BOLD तस्वीरें पोस्ट कर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं एक्ट्रेस पूजा बैनर्जी, देखें
इसके बाद पूजा ने 'झलक दिखला जा' में नच का जलवा भी दिखाया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीवी के अलावा पूजा फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं. पूजा ने 2013 में 'राजधानी एक्स्प्रेस' से हिंदी में बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था. इसके बाद ये अभिनेत्री 2016 में 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' में नजर आईँ.
पूजा को स्टार प्लस के धारावाहिक 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना' से पॉपुलर हुई थीं. ये सीरियल 2008-2010 तक टीवी पर प्रसारित हुआ था. इसके अलावा 2013-2014 में पूजा लाइफ ओके पर 'देवों के देव: महादेव' में पार्वती की भूमिका में नज़र आईँ.
इसके अलावा पूजा 'बिग बॉस' बांग्ला रिएलिटी शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं.
टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस पूजा बैनर्जी इन दिनों अपनी हॉट तस्वीरों की वजह से चर्चा में हैं.
पूजा कॉमेडी शो 'कॉमेडी लाइव', 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' और 'कॉमेडी क्लासेज' में भी नज़र आ चुकी है.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो पूजा ने 'दिल से दिल तक' के फेम कुणाल वर्मा उर्फ अमन को काफी समय तक डेट करने के बाद उनसे पिछले साल सगाई कर ली है.
पूजा बंगाली में सात से ज्यादा फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं. करीब चार फिल्में इन दिनों पूजा की झोली में हैं. इसके अलावा पूजा तमिल फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं.
बता दें कि पूजा इन दिनों कलर्स के धारावाहिक देव में नज़र आती हैं.
ये तस्वीरें पूजा ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं.
पूजा अपने काम से ब्रेक लेकर इन दिनों छुट्टियां मना रही हैं और इस दौरान ये तस्वीरें उन्होंने पोस्ट की हैं.
पूजा के ये बिकिनी अवतार फैंस को खूब भा रहा है.
2008 में इन दोनों की मुलाकात 'तुझ संग प्रीत लगाई' के सेट पर 2008 में हुई थी.
टीवी पर सीधे-सादे अवतार में दिखने वाली पूजा का ये बोल्ड अवतार देखकर फैंस भी हैरान हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -