मेकअप आर्टिस्ट की प्रेयर मीट में पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन, सामने आईं ये तस्वीरें
फिल्म 'गुरू' में ऐश्वर्या राय अभिषेक बच्चन के साथ नज़र आईं थीं (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगौरतलब है कि ऐश्वर्या राय बच्चन इससे पहले फिल्म 'गुरू' में मणि रत्नम के साथ काम कर चुकी हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
उनकी अगली फिल्म 'पोन्नियीन सेलवन' का एलान हो चुका है. साउथ की इस फिल्म का निर्देशन मणि रत्नम करेंगे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ऐश्वर्या की फिल्म 'फन्ने खां' हालांकि बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल दिखा पाने में असफल रही थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ऐश्वर्या राय बच्चन के फिल्मों की बात करें तो वो आखिरी बार साल 2018 में आई फिल्म 'फन्ने खां' में नज़र आई थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें कि सुभाष काफी दिनों से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझल रहे थे. उन्होंने 6 दिसंबर को अतिंम सांस ली. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सुभाष वगल इन तमाम अभिनेत्रियों के साथ जुड़े रहे और इनको बड़े करीब से जानते थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि जब सुभाष वगल का निधन हुआ था, तब भी कैटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित और अनुष्का शर्मा समेत कई अभिनेत्रियों ने दुख व्यक्त किया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन काले रंगल के शॉर्ट कुर्ती और नीले रंग की जींस में बेहद सिंपल अदाज़ में नज़र आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन आज मुंबई में मेकअप आर्टिस्ट सुभाष वगल की प्रेयर और पूजा में शामिल हुईं. शुभाष बॉलीवुड के जाने माने मेकअप आर्टिस्ट थे, जिनका निधन इसी महीने 6 दिसंबर को हुआ था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -