National Awards: सोनम की तस्वीरें क्लिक करते दिखे पापा अनिल कपूर, ट्विंकल-आरव के साथ पहुंचे अक्षय
मोहन आगसे की मराठी फिल्म कासाव को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए सम्मानित किया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App(AP Photo)
(AP Photo)
(AP Photo)
जिस वक्त सोनम कपूर को अवॉर्ड से नवाजा जा रहा था उस वक्त एक आम पापा की तरह अनिल कपूर उनकी तस्वीरें क्लिक करने में व्यस्त थे. ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. वहीं सोनम के ब्वॉयफ्रेंड तालियां बजा रहे थे.
(AP Photo)
(AP Photo)
सोनम कपूर इस ट्रेडिशनल अवतार में बहुत ही खूबसूरत नज़र आ रही थीं.
'कुंजू दिवम' फिल्म में अभिनय के लिए आदिश प्रवीन को बेस्ट चाइल्ड एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया.
अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल और बेटे आरव के साथ समारोह का हिस्सा बनकर काफी खुश थे. अक्षय ने परिवार के साथ अपनी फोटो सहित ट्वीट किया, मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण दिन, मेरे लिए दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण लोगों, यानी मेरे परिवार के साथ। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार. An important day in my life with the most important people in the world to me, my family #NationalFilmAwards pic.twitter.com/nM2RdhnunG— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 3, 2017
बुधवार को राजधानी दिल्ली में अभिनेता अक्षय कुमार और सोनम कपूर को नेशलन अवॉर्ड दिया गया. इस समारोह में ये दोनों एक्टर्स अपने परिवार के साथ शामिल हुए. आगे देखिए इस समारोह की कुछ तस्वीरें
(Social Media)
सोनम कपूर को फिल्म नीरजा में शानदार अभिनय के लिए अवॉर्ड दिया गया उन्हें इस फिल्म के लिए स्पेशल मेंशन मिला है.
वहीं सोनम कपूर के साथ उनके पापा अनिल कपूर, उनकी मां और ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा पहुंचे थे.
दक्षिण की छह फिल्म इंडस्ट्री तमिल, तेलगू, मलयालम, कन्नड़, टुलु और कोंकणी को कुल 18 राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं.
(AP Photo)
(AP Photo)
(AP Photo)
आगे इस अवॉर्ड्स शो की कुछ कैंडिड तस्वीरें देखिए जिसे आप बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहेंगे.
इस अवॉर्ड समारोह में डायरेक्टर मधुर भंडारकर भी पहुंचे थे. भंडारकर के साथ अक्षय ने पोज दिया.
मलयालम अभिनेत्री सुरभी सी.एम को फिल्म मिन्नामिनुनंगु के लिए साल की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला.
सोनम कपूर के साथ सुरभि ज्योति सेल्फी लेती नज़र आईँ. इन दोनों अभिनेत्रियों को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से नवाजा गया.
अवॉर्ड लेने के बाद के. विश्वनाथ से अक्षय कुमार ने मुलाकात की.
के. विश्वनाथ से मुलाकात करती सोनम कपू
निर्देशक एवं अभिनेता के. विश्वनाथ को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया.
मराठी फिल्म दशकारियां में अभिनय के लिए मनोज जोशी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया.
फिल्म 'दंगल' में अभिनय करने वाली कश्मीर की जायरा वसीम को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है.
अक्षय कुमार को फिल्म ‘रुस्तम’ के लिए बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया.
अक्षय कुमार का यह पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -