एक्सप्लोरर
Advertisement
BLOG: क्यों जैंपा के जादू में फंसते गए विराट समेत कई भारतीय बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की हार में एडम जैंपा बड़ा ‘फैक्टर’ साबित हुए. जहां भारतीय स्पिनर्स को इस सीरीज में जबरदस्त नाकामी का सामना करना पड़ा वहीं एडम जैंपा ने शानदार प्रदर्शन किया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की हार में एडम जैंपा बड़ा ‘फैक्टर’ साबित हुए. जहां भारतीय स्पिनर्स को इस सीरीज में जबरदस्त नाकामी का सामना करना पड़ा वहीं एडम जैंपा ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने टी-20 और वनडे दोनों फॉर्मेट में कमाल की गेंदबाजी की. जिसपर भारतीय टीम के बड़े बल्लेबाज चकमा खा गए. टी-20 और वनडे में मिलाकर एडम जैंपा ने तीन बार विराट कोहली का विकेट लिया. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इस वक्त विराट कोहली का जो कद है उसमें ये बहुत बड़ी बात है कि कुल सात मैचों में 3 बार कोई उन्हें आउट कर दे. उसमें भी एक बार क्लीन बोल्ड कर दे. ये जैंपा की गेंदबाजी का ही कमाल है.
उन्होंने इस सीरीज के पांच मैचों में 11 विकेट लिए. एडम जैंपा का इकॉनमी रेट 5.68 का रहा. जो ये बताता है कि वो ना सिर्फ विकेट चटकाने में कामयाब रहे बल्कि उन्होंने किफायती गेंदबाजी भी की. इससे उलट भारतीय स्पिनर्स में यजुवेंद्र चहल ने 8 और कुलदीप यादव ने 6 की इकॉनमी रेट से रन दिए. जो ये भी बताता है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ ज्यादा बेहतर और सूझबूझ से बल्लेबाजी की. दिल्ली में खेले गए आखिरी वनडे में भी जैंपा ने 10 ओवर में 46 रन देकर 3 विकेट लिए. अपने एक ही ओवर में रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा को आउट करके उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत पर मोहर लगा दी.
बड़े बल्लेबाजों को आउट करने में कामयाबी
इस पूरी सीरीज में एडम जैंपा ने भारतीय टीम के अनुभवी टॉप और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. पहले मैच में उन्होंने विराट कोहली और अंबाती रायडू को आउट कर टीम इंडिया को मुश्किल में डाल दिया था लेकिन धोनी ने केदार जाधव के साथ मिलकर मैच बचा लिया. अगले मैच में इन्हीं दोनों बल्लेबाजों को जैंपा ने अपना शिकार बनाया. धोनी को तो पहली ही गेंद पर उन्होंने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. तीसरे मैच से कंगारुओं की जीत का सिलसिला शुरू हुआ.
जैंपा का कमाल याद कीजिए. उन्होंने एक बार फिर विराट कोहली को आउट किया. वो भी बोल्ड. विराट के साथ साथ जैंपा की गेंद पर बोल्ड होने वाले दूसरे बल्लेबाज थे धोनी. इसके अलावा तीसरा विकेट जैंपा ने केदार जाधव का लिया. यानि तीसरे मैच तक वो धोनी, विराट और केदार जाधव को दो-दो बार आउट कर चुके थे. चौथे मैच में उन्होंने केएल राहुल को पवेलियन की राह दिखाई. पांचवे और निर्णायक मैच में उन्होंने रोहित शर्मा, विजय शंकर और रवींद्र जडेजा को आउट कर बाजी पलट दी. यानि एडम जैंपा ने निचले क्रम के बल्लेबाजों को अपना शिकार नहीं बनाया. बल्कि सारे स्पेशलिस्ट बल्लेबाज उनका शिकार बने.
क्या खासियत है एडम जैंपा की
अपने एक्शन की वजह से एडम जैंपा कभी कभी शेन वॉर्न की याद दिलाते हैं. एडम जैंपा की खासियत है उनकी वो रणनीति जो हर मैच में वो कुछ ऐसी गेंद फेंकते हैं जो ‘अनप्लेयेबल’ किस्म की होती है. रवींद्र जडेजा को दिल्ली वनडे में उन्होंने जिस गेंद पर आउट किया वो करिश्माई गेंद थी. रवींद्र जडेजा जिन्हें 10 साल और डेढ़ सौ से ज्यादा वनडे मैचों का अनुभव है वो पढ़ नहीं पाए कि जैंपा की वो गेंद गुगली थी जो उनके बल्ले के सामने से उन्हें चकमा देते हुए निकल गई. जडेजा स्टंप हो गए.
इससे पहले रोहित शर्मा को भी जैंपा ने फंसा कर रखा हुआ था. रोहित का कैच दो-दो बार छूटा वरना जैंपा उन्हें पहले ही पवेलियन का रास्ता दिखा चुके होते. बाद में एक अजीबोगरीब शॉट खेलने की कोशिश में रोहित शर्मा उन्हीं का शिकार हो गए. विराट कोहली को भी जैंपा ने जिस तरह परेशान किया है वो उनके लिए चिंता की बात है. स्पिनर्स के खिलाफ विराट कोहली की असहजता पहले भी दिखी है. ये सीरीज तो हाथ से निकल गई लेकिन आने वाले वक्त के लिए विराट कोहली को अपनी इस दिक्कत को दूर करना होगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, Blog और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
जम्मू और कश्मीर
बॉलीवुड
यूटिलिटी
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion