BOX OFFICE: ओपेनिंग वीकेंड में 'ऐ दिल है मुश्किल' ने की है शानदार कमाई
मार्केट एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक इस फिल्म ने पहले दिन 13.30 करोड़, दूसरे दिन 13.10 करोड़ और तीसरे दिन 9.20 करोड़ की कमाई करते हुए तीन दिनों में 35.60 करोड़ कमा चुकी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म में अभिनेत्री एश्वर्या राय के साथ रणबीर कपूर की हॉट केमेस्ट्री दिखाई गई है.
आपको बता दें कि इस फिल्म के साथ ही अजय देवगन की ‘शिवाय’ भी रिलीज हुई है. शिवाय ने दो दिनों में 20 करोड़ की कमाई की है. शिवाय के तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का अभी इंतजार है.
करण जौहर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणबीर कपूर, एश्वर्या राय, अनुष्का शर्मा और फवाद खान हैं.
काफी समय से विवादों में फंसी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा लिया है. इस फिल्म को समीक्षकों ने अच्छी रेटिंग दी है. इस फिल्म ने ओपेनिंग वीकेंड में शानदार कमाई की है.
बता दें कि पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की वजह से ऐ दिल ही मुश्किल का काफी विरोध हुआ था और सिनेमा ऑनर्स एक्जिबिटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कहा था कि सिंगल स्क्रीन में ये फिल्म रिलीज नहीं करेंगे. हालांकि मल्टीप्लेक्स के साथ ही ये फिल्म का सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में भी रिलीज हुई है. इस फिल्म का एक दो जगह विरोध तो अब भी हो रहा है लेकिन रिलीज पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है.
मार्केट विशेषज्ञों के मुताबिक शिवाय ओपेनिंग वीकेंड की कमाई के साथ 25 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -