66वां नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स: अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना सहित इन कलाकारों को मिला अवॉर्ड, देखें तस्वीरों में
आयुष्मान ने इस पुरस्कार को अभिनेता विक्की कौशल के साथ साझा किया. विक्की को उनकी फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए यह पुरस्कार दिया गया. इसी फिल्म ('उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक') के लिए फिल्मकार आदित्य धर को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और शाश्वत सचदेव को सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन (बैकग्राउंड म्यूजिक) का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआयुष्मान ने इस समारोह से एक छोटे से वीडियो क्लिप को इंस्टाग्राम पर साझा किया है जिसमें उन्हें उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू के हाथों पुरस्कार ग्रहण करते देखा जा सकता है. इस वीडियो के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, हैशटैगअंधाधुनलव. आयुष्मान ने इस मौके पर सफेद कुर्ता और चूड़ीदार के साथ एक ब्लैक ओवरकोट पहन रखा था.
66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता, उन्हें तेलुगु फिल्म ‘महानती’ में गुजरे जमाने की सुपरस्टार सावित्री का किरदार निभाने के लिए अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
राष्ट्रीय पुरस्कार की लिस्ट में अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन को बेस्ट सोशल फिल्म के लिए चुना गया है. इस दौरान अवॉर्ड हालिस करने के लिए अक्षय कुमार भी पहुंचे थे.
बॉलीवुड सितारों को सोमवार देश की राजधानी में 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में भारतीय सिनेमा में उनकी उत्कृष्टता और अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया. अभिनेता आयुष्मान खुराना को उनकी फिल्म 'अंधाधुन' के लिए पहली बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -