एयरपोर्ट पर रोमांटिक अंदाज में दिखे सोनम और आनंद, देखें तस्वीरें
सोनम कपूर और आनंद आहूजा मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए. इस दौरान सोनम सादे लिबास में नजर आईं, वहीं आनंद आहूजा ट्राउजर, स्पोर्ट शू और जींस की खास जैकेट में नजर आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआनंद आहूजा दिल्ली के रहने वाले हैं और एक बड़े बिजनेसमैन हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आनंद आहूजा दिल्ली के रहने वाले हैं और एक बड़े बिजनेसमैन हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
8 मई को ही शादी का रिसेप्शन भी रखा गया था. रिसेप्शन में भी बॉलीवुड के सितारों का तांता लगा रहा था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि सोनम और आनंद की शादी पिछले महीने 8 मई को हुई थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अपने लिए रखी गई पार्टी में सोनम काफी बोल्ड गाउन में पहुंची थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सोनम और आनंद के लिए रखी गई इस पार्टी में बॉलीवुड जगत से की सितारे पहुंचे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
एयरपोर्ट पर दोनों लोग हाथों में हाथ डाले नजर आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान सोनम कपूर और आनंद काफी खुश नजर आए. एयरपोर्ट पर आनंद गाड़ी से सामान भी निकालते नजर आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि हाल ही में नताशा पूनावाला ने सोनम कपूर की शादी होने पर एक खास पार्टी रखी थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -