देश में लोकसभा का चुनाव हो रहा है, दो चरण के वोट डाले जा चुके है तीसरे चरण का वोट अब कुछ दिनों में डाला जाएगा . इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी को रायबरेली से इस बार टिकट दिया गया है. जबकि अमेठी से केएल शर्मा को टिकट मिला है. इससे पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच इसको लेकर उल्लास और उत्साह है. रायबरेली के उत्साह को राहुल गांधी ने समझा है और वहां से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इससे यूपी के चुनाव में सीधे तौर पर असर देखने को मिलेगा. यह कांग्रेस की परंपरागत सीट है और सोनिया गांधी वहां से चुनाव लड़ते रही है.


पूरे उत्तर प्रदेश में उत्साह


अमेठी और रायबरेली ही नहीं बल्कि पूरे उतर प्रदेश में राहुल गांधी के नामांकन से उत्साह देखने को मिल रहा  है. आज देश में कई मुद्दे हैं वो देश के लिए बड़े हैं. देश की जनता भी मोदी के झूठ को समझ चुकी है और उसको अब नकारने जा रही है. लगभग दस सालों में जनता से साथ धोखा किया गया है और जनता को छला गया है. गरीबों, दलितों, अल्पसंख्यकों और पिछड़ों के अरमानों पर पानी फेरा गया है. आज देश की जनता चाहती है कि इंडिया गठबंधन किसी तरह से देश में अपनी सरकार बनाए और देश को एक नये आयाम पर लेकर जाए.  युवा आज बेरोजगार है. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में पांच न्याय और 25 गारंटियों कांग्रेस जनता के सामने लाई है, देश भर में ये चर्चा का विषय बना हुआ है.  30 लाख सरकारी नौकरी देने की गारंटी कांग्रेस की सरकार लेकर आई है. प्रत्येक महिलाओं को खाता में साल में एक लाख रुपये का वादा कर रही है. ये कांग्रेस के मेनिफेस्टो में शामिल है.


जातीय जनगणना के बारे में राहुल गांधी ने साफ कर दिया है कि सरकार आएगी तो हर हाल में पूरे देश में जातीय जनगणना कराई जाएगी. दस साल में विभिन्न जातियों के गरीबों के साथ जो अन्याय हुआ है, चाहे वो नौकरी के क्षेत्र में हो या अन्याय या सभी क्षेत्रों में निजीकरण करके पिछड़ों और दलितों के साथ अन्याय किया जा रहा है. निजीकरण कर के गरीबों और पिछड़ों और दलितों को नौकरी के लिए रास्ते को हमेशा के लिए बंद कर दिया है. राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा या फिर कई मंचों से भी ये बताया है कि जो बेरोजगार है उनको उनका हक दिया जाएगा. कहीं न कहीं पिछड़ा और दलित आज कांग्रेस से जुड़ा है, उनके मन में कांग्रेस के मेनिफेस्टो को लेकर काफी खुशी है. लोग बड़े उम्मीद के साथ इंडिया गठबंधन की ओर देख रहे हैं और इंडिया गठबंधन सरकार बनाने जा रही है.


मोदी लहर में जीती थीं सोनिया गांधी


रायबरेली की सीट तो 1952 के बाद से ही ज्यादातर गांधी परिवार के पास रही है. लोगों में एक अलग तरह की चर्चा बनी हुई थी कि गांधी परिवार की ओर से कोई चुनाव लड़ेगा कि नहीं लेकिन अब ये संशय पूरी तरह से हट चुका है. अब राहुल गांधी रायबरेली की सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. अमेठी से किशोरी लाल शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले कुछ सालों में कई नेताओं ने कांग्रेस को छोड़ा, लेकिन के एल शर्मा कांग्रेस के साथ हर परिस्थितियों में डटे रहे. रायबरेली और अमेठी की जनता के साथ सुख-दूख में खड़े रहे. दोनों पारंपरिक सीटों से चुनाव लड़ने के बाद पूरे यूपी में एक नई उर्जा का संचार होगा. यूपी में एक नजीर पेश किया गया है कि जिस प्रकार राहुल गांधी जनता के विश्वास पर चुनावी मैदान में उतरे हैं तो जनता भी उनका समर्थन करेगी. 2014 और 2019 दोनों चुनावों में मोदी की लहर थी. उसके बावजूद भी कांग्रेस के टिकट से सोनिया गांधी दोनों बार चुनाव जीती थी. इस बार रायबरेली से चुनाव राहुल गांधी लड़ रहे हैं तो ऐसे में वहां की जनता करीब लाख वोट के ऊपर से उन्हें जिताएगी. अमेठी और रायबरेली की जनता ने जो सोचा था, इस बार वही हुआ है और इस बार दोनों सीटें कांग्रेस अच्छे तरीके से जीतेगी.


अमेठी भी जीतेगी कांग्रेस


इस बार अमेठी और रायबरेली के चुनाव में दूर-दूर तक मुकाबला देखने को नहीं मिल रहा है. दोनों सीटें गांधी परिवारों की पारंपरिक सीट रही है यहां की जनता गांधी परिवार को अपना सदस्य मानती है. रायबरेली और अमेठी की सीट के क्षेत्र में विकास की बात करें तो दोनों क्षेत्रों में गांधी परिवार ने विकास का काम किया है. कोविड के समय में या किसी अन्य समय में गांधी परिवार ने वहां की जनता को अपना समझकर काम किया है. उनके साथ हमेशा खड़ा रहा है. वहां की जनभावनाओं का सम्मान किया है. लोगों को लग रहा है कि किशोरी लाल शर्मा गांधी परिवार का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. किशोरी लाल शर्मा भी गांधी परिवार का ही हिस्सा हैं. इसलिए परिवार को ही लोगों ने चुना है. परिवार केवल एक व्यक्ति से नहीं, बल्कि समाज और पूरी पार्टी से बनता है. इस परिवार का अपना एक लगाव सबके साथ रहा है. लोग परंपरा की तरह इस परिवार के साथ जुड़े हुए है. .


भाजपा ने किया है भ्रष्टाचार 


प्रियंका गांधी की अपनी एक राजनैतिक स्थिति रही है. यूपी की प्रभारी रहकर भी उन्होंने काम किया है. लखीमपुर खीरी और हाथरस की घटना जैसे मामलों में वो सीतापुर की जेल में भी रही. किसानों के आंदोलन में भी वो सड़क पर संघर्ष करती रही थी. वह समर्पण और त्याग की राजनीति करती है. परिवार के दो सदस्य चुनाव मैदान में हैं, तो प्रियंका गांधी चुनाव मैदान में रहकर अपना फर्ज निभा रही हैं. प्रियंका गांधी यूपी ही नहीं बल्कि पूरे देश के शोषित और दलित के साथ-साथ महिलाओं के साथ खड़ी हैं. उनके साथ वो संघर्ष किया है. देश में जो इलेक्टोरल बांड का मामला सामने आया है उसमें देश में कोविड की वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ने 502 करोड़ रुपये का चंदा दिया है. 586 करोड़ रुपये दवाओं के कंपनियों ने इलेक्टोरल बांड खरीदकर चंदा दिया है. गाय हमारी माता है ये कहने वाली भाजपा ने गाय का मांस बेचने वाली कंपनी से 250 करोड़ रुपये चंदा लिया है. ये जो इलेक्टोरल बांड का मामला सामने आया है, देश की महिलाओं के साथ जो अन्याय हुआ है उसको पूरे देश की जनता ने देखा है. एचडी देव गौड़ा के पोते ने सैंकड़ों महिलाओं के साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाया, जिसके लिए प्रचार मोदी जी ने किया है. अब वो देश को छोड़कर भाग चुके हैं.


महिला खिलाड़ियों ने भाजपा के एक सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर उत्पीड़न का अरोप लगाया तो आज उनका टिकट काटकर उनके बेटे को उतारा है. उन्नांव और हाथरस की घटना भाजपा की सरकार में हुई. वो सरकार आज महिलाओं की सम्मान की बात करती है.  


देश पर बढ़ा कर्ज 


बेरोजगारी और महंगाई में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. देश में जब तक कांग्रेस की सरकार थी तो ये आरोप लगाते थे. आज रुपये कितना नीचे गिर चुका है तो ये चुप्पी साधे बैठे हैं. कांग्रेस के शासन में 55 लाख करोड़ रुपये कर्ज था अब वो भाजपा की सरकार में 255 लाख करोड़ रुपये कर्ज हो गया है. देश में जो भी एक व्यक्ति है उस पर करीब डेढ़ लाख रुपये से अधिक का कर्ज है. भाजपा की सरकार ने ऐसा हाल देश में कर दिया है. स्वास्थ्य, महंगाई, शिक्षा, बेरोजगारी को राहुल गांधी सामने ला रहे हैं. धर्म और जाति के नाम पर बांटने का काम भाजपा का नाकाम हो गया है. आज का किसान और मजदूर और युवा जागा है और देश में परिवर्तन चाहता है.   


[नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. यह जरूरी नहीं कि एबीपी न्यूज़ ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही ज़िम्मेदार है.]