj Kaka | ABP NEWS

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
'हादसों की रोकथाम के लिए बने एक्सपर्ट कमेटी', नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
'हादसों की रोकथाम के लिए बने एक्सपर्ट कमेटी', नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
'यही लोग एक दिन लालू जी को भारत रत्न देंगे', तेजस्वी यादव ने कर्पूरी ठाकुर की दी मिसाल
'यही लोग एक दिन लालू जी को भारत रत्न देंगे', तेजस्वी यादव ने कर्पूरी ठाकुर की दी मिसाल
'तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण ट्रूडो-शहबाज के लिए पैगाम, भारत जो करेगा वो...', बोले पाक एक्सपर्ट
'तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण ट्रूडो-शहबाज के लिए पैगाम', बोले पाक एक्सपर्ट
तीसरे बर्थडे पर आया था अस्थमा अटैक, हमेशा से रहीं देसी गर्ल, प्रियंका चोपड़ा ने पुरानी तस्वीरों से सुनाए अनसुने किस्से
बचपन में कैसी दिखती थीं प्रियंका चोपड़ा? देखें ये 15 तस्वीरें
Mahakumbh 2025: भगवा साड़ी और गले में रुद्राक्ष पहने महाकुंभ पहुंचीं रीवा अरोड़ा, संगम में डुबकी लगा दिए ऐसे पोज, देखें तस्वीरें
भगवा साड़ी पहन रीवा अरोड़ा ने लगाई संगम में डुबकी, देखें तस्वीरें
Ranji trophy 2024-25: न्यूज में रहना है जरूरी, जानें टीम इंडिया में वापसी की राह देख रहे खिलाड़ी ने क्यों कहा ऐसा
न्यूज में रहना है जरूरी, जानें टीम इंडिया में वापसी की राह देख रहे खिलाड़ी ने क्यों कहा ऐसा
Opinion: दिल्ली सीएम के एलान में हो रही देरी के पीछे छिपे हैं ये पांच बड़े फैक्टर
Opinion: दिल्ली सीएम के एलान में हो रही देरी के पीछे छिपे हैं ये पांच बड़े फैक्टर
हैक हुआ जर्मन राष्ट्रपति का X अकाउंट! बिहार सरकार की लगा दी प्रोफाइल फोटो, जानें पूरी जानकारी
हैक हुआ जर्मन राष्ट्रपति का X अकाउंट! बिहार सरकार की लगा दी प्रोफाइल फोटो, जानें पूरी जानकारी
Embed widget

We use cookies to improve your experience, analyze traffic, and personalize content. By clicking "Allow All Cookies", you agree to our use of cookies.