मम्मी ऐश्वर्या और आराध्या ने पहनी सेम ड्रेस, इस वजह से टी शर्ट पर लिखवा लिए अपने नाम
(तस्वीर: मानव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफैंस को ऐश्वर्या की फिल्म का काफी इंतजार है, आखिरी बार वो रनबीर कपूर और अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में नजर आई थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
एयरपोर्ट हो, सड़क हो या कोई भी स्टार पार्टी ऐश्वर्या और आराध्या हमेशा एक दूसरे का हाश पकड़े कैमरे में कैद की जाती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ऐश्वर्या और आराध्या की तस्वीरों में जो बात हमेशा देखी जा सकती हैं वो है कभी भी ये मां बेटी एक दूसरे का हाथ नहीं छोड़तीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ऐश्वर्या और आराध्या के साथ इस बार अभिषेक बच्चन नजर नहीं आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ये पहली बार नहीं है जब ऐश्वर्या और आराध्या एक जैसी ड्रेस में नजर आई हैं. इससे पहले भी कई बार मां बेटी की ये जोड़ी एक जैसी ड्रेस में नजर आ चुकी हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
दिसंबर में अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल फंक्शन हुआ था. आराध्या इसी स्कूल की स्टूडेंट हैं. एनुअल फंक्शन में आराध्या ने बेहद खूबसूरत डांस परफॉर्मेंस दिया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस फिल्म के लिए ऐश्वर्या ने पूरे 10 करोड़ की मोटी फीस की मांग की है और इसके लिए प्रोड्यूसर मान भी गए हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इसके साथ ही बताया जा रहा है कि नरगिस की सुपरहिट फिल्म 'रात और दिन' का बॉलीवुड में रीमेक बनाने की तैयारियां चल रही हैं जिसमें ऐश्वर्या राय को लीड रोल ऑफर किया गया है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
फिल्मों की बात करें तो जल्द ही ऐश्वर्या अनिल कपूर और राजकुमार राव के साथ ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म 'फन्ने खां' में नजर आने वाली हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इसके साथ ही ऐश्वर्या भी काफी लाइट मूड में नजर आईं वो भी बेटी के साथ काफी खुश थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आराध्या की मस्ती एयरपोर्ट पर चालू थी. वो मम्मी का हाथ पकड़ कर खूब इठला रही थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इसमें अंतर करने के लिए दोनों की शर्ट पर इनके नाम लिखे हुए थे. ऐश्वर्या की टी शर्ट पर अंग्रेजी में ऐश्वर्या और आराध्या की टी शर्ट पर अंग्रेजी में आराध्या लिखा हुआ था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ऐश्वर्या और आराध्या दोनों ने एक जैसी ब्लू कलर की टी शर्ट पहनी हुई थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ऐश्वर्या राय बच्चन हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या के साथ स्पॉट हुईं, जहां हमेशा की तरह दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ था लेकिन इस बार जिस चीज ने मां बेटी की इस जोड़ी की ओर ध्यान खींचा वो थे Like Mother Like Daughter ड्रेस. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -