2016 Year Ender : साल की 10 ऐसी फिल्में जिनपर सेंसर बोर्ड ने दिल खोल कर चलाई कैंची!
साल 2016 में कई ऐसी फिल्में रहीं जिनपर सेंसर बोर्ड ने दिल खोल के अपनी कैंची चलाई. सबसे ज्यादा विवादों में रही कुछ चुनिंदा फिल्मों के बारे में हम आपको बताते हैं. इस साल अनुराग कश्यप की फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ सेंसरशिप के विवाद में फंस गई. केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने इस फिल्म से 89 दृश्य हटाने की मांग की थी. फिल्म के निर्माताओं ने आखिरकार ‘बंबई हाईकोर्ट’ का दरवाजा खटखटाया. अदालत ने महज एक दृश्य हटाने और डिस्क्लेमर के निर्देश के साथ इसकी रिलीज को मंजूरी दे दी
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘बार बार देखो’ के ब्रा वाले सीन और सवीता भाभी वाले सीन पर भी कैंची चलाई गई थी.
ऐश्वर्या राय बच्चन, रनबीर सिंह और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ पाकिस्तानी कलाकारों के विवाद के अलावा सेंसर के चक्कर में भी फंसी थी. खबरों की माने तो फिल्म के एक किस सीन को 50 प्रतिशत तक छोटा कर दिया गया था.
राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘वीरप्पन’ इस साल विवादों में रही. सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म के कुछ सीन्स पर कैंची चलाई थी जिसके बाद ये रिलीज हो सकी.
रनवीर सिंह की फिल्म बेफिक्रे पर भी सेंसर की कैंची चली. इस फिल्म में से एक ‘गे किस’ के सीन को हटाया गया.
इस साल की सबसे बोल्ड फिल्मों में से एक ‘मस्तीजादे’ ने सबसे ज्यादा सेंसरशिप झेला. फिल्म में एडल्ट कंटेंट होने की वजह से सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म पर 381 कट्स लगाए थे. जिसमें से 349 सीन्स को काटने की सिफारिश तो केवल सेंसर बोर्ड की ओर से ही की गई थी. फिल्म A सर्टिफिकेट के साथ रिलीज की गई थी.
फिल्म ‘लव के फंडे’ में बोल्ड सीन और डायलॉग्स होने की वजह से सेंसर बोर्ड ने इसे ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया. फिल्म में शालीन भनोट, रिशंक तिवारी, सूफी गुलाटी, रितिका गुलाटी, हर्षवर्धन जोशी, समीक्षा भटनागर, राहुल सूरी और पूजा बनर्जी जैसे कलाकार नजर आए. यह फिल्म 22 जुलाई को रिलीज हुई थी.
लव गेम्स को लेकर भी विवाद हुआ था. सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को A सर्टिफिकेट के साथ रिलीज होने की अनुमति दी थी.
एडल्ट कॉमेडी फिल्म 'क्या कूल है हम 3’ के बोल्ड सीन्स पर भी सेसंर बोर्ड ने कड़ी आपत्ती जताई. बोर्ड ने इस फिल्म पर 139 कट्स लगाए जिसके बाद इस फिल्म को A सर्टीफिकेट के साथ रिलीज होने की इजाजत दी थी.
सेंसर बोर्ड ने मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म ‘अलीगढ़’ के ट्रेलर को A सर्टीफिकेट के साथ रिलीज होने की अनुमति दी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -