In Pics: आमिर खान के फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे, जश्न में परिवार सहित शामिल हुईं एक्स वाइफ रीना दत्ता
इस दौरान आमिर खान के बेटे जुनैद और भाई फैजल खान भी काफी खुश नजर आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दौरान आमिर खान और किरण राव ने काफी मस्ती की. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अपनी तस्वीर के साथ पोज देते आमिर. इस तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं कि आमिर खान तीस सालों में कितने बदल गए हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इवेंट के बाद अपना रीव्यू और ऑटोग्राफ देते आमिर खान. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आमिर खान के स्टैच्यू के साथ पोज देतीं पत्नी किरण राव. बता दें कि आमिर की ये तस्वीर 'कयामत से कयामत तक' की ही है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
फैंस को ऑटोग्राफ देते आमिर खान. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
हाल ही में किरण राव आमिर खान के साथ सलोनम कपूर की वेडिंग रिसेप्शन में नजर आईं थीं. इसके साथ ही श्वेता बच्चन के घर देर. रात चली पार्टी में किरण ने शिरकत की थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
गिटार के संग किरण के साथ मस्ती करते आमिर खान. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
किरण स्कर्ट टॉप में और हाई हील्स में काफी खूबसूरत नजर आ रही थी. वहीं आमिर खान की बात करें तो ये लुक उनकी आने वाली 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के लिए है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस तस्वीर में आप आमिर खान को पत्नी किरण राव के साथ देख सकते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इतना ही नहीं आमिर खान ने पत्नी किरण रान के साथ रीना दत्ता का जन्मदिन काफी अच्छे से मनाया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
रीना दत्ता अक्सर ही आमिर खान के परिवार के साथ नजर आती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आमिर खान के इस बड़े दिन को खास बनाने के लिए उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता भी शामिल हुई. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ऐसे में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें फिल्म की टीम और परिवार के कई लोगों मे शिरकत की. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें आमिर खान ने फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में अभिनेत्री जूही चावला के साथ डेब्यू किया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की डेब्यू फिल्म 'कयामत से कयामत तक' को रिलीज हुए 30 साल हो गए हैं. इसके साथ ही आमिर ने भी फिल्म इंडस्ट्री में तीन दशक का लंबा समय बीता दिया है. ऐसे में आमिर ने टीम, परिवार और दोस्तों के साथ जश्न मनाया. आगे की स्लाइड्स में देखिए इस इवेंट की खूबसूरत तस्वीरें. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -