हर साल की तरह इस साल भी राजनेता बाबा सिद्दीकी ने मुंबई में बॉलीवुड हस्तियों के लिए एक ग्रैंड इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अभिनेत्री कैटरीना कैफ. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इफ्तार पार्टी में कैटरीना कैफ ग्रे रंग की खूबसूरत सी ड्रेस में पहुंची थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इफ्तार पार्टी में सलमान की पूर्व गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ भी नज़र आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अभिनेत्री कैटरीना कैफ. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें कि इस इफ्तार पार्टी में सलमान खान भी शामिल हुए थे लेकिन वो इसमें अकेले ही पहुंचे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
कई मौकों पर देखा गया है कि यूलिया सलमान के साथ पार्टियों में शामिल हुईं. लेकिन इस बार वो अकेले ही पहुंची थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि ऐसे मौके बेहद कम आते हैं जब यूलिया और कैटरीना कहीं एक साथ मौजूद हों. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
वहीं, यूलिया भी इस इफ्तार पार्टी में गोल्डन कलर की बेहद खूबसूरत ड्रेस में दिखाई दीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
साथ ही इस इफ्तार पार्टी में सलमान खान की गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी शामिल हुईं. हालांकि सलमान से अपने रिश्ते को लेकर यूलिया ने कभी कुछ खुलकर नहीं कहा है और न ही सलमान ने इस रिश्ते पर कुछ बोला है. लेकिन दोनों ने कभी इंकार भी नहीं किया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस बार इस पार्टी में सलमान खान के परिवार के साथ साथ उनसे जुड़े लोगों का भी तांता लगा रहा. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
जब रेखा संग अमिताभ बच्चन के अफेयर रूमर्स पर जया बच्चन के पिता ने किया था रिएक्ट, दामाद के लिए कही थी चौंकाने वाली बात
इस सुपरस्टार के करियर को 22 साल तक लगा रहा ग्रहण, फिर 66 की उम्र में दे डाली ब्लॉकबस्टर, नेटवर्थ जान हैरान रह जाएंगे
'सनम तेरी कसम' के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस Mawra Hocane ने साइन की थी तीन भारतीय फिल्में, इस वजह से नहीं हुईं कभी रिलीज
ऋतिक ने लगाया अमीषा पटेल को गले, इन सितारों ने भी लगाए महफिल में चार चांद
साड़ी छोड़ न्यू अवतार में दिखीं रेखा, शेड्स लगाकर फैंस को किया इंप्रेस, लुक देखकर दीवाने हुए लोग
Jamui News: बिहार के जमुई में दो पक्षों में तनाव, ईंट-पत्थर चले, उप मुख्य पार्षद समेत कई लोग घायल
US Deportation Row: सिख युवकों को बिना पगड़ी किया डिपोर्ट तो भड़की SGPC, अमेरिका को दे डाली वॉर्निंग
DC W vs RCB W: दिल्ली-बैंगलोर के बीच WPL 2025 का चौथा मुकाबला, प्लेइंग 11 में इन्हें मिल सकती है जगह
प्रतीक बब्बर ने न्यूली वेड वाइफ के लिए गाया गाना, पति की बाहों में डांस करती दिखीं प्रिया