बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर 'गोलमाल अगेन' ने तोड़े हैं ये 8 बड़े रिकॉर्ड्स
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी गोलमाल सीरीज की चौथी फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 18 दिन से ज्यादा हो चुके है और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब भी कमाई कर रही है. ये फिल्म जल्द ही 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है. आज हम आपको यहां बता रहे हैं उन 8 रिकॉर्ड्स के बारे में जो इस फिल्म ने कमाई के मामले में तोड़ दिए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचौथा रिकॉर्ड- गोलमाल फ्रेंचाइजी की सबसे सक्सेजफुल फिल्म बनने का रिकॉर्ड भी इसने अपने नाम कर लिया है. इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 'गोलमाल' की पूरी लाइफटाइम कमाई करीब 30 करोड़ थी और 'गोलमाल अगेन' ने पहले दिन ही उतनी कमाई कर ली. 'गोलमाल 3' की लाइफटाइम कमाई 106.64 करोड़ थी और ये फिल्म अब तक 194.77 करोड़ कमा चुकी है और जल्द ही 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है.
तीसरा रिकॉर्ड- अपने ओपेनिंग वीकेंड में इंटरनेशनल मार्केट में ये फिल्म अजय देवगन की सभी फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने इंटरनेशनल मार्केट में $ 3.17 मिलियन की कमाई की. इससे पहले ये रिकॉर्ड अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' के पास था जिसने $ 2.40 मिलियन की कमाई की थी.
7वां रिकॉर्ड- बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के दिन किसी फिल्म से क्लैश के बावजूद भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. ये फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' के साथ रिलीज हुई थी. सीक्रेट सुपरस्टार अब तक करीब 60 करोड़ के आसपास कमा चुकी है. इससे पहले क्लैश रिलीज में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड 'बाजीराव मस्तानी' के पास था. 2015 में शाहरुख खान की 'दिलवाले' और 'बाजीराव मस्तानी' के बीच जबरदस्त टक्कर हुई थी जिसमें 'बाजीराव मस्तानी' ने 'दिलवाले' को धूल चटाते हुए 188 करोड़ का कारोबार किया था. अब 'गोलमाल अगेन' ने 'बाजीराव मस्तानी' के उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
6ठां रिकॉर्ड- 2017 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो वर्ल्डवाइड भी सबसे ज्यादा कमाई इसी फिल्म ने की है. इससे पहले शाहरूख खान की 'रईस' ने कुल 281 करोड़ की कमाई की थी और 'गोलमाल अगेन' अब तक वर्ल्डलाइड करीब 287 करोड़ कमा चुकी है.
पांचवा रिकॉर्ड- ये फिल्म 2017 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड वरूण धवन की फिल्म 'जुड़वा 2' के पास था जिसकी कुल लाइफ टाइम कमाई 138.47 करोड़ थी. ये आंकड़ा रिलीज के कुछ दिनों में ही 'गोलमाल अगेन' ने पार कर लिया था.
ये फिल्म अब भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल हो रही है और अब उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही ये फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी.
8वां रिकॉर्ड- ये हॉरर कॉमेडी अजय देवगन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड अजय की फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' के पास था जिसने बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ की कमाई की थी.
दूसरा रिकॉर्ड- इस फिल्म ने 2017 में सबसे जल्दी 100 करोड़ की कमाई करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. ये फिल्म सिर्फ चार दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई. इस मामले में भी इस फिल्म ने 'ट्यूबलाइट' और 'रईस' का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्हें इस क्लब में शामिल होने में करीब 6 दिन लग गए थे.
पहला रिकॉर्ड- 'गोलमाल अगेन' ने पहले दिन ही एक रिकॉर्ड बना डाला और 2017 में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. इस फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म ने सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' के पहले दिन का रिकॉर्ड तोड़ा था. 'ट्यूबलाइट' ने पहले दिन 21.15 करोड़ की कमाई की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -